अपराधमंदसौरमध्यप्रदेश
गरोठ में बाघेश्वर धाम सरकार पर अभद्र पोस्ट करने वाले पर बैंक कर्मचारी पर पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

********************
गरोठ- जिला सहकारी बैंक के कर्मचारी अनिल परमार द्वारा बाघेश्वर धाम सरकार पूज्य संत श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अभद्र अशोभनीय पोस्ट के विरोध में विहिप बजरंग दल जिला गरोठ द्वारा उचित धाराओं के तहत कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारनेकर एवं जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तारनेरकर द्वारा जल्द ही उचित कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया है।
वहीं शामगढ़ निवासी अनिल पिता बगदीराम परमार राव कॉलोनी पर पुलिस ने भादंसं 1860 अधिनियम धारा 505(2) में प्रकरण पंजीबद्ध किया।