मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 08 मार्च 2024 शुक्रवार

//////////////////////

 

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला इकाई गठित
प्रकाश बंसल जिलाध्यक्ष, डॉ. अजित जैन कार्यकारी अध्यक्ष, संजय भाटी महासचिव मनोनीत

मन्दसौर। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया ने उज्जैन संभागीय अध्यक्ष श्री राजेन्द्र राठौर, संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रीतिपालसिंह राणा की अनुशंसा पर मंदसौर जिला इकाई की घोषणा की है। मंदसौर जिलाध्यक्ष पद पर प्रकाश बंसल (पिपलियामंडी), कार्य. अध्यक्ष पद पर डॉ. अजीत जैन (दलौदा) व जिला महासचिव पद पर संजय भाटी (मंदसौर) को मनोनीत किया गया है। जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर अशोक कुमार दक (मल्हारगढ़), लालचंद रूद्रवाल (भानपुरा), मोहनसिंह भंसाली (सीतामऊ), सचिव पद पर मनीष जैन (सुवासरा), विरेन्द्रसिंह राठौर मजेसरी (दलौदा), विपिन चौहान (मंदसौर), गजेन्द्रसिंह मण्डलोई (नाहरगढ़), राजमल मुजावदिया (मेलखेड़ा-गरोठ), रूपेश सौलंकी (मंदसौर), संदीप विजयवर्गीय (मल्हारगढ़) को मनोनीत किया गया है। जिला कोषाध्यक्ष पद पर भानुप्रतापसिंह राणा एवं संयुक्त सचिव पद पर बी.एल. धमानिया(धमनार), रमेशचन्द्र सोनी (शामगढ़), हिम्मत जैन (नाहरगढ़) को मनोनीत किया गया है। जिला कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में निलेश शुक्ला (बालागुढ़ा), राजेन्द्र (राजू) सोनी (मंदसौर), राजेन्द्र परिहार (शामगढ़), विश्वास दुबे (मंदसौर), मुकेश आसलिया (लदूना-सीतामऊ) को मनोनीत किया गया है। ये सभी नियुक्तियां एक वर्ष के लिये कार्यवाहक  महासचिव सत्यनारायण वैष्णव के हस्ताक्षर से भेजे गये पत्र के माध्यम से हुई है।
फोटो संलग्न-
————-
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने बैठक में सहभागिता की, निरीक्षण किये, दिये आवश्यक दिशा निर्देश


मन्दसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कल गुरूवार को महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में सहभागिता की ओर उसके बाद पशुपतिनाथ महादेव मंदिर परिसर का कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, जिला पंचायत सीईओ कुमार सत्यम, मंदसौर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह सहित कई अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित नपा कर्मचारियों को निर्देश देते हुए नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर पूरे पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र की विशेष सफाई कराने एवं आवश्यक स्थानों पर पेयजल का प्रबंध करने के निर्देश दिये।

===============

सभी पटवारी नियम के अनुसार कार्य करें- कलेक्‍टर श्री यादव
पटवारी प्रशिक्षण शाला का कलेक्‍टर ने किया शुभारंभ

मंदसौर 7 मार्च 24/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने पीजी कॉलेज मंदसौर में पटवारी प्रशिक्षण
शाला का शुभारंभ किया। पटवारियों को प्रशिक्षण छ: माह तक दिया जायेगा। जिसमें 4 माह तक ट्रेनिंग, 1
माह कम्‍प्‍युटर एवं 1 माह पटवारियों के साथ फील्‍ड का अनुभव देंगे। इस दौरान सीईओ जिला पंयाचत श्री
कुमार सत्‍यम, संयुक्‍त कलेक्टर श्री राकेश शर्मा, डा. जेके जैन एवं पटवारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण के दौरान कलेक्‍टर श्री यादव ने सभी पटवारियों को शुभकामनाएं दी। उन्‍होंने कहा कि सभी
पटवारी नियम के अनुसार कार्य  करें। प्रशिक्षण में अच्‍छे से लेवे। सिमांकन, रिपार्ट के बारें में कोई बात समझ
में नही आती है तो पुछे। हमेंशा सिखने का प्रयास करें। मन लगाकर कार्य करें। समन्‍वय के साथ कार्य करें।
सीईओ जिला पंचायत श्री सत्‍यम ने कहा कि सभी पटवारियों को नियमित आना है। हमेंशा बेहतर
कार्य करें। नियम कानुन के बारें में जानकारी रखे।

