*************************
आलोट।मध्यप्रदेश जल निगम, प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन के तहत क्रियान्वयन सहायक संस्था -आस मल्टी विलेज स्कीम विकासखंड आलोट मे एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कालूसिंह परिहार एवं विशेष अतिथि जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह परिहार एवं आलोट जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर. के. वकतारिया, प्रबंधक सामूदायिक सहभागिता जल निगम पीआईयू मन्दसौर दिनेश उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । एवं कार्यक्रम में जल निगम के तहत 31 महीना का प्रोजेक्ट का कार्य आलोट विकासखंड के 112 गांवो मे संचालित हो रहा है।
आलोट विकासखंड के सभी विभाग के अधिकारीगण व आलोट जनपद के जनपद सदस्य प्रतिनिधियो को बताया गया एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के कार्य एवं गांव में जनसभा का आयोजन करने हेतु आमंत्रित किया जाएगा एवं गांव में ग्राम सभा भी की जाएगी एवं स्कूलों में रैली के माध्यम से नुक्कड़ नाटक के तहत एवं दीवार लेखन का कार्य प्रचार रथ क्षमता वर्धन गतिविधियां आदि इस प्रोजेक्ट के तहत कार्य किए जाएंगे एक दिवसीय कार्यशाला में आस संस्था प्रबंधक लोकेंद्र राव जाधव उप प्रबंधक सामुदायिक सहभागिता (एस.क्यू. सी. टीम सृष्टि शर्मा दि अधिकारी गण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन परियोजना सहायक क्रियान्वित संस्था (प्रोजेक्ट मैनेजर) कपिल सोलंकी द्वारा किया गया कार्यक्रम का आभार व्यक्त आस संस्था के प्रबंधक लोकेंद्र राव जाधव द्वारा किया गया।