नेशनल क्राईम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने न्यायाधीशों के साथ साझा की विशेष जानकारियां

==========================
मंदसौर। एन. सी.आई. बी. (नेशनल क्राईम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो)® डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर, मंदसौर राजेश सुराणा एवं डिस्ट्रिक्ट आफिसर भोलेश्वर पाठक द्वारा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में विशेष न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी से मुलाकात कर एन. सी.आई. बी. मंदसौर द्वारा देश एवं समाज सेवा में की जा रही गतिविधियों एवं संगठन से संबंधित जानकारी साझा की।
साथ श्री सुराणा द्वारा सभाकक्ष में मोजूद श्रीमान हर्ष सिंह भेरावत सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रथम जिला न्यायाधीश किशोर कुमार गहलोत, तृतीय जिला न्यायाधीश महोदया डॉक्टर प्रीती श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेश जमरा, जिला न्यायाधीश विशाल शर्मा, सिविल जज सुश्री राजेशश्वरी जर्मन एवं उपस्थित अन्य जिला न्यायाधीश महोदयो को एन. सी.आई. बी. मध्यप्रदेश द्वारा विगत दो वर्षों चलाए जा रहै विशेष अभियान जिसमें सायबर क्राईम – सिक्योरिटी, नशामुक्ति, महिला सुरक्षा, बाल अपराध आदि गतिविधियों के विषय में अवगत करवाया एवं एन. सी.आई. बी. किस प्रकार चलाए जा रहै अवेयरनेस प्रोग्राम के माध्यम से छात्र छात्राओं, आम नागरिकों अनजाने में होने वाले अपराधों एवं स्वयं की सुरक्षा के बारे में जागरूक कर सकती है।
इस विशेष अवसर पर माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय द्वारा डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर श्री सुराणा को अवगत कराया गया की न्यायालय द्वारा आयोजित ष्लीगल लिटरेसी केम्पष् में छब्प्ठ किस प्रकार सहयोग कर सकती है इस पर श्री सुराणा एवं श्री पाठक द्वारा मा. न्यायाधीश महोदय को पुर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। साथ ही माननीय न्यायाधीश महोदयो की मोजूदगी में ष्सायबर क्राईम – सिक्योरिटीष् एवं ष्नशामुक्तिष् बेनर केम्पेन का भी अनावरण किया गया।