===================
पीएम विश्‍वकर्मा योजना पर सेमिनार व सह जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मंदसौर 7 मार्च 24/ पीएम विश्‍वकर्मा योजना पर लक्षित वर्ग में जागरूकता के लिए पीएम
विश्‍वकर्मा स्‍कीम पर सेमिनार व सह जागरूकता कार्यक्रम जिला पंचायत सभागर में आयोजित हुआ। इस
दौरान सहायक निदेशक एमएसएमइ श्री एसके रावत, लीड बैंक मैनेजर श्री संजय मोदी, महाप्रबंधक जिला
व्यापार उद्योग केंद्र श्री दिनेश चमपेवार, प्राचार्य आई टी आई श्री मुकेश मौर्य, सचिव, सहायक सचिव,
सरपंच, सीएससी सेंटर के संचालक उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान बताया कि पीएम विश्‍वकर्मा योजना में फार्म भरते समय किन किन बातों का
ध्‍यान रखना। योजना के लाभ के बारे में जानकारी दी गयी। योजना में पात्रता – स्‍वरोजगार के आधार पर
असंगठित क्षेत्र में हाथ और औजारों से काम करने वाला और योजना में उल्‍लेखित 18 परिवार-आधारित
पारंपारिक व्‍यवसायों में से एक लगे कारीगर या शिल्‍पकार, पीएम विश्‍वकर्मा के तहत पंजीकरण के लिए
पात्र है। पंजीकरण की तिथि पर लाभार्थी की न्‍युनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। लाभार्थी को पंजीकरण की
तिथि पर संबंधित व्‍यापार में संलग्‍न होना चाहिए और पिछले 5 वर्षों में स्‍व-रोजगार/व्‍यवसाय विकास के
लिए केंद्र सरकार या राज्‍य सरकार की समान क्रेडिट-आधारित योजनाओं, जैसे पीएमईजीपी, पीएम
स्‍वनिधि, मुद्रा के तहत ऋण नहीं लेना चाहिए। योजना के तहत पंजीकरण और लाभ परिवार के एक सदस्‍य
तक ही सीमित रहेगा। योजना के तहत लाभ प्राप्‍त करने के लिए, एक परिवार को पति, पत्‍नी और
अविवाहित बच्‍चों के रूप में परिभाषित किया गया है। सरकारी सेवा में कार्यरत व्‍यक्ति और उनके परिवार
के सदस्‍य इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगे।

===================

राज्‍य स्‍तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन

मंदसौर 7 मार्च 24/ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री
नरेश जी चंदवानी द्वारा बताया गया कि राज्‍य स्‍तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का दो दिवसीय कार्यक्रम
आयोजित किया गया। प्रतियो‍गिता में कुल 14 टीमों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता का समापन 6 मार्च को
शाम 8 बजे हुआ। महिला कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला टिमरनी और रीवा के बीच खेला गया।
जिसमें टिमरनी की टीम विजेता रही। विजेता टीम को 21 हजार, उपविजेता टीम को 11 हजार एवं तृतीय
स्‍थान पर रही टीम को 5 हजार 100 रूपये का ईनाम दिया गया। कार्यक्रम समापन के दौरान नपा अध्‍यक्ष
श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्‍यक्ष श्रीमती प्रितेश चावला, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल एन शर्मा
एवं विजेता खिलाडी उपस्थित थे।

