नीमचजीरन

लासुर गांव की बेटी दीपशिखा नजर आएगी वाह भाई वाह में

मालवा के नीमच के ग्राम लासूर से रावल परिवार की बेटी दिपशिखा तारक मेहता के उल्टे चश्मे को छोड़ चुके शैलेष लोढ़ा के होस्ट शो वाह भाई वाह मे नजर आयेंगी, गांव की बेटी के इस अंदाज की चर्चा से खुश नुमा है माहौल ।

नीमच। (कमल बैरागी)मालवा के प्रसिद्ध राष्ट्र कवि बालकवि बैरागी जी के ग्रह जिले की जावद तहसील का ग्राम लासूर आगामी दिनों मे टीवी चेनल शेमारू पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराता नज़र आयेगा। प्रसिद्ध कवि बालकवि बैरागी जी के जिले से इस बार एक हिंदी कविता की महिला कवि ने अपने हस्ताक्षर से इस बार ग्राम लासुर को लोगों के पटल पर रखा है। इस ग्राम लासूर को पूर्व श्रम मंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल स्व. श्री श्याम सुंदर जी पाटीदार के ग्रह गांव के नाम से भी जाना जाता है। अबकी बार इस गांव का मान और नाम यंहा के चर्चित रावल परिवार की एक बेटी ने उंचा किया है। प्रसिद्ध टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को छोड़कर शैलेष लोढ़ा द्वारा अभिनित शेमारू टीवी चेनल के सिधे साधे हास्य गुदगुदाने वाले व्यंग काव्य पाठ कामेडी ” वाह भाई वाह ” पर अब ग्राम लासूर की बेटी दिपशिखा रावल आगामी दिनों मे काव्यपाठ करती नजर आयेंगी। इस खबर से ग्राम लासूर मे बहुत खुशी का माहौल है। दिपशिखा रावल इस शो को होस्ट करने यंहा से 12 जूलाई को मुबंई पहुंची थी जंहा प्रसिद्ध टीवी चेनल शेमारू के शुटींग हाल मे देश प्रदेश के प्रसिद्ध कवियों ने कविता पाठ कर लोगों को गुदगुदाने का काम किया है। दिपशिखा रावल ने वहां सेशन अटेंड किए हैं जिसका आगामी दिनों मे टीवी चेनल पर प्रसारण किया जावेगा।
दिपशिखा के पिता मनोज रावल लासूर ने बताया की बेटी को शुरु से ही काव्य पाठ का शोक रहा है ।प्रदेश और देश के ख्यातनाम कवियों के संपर्क से आज मुंबई शैलेष लोढ़ा अभिनित होस्ट शो वाह भाई वाह तक पहुंची है। साधारण परिवेश मे पली बड़ी बेटी दिपशिखा की प्रारंभिक शिक्षा ग्राम लासूर मे ही समपन्न हुई। उसके बाद हाई स्कूल और हायरसेकंडरी ग्राम धामनिया के महावीर उच्चतर माध्यमिक से कर नीमच के ज्ञान मंदिर महाविद्यालय से कानून की पढ़ाई कर वर्तमान मे नीमच मे एडवोकेट दिपक शर्मा के साथ प्रेटीशेनर है। एडवोकेट एंव कवियत्री दिपशिखा रावल ने बताया की कविता सुनना और समझना शुरू से ही शोक रहा है। पढ़ाई के बाद ला करने के साथ साथ कविता पाठ भी करती हु। इसके साथ ही नीमच की जिला एंव सत्र कोर्ट मे एडवोकेट दिपक शर्मा के साथ कानूनी बारिकियों को सिखने के साथ साथ बोर्ड पर भी खड़ी होती हू। आज मे शैलेष जी लोढ़ा के होस्ट शो वाह भाई वाह के दो सीजन करने के बाद नीमच के लिए मुबंई से रवाना हो गई हूँ।

——————————————-
मातृभाषा हिंदी के काव्य पाठ वाह भाई वाह का मंच
——————————————-

तारक मैहता के उल्टे चश्मे वाले नाटक से पहचान बनाने वाले अभिनेता , प्रसिद्ध कवि , एंकर शैलेष लोढ़ा ने तारक मेहता के उल्टे चश्मे को छोड़ दिया। उल्टे चश्मे की चाल ने शैलेष लोढ़ा को सिधे जीवन और सिधी भाषा हिंदी की तरफ आकर्षित कर दिया जिसके चलते अब वो टीवी चेनल शेमारू पर वाह भाई वाह मे देश के अलग अलग कोने से अच्छे कवियों की खोज कर वाह भाई वाह का प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहे है। जिसके ग्रामीण और शहरी प्रतीभाओ को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है तथा वाह भाई वाह को भी प्रसिद्धि मिल रही है।

——————————————-
जमीन से जुड़ा परिवार और सेवा क्षेत्र
——————————————-
ग्राम लासूर का रावल परिवार मुलरुप से रियासत कालीन है। यह परिवार कृषि आधारित तो है लेकिन अच्छी शिक्षा के दम पर इस परिवार से दिपशिखा के बड़े पिता भंवरलाल रावल सेवानिवृत्त शिक्षक मंदसौर , बड़े भैय्या विजय रावल जयपुर प्राइवेट सर्विस , बड़े पिता कैलाश रावल कृषक लासूर , बड़े पिता दशरथ रावल सेवानिवृत्त सिंचाई विभाग जावद एंव पिता मनोज रावल स्वयं एक कृषक है। परिवार से कोई प्रोफेसर है तो कोई राजनीति मे सक्रिय है तो एक भाई वकील।
दिपशिखा के पिता मनोज रावल चार बेटियों के पिता हैं ।दिपशिखा दुसरे नबंर की बेटी है। पहली व तिसरी बेटी का विवाह सावन हुआ है तथा चोथी का प्रतापगढ़ राजस्थान।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}