राजस्थान मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली सीतामऊ चौमहला चंबल नदी की पुलिया का कार्य अभी तक नहीं हुआ शुरू

===========….==
पुलिया निर्माण नहीं होने से आवागमन सहित व्यवसायिक क्षेत्र भी हो रहा प्रभावित
सीतामऊ। मध्यप्रदेश एवं राजस्थान 2 राज्यों के 2 जिले मंदसौर एवं झालावाड़ से सीधे आवागमन को जोड़ने वाली सीतामऊ जनपद क्षेत्र के ग्राम धतुरिया के समीप चंबल नदी पर बनी पुलिया विगत वर्ष 2019 में बाढ़ के कारण आदि पुलिया टूट कर भाग गई थी जिसके कारण आवागमन अवरुद्ध हो गया है। चोमहला सीतामऊ सहित दोनों जिलों के नागरिक को व्यापारियों ने बार-बार पुलिया निर्माण को लेकर मांग उठाई गई थी। इस मांग को सुवासरा विधानसभा के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग को विज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जिस पर मंत्री श्री डंग ने मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं शेती विकास निगम के माध्यम से जनता की बात रखी जिस पर प्रदेश सरकार ने चंबल नदी पर पुलिया निर्माण के लिए 18.64 करोड़ रुपए से पुलिया निर्माण को मंजूरी दी लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ। अब तक टेंडर प्रक्रिया चल रही है विभाग द्वारा तीन बार टेंडर बुलाए गए लेकिन पुलिया निर्माण के लिए दो बार टेंडर प्रेषित नहीं किए हैं। अब तीसरी बार टेंडर प्रक्रिया में एक एजेंसी सामने आई है उसका टेंडर खुलने के बाद वस्तुस्थिति तथा अनुबंध शर्तें आदि की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही पुल निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
सेतु विकास निगम के एसडीओ श्री प्रवीण नरवरे ने कहा कि चंबल नदी पर अट्ठारह करोड़ 60 लाख की लागत से पुलिया का निर्माण होना है इसकी मंजूरी मिलने के बाद टेंडर किए हैं लेकिन तीन बार टेंडर के बाद अभी तक एजेंसी तय नहीं हुई है तीसरे टेंडर में एक टेंडर आया है उसके खुलने के बाद दरें आदि प्रक्रिया शासन द्वारा मंजूर होने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।