=================

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गौ-पालक ही गाय का महत्व समझता है। हमारे देश में गाय
पालना, गौ-शाला चलाना पवित्र कार्य है। गौ-शाला संचालन से ज्यादा बेहतर काम यह है कि घर में ही
गौ-पालन किया जाये। यदि पर्याप्त जगह है, तो गाय अवश्य पालें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उनके
परिवार में भी गाय पालने की पुरानी परम्परा है। आज भी वयोवृद्ध पिता, बूढ़ी गायों की सेवा करते हैं।
गाय को माँ स्वरूप मानते हैं। गौ-पालक परिवार यदि गाय के दूध का उपयोग करता है, तो सेवा में भी
पीछे नहीं रहना चाहिये। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कृषि के साथ पशुपालन की परम्परा रही है।
राज्य सरकार का प्रयास होगा कि गौ-वंश के सम्मान के साथ दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हो और गौ-शालाएं
भी आत्मनिर्भर बनें। अन्य पशु अभयारणों से गौ-अभ्यारण भिन्न हैं। ये अभयारण गौ-विहार के रूप में
विकसित हों, यह आवश्यक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मंत्रि-परिषद की बैठक में इस वर्षाकाल के
पूर्व सड़कों पर बैठने वाली गायों की समस्या के दृष्टिगत रखते हुए समुचित प्रबंध करने के लिये मंत्रणा की
गई थी। विचार-विमर्श कर सुझाव प्राप्त करने का निर्णय हुआ था। इसीलिये आज यह कार्यशाला हुई है।
इसमें विचार-विमर्श के लिए प्रतिभागी अभिनन्दन के पात्र हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने देव-स्थानों के संबंध
में मंत्री परिषद समिति के गठन की भी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गौ-रक्षा संवाद के समापन सत्र का दीप प्रज्जवलित कर मंत्रोच्चार के साथ
शुभारंभ किया। कार्यशाला में आज दिनभर चार समूह बनाकर विषय विशेषज्ञों, गौ-शाला संचालकों, गौ-
पालकों और प्रशासकीय अधिकारियों द्वारा निराश्रित गौ-वंश और गौ-शालाओं के बेहतर प्रबंधन पर
विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर श्री अखिलेश्वरानंद गिरि, श्री गोपालानंद सरस्वती जी
महाराज, पूर्व सांसद मेघराज जैन, प्रमुख सचिव गुलशन बावरा, संचालक पशुपालन एवं प्रबंध संचालक
म.प्र.गौ संवर्धन बोर्ड एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को गुजरात से आए पूर्व
सांसद एवं चेयरमैन राष्ट्रीय कामधेनु आयोग श्री वल्लभ भाई कठेरिया ने अपनी पुस्तक "कल्याण गौ-सेवा
अंक" भेंट की। पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि वे स्वयं गौ-पालक हैं।
इसलिये इस कार्यशाला से उनका विशेष जुड़ाव है। आज यहां इस क्षेत्र के अनेक जानकारों और विशेषज्ञों
के विचार एवं सुझाव जानने का अवसर मिला। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गौ-पालन से जुड़े महत्वपूर्ण विषय
पर कैबिनेट के संकल्प को पूरा किया है। कार्यशाला में प्राप्त अनुशंसाएं उपयोगी हैं। इनसे संबंधित
आवश्यक निर्णय मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लिये हैं। निश्चित ही मध्यप्रदेश की यह पहल अन्य राज्यों के लिए
भी महत्वपूर्ण होगी। पशुपालन एवं डेरी विभाग राज्य मंत्री श्री लखन पटेल ने कार्यशाल में प्रस्तुत सुझावों
से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि प्राप्त ठोस सुझावों पर क्रियान्वयन भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा की गई प्रमुख घोषणाएं

प्रदेश में संचालित गौ-शालाओं को श्रेष्ठ संचालन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। भारतीय नव वर्ष
अर्थात इस चैत्र माह से अगले वर्ष तक वह गौ- वंश रक्षा वर्ष मनाया जाएगा। चरनोई की भूमि से
अतिक्रमण हटाए जाएंगे। सड़कों पर गाएं दुर्घटना का शिकार होती हैं। प्रति 50 किलोमीटर पर ऐसी
व्यवस्था होगी कि घायल गाय को इलाज के लिए आसानी से ले जाया जा सके। हाईड्रोलिक कैटल लिफ्टिंग
व्हीकल का टोल व्यवस्था के अंतर्गत प्रबंध किया जाएगा। गौ-शालाओं को प्रति गाय 20 रुपए के स्थान पर
40 रुपए की राशि देय होगी। चारा या भूसा काटने के लिए प्रयुक्त होने वाले उपकरण पर अनुदान की
व्यवस्था होगी। इसके लिए पंचायतों को आवश्यक सहयोग किया जाएगा। अधूरी गौ-शालाओं का निर्माण
पूर्ण किया जाएगा। इसके लिए मनरेगा से भी राशि का उपयोग होगा। नई गौ-शालाएं

