देशनई दिल्लीबिहारराजनीतिसम्मान

चिराग पासवान ने छुए पैर तो पशुपति पारस ने लगा लिया गले, NDA की मीटिंग में दिखा चाचा-भतीजा प्रेम

चिराग पासवान ने छुए पैर तो पशुपति पारस ने लगा लिया गले, NDA की मीटिंग में दिखा चाचा-भतीजा प्रेम

 

 

मंगलवार को एनडीए की बैठक में चाचा-भतीजा दोनों एक ही बैनर तले इकठ्ठा हुए. दरअसल चिराग पासवान और उनके चाचा दोनों अलग-अलग दलों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे लेकिन दोनों जब आमने-सामने हुए तो अलग अंदाज में दिखे.

 

 

दिल्ली:–

 

 

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई एनडीए की बैठक में सभी की निगाहें जमुई के सांसद चिराग पासवान पर रही और बैठक में चिराग पासवान सभी के आकर्षण का केंद्र भी रहे. दरअसल बैठक में पहुंचे चिराग पासवान को नरेंद्र मोदी ने देखा तो उन्होंने न केवल चिराग पासवान से मुलाकात की बल्कि अपने अंदाज में पहले चिराग की पीठ थपथपाई और इसके बाद उनको गले भी लगाया. इसके बाद बारी थी चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस के मुलाकात की. इस दौरान भी चिराग पासवान पूरी महफिल लूट गए।

राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता और पारिवारिक अनबन को दरकिनार करते हुए चिराग पासवान ने शिष्टाचार का परिचय दिया और अपने चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को देखते ही उनकी और बढे. इस दौरान चिराग पासवान ने पहले पशुपति कुमार पारस का पैर छुआ और उनसे आशीर्वाद भी लिया. लगे हाथी पशुपति कुमार पारस ने भी चिराग पासवान को ना केवल अपने कदमों से उठाया बल्कि गले भी लगा लिया. इन दोनों नेताओं की मुलाकात पर सभी की निगाहें रहीं और दोनों के मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं।

दरअसल चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस दोनों एनडीए की मीटिंग में शामिल थे लेकिन आपको बता दें कि दोनों ने अपने अलग-अलग दल बना रखे हैं, ऐसे में एनडीए के शीर्ष नेताओं की ये कोशिश है कि दोनों को फिर से एक किया जाए और मजबूती से चुनाव लड़ा जाये. मंगलवार को ही मुलाकात के दौरान यह तस्वीर काफी कुछ बयान करने वाली है. इस दौरान पशुपति कुमार पारस से चिराग पासवान के सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मेरे परिवार के सदस्य हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}