माताओं बहनों में वह शक्ति है सिर्फ एक घर को नहीं अपितु पूरे विश्व को स्वर्ग बना सकती है – ब्रह्माकुमारी श्यामा दीदी

(((((((((((((((((++++)))))))))))))))))
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सीतामऊ में खुशहाल महिला खुशहाल परिवार पर परिचर्चा संपन्न हुई
सीतामऊ। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रभु उपहार भवन के परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर खुशहाल महिला खुशहाल परिवार विषय पर परिचर्चा तथा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ब्रम्हाकुमारी श्यामा दीदी सेवा केंद्र संचालिका सुवासरा, बहन सुनीता पालीवाल भाजपा जिला मंत्री, बहन राधा सोनी सभापति नगर पंचायत सीतामऊ,उमा कुंवर राठौर प्राचार्य प्राथमिक विद्यालय लदुना, बहन यशोदा ऋषि सेवानिवृत्त सहायक शिक्षिका के द्वारा दीप प्रज्वलन कर आयोजन का शुभारंभ किया गया।
सीतामऊ सेवा केंद्र की संचालिका ब्रम्हाकुमारी कृष्णा दीदी ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि होली पर्व की बधाई दी और कहा कि एक नारी है जो पूरे घर को सजाती हैं सवारर्ती है और घर को स्वर्ग बनाती है।
ब्रम्हाकुमारी श्यामा दीदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिला सिर्फ एक घर को नहीं अपितु पूरे विश्व को स्वर्ग बना सकती है क्योंकि माताओं बहनों में वह शक्ति है। परमात्मा शब्द में भी पहले मां आता है और आज देखो नदियों का नाम भी बहनों के नाम से रखा गया है जैसे गंगा ,यमुना, गोदावरी नदी तथा भारत को भी मां कहा जाता है माताओ के कारण सारी दुनिया है।
बहन सुनीता पालीवाल ने कहा कि आज 5 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी का जन्म दिवस है और आज के ही दिन लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया गया है। तो हम सभी बहिनें भी लोक कल्याण कि भावना कि ओर बढ़े और पर्यावरण के संरक्षण में एक पौधा लगाकर उनके इस जन्मदिन को मनाए।
बहन राधा सोनी ने कहा कि संस्था में आकर अच्छा अनुभव अच्छा होता है और मुझे दीदियो से जीवन में प्रेरणा मिलती है।
बहन यशोदा ऋषि ने कहा कि नारी का रोल कभी बेटी कभी पत्नी कभी मां कभी सास के रूप में होती है अतः हमे सभी रोल बहुत अच्छे सेे निभाना है हमारी बेटी अगर दूसरे घर में जाती हैं तो वहां के परिवार से यह सर्टिफिकेट मिले कि यह बहू नहीं बेटी बनकर आई है तो मां-बापो बड़ा है गर्व होता है
बहन उमा कुंवर राठौर ने कहा कि इस भारत भूमि पर माताओं ने अनेक वीर महापुरुषों को जन्म दिया है। आपने कहा कि बच्चों को चरित्र निर्माण की शिक्षा देना अभी बहुत आवश्यक है।
परिचर्चा उद्बोधन के पश्चात सभी माताओं बहनों के लिए चेयर रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया अंत में सभी को होली का तिलक लगाया गया व फूलों से होली खेली गई। कुमारी माही ने स्वागत नृत्य व नारी सशक्तिकरण का नृत्य प्रस्तुत किया ब्रह्मा कुमारी प्रीती दीदी ने संस्था का परिचय दिया कुमारी श्वेता गंगवाल ने नारी शक्ति पर कविता प्रस्तुत की आयोजन में नगर व आसपास गांव की माताएं बहनें उपस्थित रहीं।कार्यक्रम का कुशल संचालन कुमारी पूजा पंथी द्वारा किया गया।