==============

महिला दिवस पर डॉ. उषा अग्रवाल सम्मानित
07 मार्च मंदसौर l महाविद्यालय द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आज महिला
दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए महाविद्यालय द्वारा डॉ. उषा अग्रवाल, (विभागाध्यक्ष
इतिहास विभाग, पीजी कॉलेज मंदसौर) को सम्मानित किया गया l प्राचार्य डॉ. एल.एन.शर्मा ने
बताया कि महिला दिवस पर इस वर्ष नवाचार करते हुए महाविद्यालय की समस्त महिला स्टाफ
का सम्मान करने के साथ उत्कृष्ट कार्य हेतु एक प्राध्यापक एवं तीन छात्राओं का सम्मानित
करने का निर्णय लिया गया l इस वर्ष यह विशेष सम्मान के लिए डॉ. उषा अग्रवाल का चयन
किया गया l इस वर्ष डॉ. अग्रवाल फ्रांस, जापान और अल्मोड़ा में आयोजित तीन अंतर्राष्ट्रीय
संगोष्ठियों में भाग लेकर महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया और मंदसौर जिले की सांस्कृतिक
विरासत को विश्व पटल पर रखा l
डॉ. उषा अग्रवाल इतिहास एवं पर्यटन की प्राध्यापक हैं l डॉ.अग्रवाल लगभग 33 वर्षों से
मंदसौर जिले के इतिहास एवं पर्यटन पर शोध कार्य कर रही है l इस हेतु आपको विभिन्न शोध
प्रोजेक्ट भारत सरकार द्वारा दिए गए l भारत सरकार की इतिहास विषय की प्रमुख संस्था
इतिहास अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा विरासत प्रबंधन पर आधारित पुस्तक को हाल ही में
प्रकाशित किया है l आपकी चार पुस्तकें और लगभग 50 शोध पत्र प्रकाशित किया हैं l आपने
अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों में इतिहास, संस्कृति एवं पर्यटन और विरासत पर
आधारित शोध पत्रों का वाचन किया l मंदसौर जिले के विरासत का संरक्षण एवं पर्यटन के
विकास में आपका महत्वपूर्ण योगदान है l
इस अवसर पर राष्ट्रीय खिलाड़ी आरती मांडलिक, एन.एस.एस. में दी गई सेवाओं के लिए
प्रिया माली व एन.सी.सी. में दी गई सेवाओं के लिए नर्मदा पाटीदार को सम्मानित किया गया l

=============

एक भारत साड़ी वॉकथान रैली का महाराणा प्रताप बस स्टैंड से हुआ शुभारंभ

नगर पालिका अध्यक्षा ने वॉकथान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मंदसौर 7 मार्च 24/ आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत एक भारत साड़ी वॉकथान का शुभारंभ महाराणा प्रताप बस स्टैंड से हुआ । रैली को नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस दौरान पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, जिला अधिकारी एवं कर्मचारी, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, जनअभियान परिषद, स्वयं सेवी संगठनों के महिलाएं उपस्थित थी ।एक भारत साड़ी वॉकथान रैली में 1200 से अधिक महिलाओ ने भाग लिया। वॉकथान रैली महाराणा प्रताप बस स्टैंड से प्रारंभ हुई । रैली श्रीकोल्ड चौराहा से होते हुए कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में रैली का समापन हुआ । वॉकथान रैली के समापन के पश्चात कलेक्टर द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई । फोटो

