
पार्षद श्रीमती पोरवाल की पहल पर ट्यूबवेल व हैण्डपंप सुधारने का कार्य प्रारंभ
नीमच। इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 के अंतर्गत आने वाली ट्यूबवेल एवं हेण्डपंप को सुधारने का काम नगरपालिका ने प्रारंभ कर दिया है। लंबे समय से क्षेत्र की जनता की मांग थी कि क्षेत्र में बंद पडे हैण्डपंप और ट्यूबवेल को चालू कराया जाए जिसको संज्ञान में लेकर क्षेत्र की जागरूक पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने तत्काल अधिकारियों को अवगत कराया। जिसके पश्चात जलकल अधिकारी अंबालाल मेघवाल एवं नाथूलालजी ने कार्रवाई करते हुए बंद पडे हैण्डपंप एवं ट्यूबवेल को पुनः चालू करने के लिए आज काम प्रारंभ कर दिया है जिससे भीषण गर्मी में जनता को जल संकट से राहत मिलेगी। ट्यूबवेल के नजदीक 10 नल लगाकर आम जनता के लिए ट््यूबवेल प्रतिदिन चलाई जाएगी। ट्यूबवेल का संचालन हेतु नगर पालिका चलाने का समय सीमा तय करेगी। विद्युत कनेक्शन भी कर दिया गया है अति शीघ्र ही प्रारंभ की जावेगी। पार्षद की कार्य प्रणाली से आम जनता में हर्ष का माहौल व्याप्त है इंदिरा नगर चौमुखी विकास की ओर अग्रसर है जो वादे जनता से नगरपालिका चुनाव में पार्षद ने किये थे वह उन पर खड़ा उतर रही है सहज उपलब्ध रहने वाली श्रीमती पोरवाल हर समस्या को गंभीरता से लेकर समस्या तत्काल हल कैसे हो उसकी और प्रयास करने लगती है।