मंदसौरमंदसौर जिला

कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव मांगीलाल भाटी ‘सरसोद’ ने बालिका की पढ़ाई का बीड़ा उठाया

Congress Seva Dal State Secretary Mangilal Bhati

******************************
कॉलेज में एडमिशन कराकर उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी

मन्दसौर। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव मांगीलाल भाटी ‘सरसोद’ ने एक जरूरतमंद बालिका की  पढ़ाई का बीड़ा उठाने का सराहनीय कार्य किया।
ग्राम सरसोद की बालिका बरखा पिता राजेंद्रसिंह जिसने हाल ही में कक्षा 12वी की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की तथा होनहार बालिका है लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से उसके परिजन आगे की पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ थे। जिसकी जानकारी कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव मांगीलाल भाटी ‘सरसोद’ को दी। श्री भाटी बालिका के परिवार से मिले तथा बालिका के पढ़ने की ललक को देखकर वह बरखा के पढ़ाई का खर्चा उठाने के लिये सहर्ष तैयार हो गये। श्री भाटी ने बरखा का एडमिशन विवेकानंद शासकीय कालेज दलोदा में बीए प्रथम वर्ष में कराया तथा उसकी फीस भी भरी।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष डॉ. अजीत जैन, कॉलेज के प्राचार्य एवं बरखा के दादाजी रोड़सिंह सिसोदिया एवं बालिका बरखा कुंवर उपस्थित थी। श्री भाटी ने बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उसके हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। बरखा के दादाजी रोड़सिंह सिसौदिया ने श्री भाटी के इस कार्य की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}