
एसडीओपी ने पुराना थाना स्थल का किया निरीक्षण नागरिकों से किया जन संवाद
पिपलौदा। नवागत एसडीओपी संदीप कुमार मालवीय ने क्षेत्र के ग्राम बडायला माताजी, हतनारा, सुखेड़ा व पिपलौदा का भ्रमण कर नागरिकों से जनसंवाद किया। इस दौरान उन्होंने सायबर जागरूकता के साथ आगामी त्योहारो को लेकर आमजन से चर्चा की। नगर के झंडा चोक पहुचने पर भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा ने स्वागत किया। वार्ड 04 के पूर्व पार्षद प्रफुल जैन ने पुराना थाना भवन की जगह पर चौकी बनाए जाने का सुझाव दिया जिस पर एसडीओपी ने स्थल निरीक्षण कर वरिस्ठ अधिकारी से चर्चा कर उक्त स्थान का उपयोग करने की बात कही। भाजपा नगर अध्यक्ष मोगरा व पार्षद प्रतिनिधि नारायण धनगर ने नगर सुरक्षा समिति का नवीनीकरण कराने को कहा। भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी प्रकाश गड़रिया, चौकी प्रभारी पंकज राजपूत, बिट प्रभारी इंद्रपाल सिंह राठौर, आरक्षक अनिल पाटीदार, इमरान खान सहित पुलिस कर्मी साथ थे।
पुलिस थाना परिसर मै पत्रकार संघ द्वारा एसडीओपी का स्वागत किया। इस अवसर पर संघ के प्रफुल जैन, आदि मौजूद रहे