सुवासरामंदसौर जिलाराजनीति
सुवासरा विधानसभा क्षेत्र 226 से चर्चित चेहरा विनय जांगिड़ शर्मा ने नीमच के रतनगढ़ में किया वृक्षारोपण

*******************
किशोर मलैया
सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के चर्चित चेहरा विनय जांगिड़ शर्मा वन पर्यावरण व जलवायु मंत्रालय सदस्य है इसी बीच पर्यावरण को बचाने बड़े एक्टिव हैं इसी बीच ऑक्सीजन की समस्या देखते हुए। नीमच के रतनगढ़ में कैंपा साईटों का विजिट किया एवं वनों की देखरेख कर रहे वन विभाग के कर्मचारियों से वनो के क्षेत्र में हुये कार्यों की जानकारी ली व स्थानीय लोगों से भी चर्चा की।
इस इस दौरान वन विभाग की टीम व स्थानीय लोगों के साथ वृक्षारोपण कर अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने का लोगों को भी संकल्प दिलाया।