दिगंबर जैन समाज नीमच ने कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के विरोध में ज्ञापन दिया

*****************************
नीमच। श्री दिगंबर जैन समाज नीमच के एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर दिनेश जैन को समाज के सचिव मुकेश विनायका ने घटना से अवगत कराया एंव प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा की तत्पश्चात डिप्टी कलेक्टर एवं एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े को कर्नाटक में हुई मुनि 108 कामकुमारनंदी जी महाराज के अपहरण एवं हत्या के विरोध में अपराधियों एवं उनके सहयोगियों को कड़ी से कड़ी सजा देने और संपूर्ण भारतवर्ष में जैन मुनियों के सुरक्षा हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने हेतु केंद्र सरकार और राज्य सरकार के प्रति एक ज्ञापन श्री दिगंबर जैन समाज नीमच के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा, जिसमें शासन प्रशासन से सुरक्षा एवं आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई।
उक्त जानकारी देते हुए समाज के मीडिया प्रभारी शैलेंद्र सेठी ने बताया कि इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष विजय विनायका (जैन ब्रोकर), सचिव मुकेश विनायका, उपाध्यक्ष जयकुमार बज, सह सचिव विनित पाटनी, जिनागम अध्यक्ष अंकुश गोधा, जिनागम सचिव निखिल बज, समाज के पूर्व सचिव अनिल गोधा एवं दिगंबर जैन समाज कार्यकारिणी के सदस्य शिखर सरावगी, भागचंद अजमेरा, सुनिल बाकलीवाल, प्रदीप विनायका, विजय विनायका (मेमसाब), नीरज जैन (मंदिर) आदि समाज जन उपस्थित थे।