
***************/****
बराक बानी न्यूज़ नेटवर्क के एडिटर निखिल दास न्यूज़ एडिटर आफ दी ईयर अवार्ड 2023 से सम्मानित । एक बयान में न्यूज़ एडिटर आफ दी ईयर : रेकॉर्ड बुक के एडिटर श्री प्रीतेश तिवारी ने बताया कि बराक बानी न्यूज़ नेटवर्क के एडिटर निखिल दास को उनके कार्य को देखते हुए न्यूज़ एडिटर आफ दी ईयर : रेकॉर्ड बुक के तरफ से न्यूज़ एडिटर आफ दी ईयर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। इस अवार्ड से निखिल दास जी को सम्मानित करने के लिए न्यूज़ एडिटर आफ दी ईयर : रेकॉर्ड बुक कमिटी को निखिल दास ने धन्यवाद दिया। निखिल दास को चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघब चन्द्र नाथ ने बधाई दिया है, एवं सामाजिक मीडिया पर लोगों ने भी बधाई दिया हैं।