रतलामताल

हाटपिपलीया चौकी पुलिस ने 72 घंटे में बकरा बकरी चोरी के मामले मे मय वाहन के आरोपियों को धर दबोचा

***********************—

ग्रामीणो ने किया पुलिस का सम्मान

ताल (शिवशक्ति शर्मा)। हाटपिपलीया चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजेश मालवीय ने नगर के पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 13 जुलाई 2023 को फरियादी नंदलाल धनगर निवासी हाट पिपलिया ने पुलिस चौकी हाट पिपलिया में रिपोर्ट दर्ज़ कराई कि दोपहर 12-30 बजे के करीबन उनके घर के बाहर तीन बकरा बकरी बंधे हुए थे जिन्हे कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया है। पुलिस ने तत्काल घटना को चुनौति मानते हुए अज्ञात आरोपीयों के विरूद्ध धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने उक्त मामले मे पुलिस अधिक्षक सिद्धार्थ बहुगुण एवं अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक राकेश खाखा एवं एस डी ओ पी रविन्द्र बिलवाल के दिशा निर्देश एवं मार्ग दर्शन मे मामले मे तत्परता से विवेचना करते हुए सी सी टी वी फुटेज खंगालने का काम शुरू किया जिसमे घटना स्थल एवं आस पास सभी जगह के सी सी टी वी फुटेज देखे गये।फुटेज के आधार पर पुछताछ की गई जिसमे घटना स्थल से एक सफेद रंग की कार आती हुई एवं तेज गति से जाति हुई दिखाई दी।कार के नम्बर काफी जटिल होने के बावजूद पुलिस ने निरंतर मामले मे जांच पड़ताल जारी रखते हुए अंततोगत्वा कार नम्बर-एम पी 09 जेड के 8554 होना पाया गया। जिसमे कार की तलाश करने में कार मालिक ने बताया कि कार को उसका ड्राइवर सादिक शाह ले गया था और उसका साथी अजीम खां साथ था। दिनांक 16 जुलाई को उक्त कार को आरोपी सादिक से चंदन नगर इंदौर से जप्त की गई और उसके साथी अजीम खान को भी गिरफ्तार कर चोरी गई बकरा बकरी की जानकारी के बारे में पुछताछ की गई। जिसमें पुलिस को आरोपि गणों ने बताया कि उन्होने बकरा बकरी बकरा मंडी बजरिया इंदौर मे बेच दिए है तब उक्त राशि आरोपिगणों से बरामद की गई।

जप्त मश्रूका- उक्त मामले में पुलिस ने चोरी गए बकरा बकरी की कीमत राशि -12000 रूपये बारह हजार जप्त करते हुवे स्विफ्ट कार जप्त की है, जिसकी कीमत 8लाख रूपये आंकी जा रही है।

उक्त कार्यवाही मे – बड़ावदा थाना प्रभारी दर्शना मुजाल्दा, हाट पिपलिया चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजेश मालवीय ,स उ नि भानुप्रताप पुरोहित,प्रधान आरक्षक जाकिर खान मेव ,आरक्षक राहुल उपाध्याय,आर राकेश मोरी,सैनिक अंकित प्रताप सिंह,सैनिक संग्राम सिंह, सैनिक नरेन्द्रसिंह ,सैनिक राधेश्याम एवं सायबर सेल की सराहनीय भुमिका रही ।

पुष्प मालाएं पहनाकर किया पुलिस का स्वागत-

उक्त सफलता से प्रभावित होकर विधायक प्रतिनिधी एवं ग्रामवासियों ने पुलिस दल का पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत सम्मान किया। जिसमें नगर परिषद ताल के विधायक प्रतिनिधी मगनलाल खत्री,ग्रामीण नंदलाल धनगर,दिनेश धनगर,संजय चौहान आदि ग्रामीणों ने बड़ी संख्या मे पुलिस चौकी पर पहुंचकर उप निरीक्षक राजेश मालवीय सहित समस्त स्टाफ का पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत सम्मान कर आशा व्यक्त की कि इसी प्रकार पुलिस सदैव अपने कर्त्तव्य पथ पर अग्रसर होकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक की फरियाद सुनते हुए त्वरित कार्यवाही कर उचित न्याय प्रदाय कराए जाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}