प्रशासन की प्रशंसनीय कार्यवाही वर्षों पुराने प्राचीन मंदिर को करवाया अतिक्रमण मुक्त

मंदिर के रास्ते से लेकर चबूतरे की जमीन पर कब्जा कर गए थे अतिक्रमणकारी,मंदिर परिसर को शौचालय बना बैठे थे लोग
मंदिर परिसर की सफाई करवाकर तत्काल बाउंड्रीवाल ओर मंदिर का शेड बनाएगी नगर परिषद
सीतामऊ :- सीतामऊ में पिछले तीन दिनों से प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी है। राजस्व पुलिस और नगर परिषद द्वारा सयुक्त रूप से चलाए जा रहे इस अभियान में प्रशासन करोड़ो रूपये की भूमि अतिक्रमण से मुक्त करवा चुका है।आज तीसरे दिन प्रशासन ने अपने अभियान की शुरुवात आदर्श होटल के पीछे स्थित प्राचीन भोलेनाथ के मंदिर से की जहां भगवान तो थे लेकिन उनके वहा जाने का कोई रास्ता नहीं था मंदिर का जो परिसर था उसको शौचालय के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। वर्षों पुराने इस प्राचीन मंदिर से कई लोगों की आस्था जुड़ी हुई है लेकिन अतिक्रमणकर्ताओं ने भगवान को भी अपना शिकार बना लिया था। स्थानीय लोगों हिन्दू संगठनों सहित कई लोगों द्वारा कई बार मंदिर को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग भी उठाई जाती रही हे। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान प्रशासन द्वारा मंदिर के मुख्य मार्ग सहित मंदिर के आसपास किए गए सभी अवैध अतिक्रमण को हटाया गया साथ ही नगर परिषद द्वारा पूरे मंदिर परिसर की सफाई करवाकर तत्काल मंदिर के चारों ओर ब्राउंड्रीवाल किया जा रहा है ताकी भविष्य में वहा कोई अतिक्रमण नहीं कर सके। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही खूब सराहना मील रही हे। अभियान के दौरान प्रशासन द्वारा पल्लवी होटल के समीप करोड़ो रूपये की बेशकीमती भूमि को भी अतिक्रमण मुक्त करवाया गया जिसपर कई भूमाफियों की नजर थी और उक्त जमीन स्वय की होने के दावा करते आए थे। एसडीएम शिवानी गर्ग ने अतिक्रमण हटाने के दौरान स्पष्ट किया यह भूमि शासकीय है और इसपर कई लोगों द्वारा गुमटियों को रखकर अतिक्रमण किया गया था आज हमने यहा से अतिक्रमण हटाया है और उक्त भूमि पर सब्जी मंडी स्थानांतरित करने के लिए प्रस्तावित किया जा रहा हे। एसडीएम गर्ग ने शहर की जनता से भी आव्हान किया की वह अपनी अवैध गुमटियों ओर अपनी दुकानों के आगे किए अतिक्रमण ओर शेड को हटा कर प्रशासन का सहयोग करे ताकी शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो सके प्रशासन का यह अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें ओर सख्ती बरती जाएगी।