==================

लगातार दूसरी बार श्री नाकोडा एक्जिम को भारत से मेथी के सर्वोच्च निर्यातक के रूप में सम्मानित किया
श्री नाकोडा एक्जिम को भारतीय मसालों और हितधारकों के महासंघ (FISS) द्वारा भारत से वर्ष 2022-23 में मेथीदाने (fenugreek seeds) के शीर्ष निर्यातक के रूप में सम्मानित किया गया है, इससे पहले भी वर्ष 2021-22 में श्री नाकोडा एक्जिम को शीर्ष निर्यातक के रूप में सम्मानित किया गया था। 2012 में स्थापित श्री नाकोड़ा एक्जिम मसालों, जड़ी-बूटियों, तिलहन और अन्य कृषि उत्पादों के निर्यात में लगे हुए है। श्री नाकोड़ा एक्जिम एक भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार एक्सपोर्ट हाउस है। श्री नाकोड़ा एक्जिम के संस्थापक रोमिल जैन पिता दिलीप जैन और हार्दिक गर्ग पिता सनत कुमार गर्ग है। FISS की वार्षिक बैठक 2-3 मार्च को अहमदाबाद में आयोजित की गई थी। वार्षिक बैठक में मेथी, धनिया, जीरा और सौफ के लिए पुरस्कार वितरित किए गए थे, जिसमें श्री नाकोड़ा एक्जिम को भारत से मेथीदाने के शीर्ष निर्यातक के रूप में समानित किया गया था। वर्तमान में श्री नाकोड़ा एक्जिम दुनिया भर के 40 से अधिक देशों को निर्यात कर रहा है। यह पहली बार है कि किसी को हमारे क्षेत्र से FISS द्वारा शीर्ष मेथी निर्यातक के रूप में सम्मानित किया गया है।

===================

पिपलियामण्डी पुलिस द्वारा चंद घण्टो मे अपहर्ता को दस्तयाब करने में मिली विशेष सफलता

पिपलियामण्डी- पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानियाजिला मन्दसौर द्वारा निर्देशित किया गया है जिसका पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री  गौतम सोलंकी द्वारा किया जा रहा है उक्त निर्देशो के अनुपालन मे श्री नरेन्द्र सोलंकी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मल्हारगढ़ के निर्देशन एवं  थाना प्रभारी थाना पिपलियामण्डी निरी. नीरज सारवान के कुशल नेतृत्व में उनि सतेन्द्र सेनी व टीम को मिली सफलता । दिनांक 07.03.2024 को फरियादी द्वारा अपनी नाबालिक लडकी के गुमने की सूचना थाने पर दी थी जिस पर से थाना पिपलियामंडी पर अपराध क्रमांक 13/2024 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । अपहर्ता की दस्तयाबी हेतु उनि सतेन्द्र सेनी के मजबूत मुखबिर तंत्र व सायबर सेल की सहायता से कुछ ही घण्टो मे नाबालिक अपहर्ता पीडिता को दस्तयाब किया गया व उसके कथन करवाये बाद नाबालिक पीडिता को उसकी माँ के सुपुर्द किया गया ।

सराहनीय कार्यः- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नीरज सारवान, उनि सतेन्द्र सेनी, उनि उमा दोहरे, का प्र आर 560 हरदेश वर्मा, सायबर सेल से आशीष बैरागी, आऱ 103 शैलेन्द्र सिंह, म.आर. 893 शिल्पा यादव, म.आर. 894 दुर्गा कुँवर का सराहनीय योगदान रहा जिनको श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पुरस्कृत किया जावेगा ।

===========

सीतामऊ- थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति पुलिस टीम के साथ लदुना चोराहा पर यातायात को लेकर होटलों के सामने खड़े बाइक एवं बड़े वाहनों को साइटों में किया गया वही नगर में किसी व्यक्ति द्वारा नगर में बुलेट में लगे फटाके वाले साइलेंसर वाली बाइक भी नगर में दौड़ाई जा रही हे बाइक सवार द्वारा पल पल में फटाके फोड़े जा रहे हे जिससे आमजन को परेशानी उत्पन हो रही है

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}