NCRT नई दिल्ली में राष्ट्रीय सेमिनार में राष्ट्रीय स्तर पर पंकज कुमार गुप्ता हुए पुरस्कृत

NCRT नई दिल्ली में राष्ट्रीय सेमिनार में राष्ट्रीय स्तर पर पंकज कुमार गुप्ता हुए पुरस्कृत
कैलाशपुर। राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक स्व. श्रीमान रामनिवास जी गुप्ता (सेवानिवृत्त शिक्षक) के बेटे पंकज कुमार गुप्ता, एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर ने इनोवेटिव प्रैक्टिसेज एंड एक्सपेरिमेंट्स इन एजुकेशन फॉर स्कूल एंड टीचर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस के प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए एनसीईआरटी नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में हिस्सा लिया। यह सेमिनार दो दिनों तक चला जिसमें भारत देश के विभिन्न प्रदेशों के 26 शिक्षको ने अपने अपने नवाचारों का प्रस्तुतिकरण दिया। श्री गुप्ता ने गणित विषय की कठिन अवधारणाओं को खेल खेल में “गणित फ्लोर गेम” द्वारा कमजोर से कमजोर विद्यार्थियों को भी कैसे सिखाया जाए , पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया। इस राष्ट्रीय सेमिनार में पंकज कुमार गुप्ता की इस प्रायोजना का चयन हुआ । जिसमें एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा प्रमाणपत्र , आकर्षक बेग, दस हजार रुपए नगद राशि, मुख्यालय कयामपुर से दिल्ली तक बस, टैक्सी, कैब, एरोप्लेन आदि का भुगतान भी किया गया। पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि पुरस्कार की इस समस्त धनराशि का उपयोग वे विद्यालय विकास और शैक्षणिक गतिविधियों में करेंगें। पंकज कुमार गुप्ता मध्यप्रदेश से एक मात्र शिक्षक हैं जिन्होंने इस राष्ट्रीय सेमिनार में हिस्सा लिया और सन् 2008 से अभी तक वे तीसरे ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने यह पुरस्कार प्राप्त किया है। श्री गुप्ता ने बताया की यह सब अपने माता पिता और गुरुओ के आशीर्वाद , विद्यार्थियों और सभी शुभचिंतकों, ग्राम वासियों की दुआओं , मंदसौर जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों , सीतामऊ बीआरसीसी महोदय, बीईओ महोदय, संकुल प्राचार्य महोदय कयामपुर, जनशिक्षक महोदय, शिक्षकों और श्री अजय काले सर, महाराष्ट्र के मार्गदर्शन से इस राष्ट्रीय सेमिनार में हिस्सा लेने का सुअवसर मिला और यह पुरस्कार प्राप्त हुआ।