पटवारी परीक्षा मे हुऐ भ्रष्टाचार की सी.बी.आई.जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन

***********************
मंदसौर। चर्चित पटवारी परीक्षा के घोटाले की सीबीआई जांच की मांग आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल से की है इस फर्जीवाड़े को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन दिया, इसमें कहा गया कि मध्यप्रदेश में शिवराजसिंह की सरकार में जितनी भी भर्ती परीक्षायें आयोजित हो रही है, सभी में भारी अनियमिततायें व भ्रष्टाचार हो रहा है। व्यापम घोटाले को आज तक कोई नहीं भूल पाया और अभी हाल ही मे हुई पटवारी परीक्षा मे भारी घोटाला सामने आया है। भाजपा विधायक संजीव कुशवाह के ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज के एग्जाम सेंटर मे न केवल 114 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुऐ है, बल्कि इनमें भी 7 परीक्षार्थी संदिग्ध रूप से टॉप-10 मे आये हैं, इतना ही नही मुरैना जिले के जोरा मे भी दिव्यांग कोटे से उत्तीर्ण होने में 21 परीक्षार्थीओ में से 16 अभ्यर्थी को एक जैसी ही कान की समस्या को लेकर दिव्यांग प्रमाण पत्र के आधार पर परीक्षा मे सम्मिलित किये गये, और सभी का सरनेम एक समान त्यागी ही आ रहा है, जो बिना घोटाले के संभव नही हो सकता है।
उक्त फर्जीवाड़े को लेकर प्रदेश के योग्य युवा व्यथीत हुऐ है और मेहनती युवाओ के उम्मीदों पर विश्वासघात हुआ है, साथ ही प्रदेश मे शिक्षा जगत सहित कई संस्थाओ की मेहनत पर पानी फिरा है। उक्त परीक्षाओ से संबंधित सीबीआई से जांच करवायी जाए, तो कई फर्जीवाड़े के मामले और व्यापम घोटाले से भी बडा घोटाला उजागर हो सकता है।
पटवारी भर्ती परीक्षा की सम्पुर्ण प्रक्रिया की जांच सीबीआई को सौंपी जावे, और हाईकोर्ट के जज के निर्देशन मे जांच करवायी जावे, ताकि प्रदेश के योग्य युवाओं का भविष्य बर्बाद ना होवे और ऐसे घोटालों की बार-बार पुनरावृत्ति ना हो, साथ ही भर्ती परीक्षा पर युवाओं का विश्वास बना रहे। ज्ञापन देने में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार सहित लोकसभा सह सचिव विकास अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष विकास सोलंकी, यूथ विंग अध्यक्ष अरुण परमार, मीडिया प्रभारी डॉ प्रकाश दोसावत, जिला उपाध्यक्ष चैनसिंह सोनगरा एवं मयंक परमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।