सुवासरामंदसौर जिला
सुवासरा में आदर्श पुरुष राजा टोडरमलजी की 422वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई

=================
सुवासरा- अ. भा. पोरवाल युवा संगठन सुवासरा के तत्वाधान में समाज के आराध्य आदर्श पुरुष राजा टोडरमलजी की 422वी जयंती हर्षोल्लास के साथ पोरवाल धर्मशाला सुवासरा में मनाई गई।
उपस्थित महानुभाव ने राजा टोडरमलजी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके बताए हुए पद चिन्हों पर चलने का आग्रह किया।
इस अवसर पर सभी समाज बंधुओं ने टोडरमलजी के नारों का जयकारा लगाया एवं टोडरमलजी की आरती करके प्रसादी वितरण की गई।