मंदसौर में अच्छी बारिश होने पर गधों को खिलाया गुलाब जामुन

मंदसौर में अच्छी बारिश होने पर गधों को खिलाया गुलाब जामुन

मंदसौर में आज 1 सितंबर को प्रातः 11 बजे पशुपतिनाथ मंदिर के समीप गधों को गुलाब जामुन खिलाया गया।
जानकारी के अनुसार माँ शिवना के जल ने भगवान श्री पशुपतिनाथ जी के चरण पखार लिए हैं, जिससे सभी के चेहरों पर खुशी की लहर है।यह आयोजन वार्ड वासियों द्वारा रखी गई मन्नत के कारण हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि शिवना में पर्याप्त पानी आने पर गधों को गुलाब जामुन खिलाया जाएगा। अब इन्द्र देवता की कृपा से यह मन्नत पूरी हो रही है।
ऐसा लगता है कि यह परंपरा अच्छी बारिश के लिए निभाई जा रही है, जैसा कि पिछले साल भी हुआ था जब मंदसौर में अच्छी बारिश के लिए गधों को गुलाब जामुन खिलाया गया था। इस अनोखी परंपरा को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हुई थी।
पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी ने बताया की माँ शिवना के जल ने भगवान श्री पशुपतिनाथ जी चरण प्रखार लिए है। जिससे सभी के चेहरों पर खुशी की लहर है।वार्ड वासियो ने मन्नत रखी थी कि शिवना में पर्याप्त पानी आने पर मन्नत अनुसार गधो को गुलाब जामुन खिलाया जाएगा।
अब इन्द्र देवता ने कृपा बरसाई है। इस कारण आज 1 सितंबर को प्रातः 11 बजे पशुपतिनाथ मंदिर के समीप गधो को गुलाब जामुन खिलाये