स्वच्छ भारत मिशन में कचरे का सुनियोजित निपटान करवाएं- विकास सोलंकी
************************
सेमलिया काजी ( शाहरुख रज़ा)-जिले के कई गांवों में जगह-जगह कूड़ा करकट के ढेर देखने को मिल रहे हैं।
इसको लेकर आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विकास सोलंकी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन योजना का क्रियान्वयन ईमानदारी से नहीं होने के कारण मंदसौर जिले के कई गांवों में जगह-जगह कूड़ा करकट के ढेर देखने को मिल रहे हैं। कई ग्राम पंचायतें शौचालय के नाम पर ओडीएफ हुई, लेकिन प्लानिंग एवं मापदंड के अभाव में शौचालय का गंदा पानी सामाजिक परिवेश में नागरिकों को भयंकर बदबू दे रहा है। लोगों ने अतिक्रमण कर हर कहीं अनियमितता बरतते हुए शौचालय बनवा लिए हैं, कारणवश बारिश के दिनों में नालियों की रुकावट, कचरे का जमाव एवं भयंकर गंदगी का साम्राज्य जिले की ग्राम पंचायतों में देखने को मिल रहा है। गंदगी युक्त नाली और पानी निकासी की बात को लेकर क्षेत्र में ग्रामीणों के आपसी विवाद भी सुनने को मिलते हैं। जवाबदार पंचायत विभाग एवं शासन द्वारा सुदृढ़ निरीक्षण नहीं करने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो गई है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता का संदेश दिया है, इस मिशन के अंतर्गत करोड़ों-अरबों रुपए जनता के टैक्स का रुपया ग्राम पंचायतों को निधि के रूप में दिया जाता है, लेकिन भ्रष्टाचारी मानसिकता और आपसी बंदरबांट के कारण स्वच्छ भारत मिशन योजना पोस्टरों एवं प्रचार प्रसार तक ही सीमित रही है।
मल्हारगढ़ विधानसभा के ग्राम सेमलिया काजी में जगह-जगह कचरे के ढेर पड़े हैं, जिस कारण मच्छरों एवं बीमारियां का प्रकोप बढ़ रहा है। ग्राम सांतलखेड़ा में सामाजिक उत्सवों के लिए एक भी सामुदायिक भवन नहीं है जहां ग्रामीण सामाजिक कार्यक्रम कर सके। कुछ दिनों पहले ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि भरतदास बैरागी को इस समस्या के बारे में अवगत भी कराया था, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।
जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत विभाग को उपरोक्त समस्याओं के बारे में संज्ञान लेना चाहिए ताकि ग्राम पंचायत निधि का जनहित में गुणवत्तापूर्ण उपयोग किया जा सके ।