मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 10 जुलाई 2023

=================================
जो जैसा कर्म करता है, वैसा ही फल भोगता है- साध्वी श्री अर्हताश्रीजी
मन्दसौर। जैन धर्म कर्म सिद्धांत में विश्वास रखता है, प्रत्येक प्राणी कर्म बंधन से बंधा है जो जैसा कर्म करेगा उसे वैसा ही फल भोगना पड़ेगा। कोई भी प्राणी इससे मुक्त नहीं है यहां तक की तीर्थंकर भगवान को भी कर्म बंधन से मुक्त नहीं रखा है। प्रभु महावीर को अपने पूर्व भव के कर्म बंधन के कारण 27 भव लेने पड़े तथा अपनी दिशा के बाद साढ़े बारह वर्षों के अंतराल में जब तक उन्हें केवल ज्ञान नहीं हुआ, तब तक पूर्व भव के कर्मों के उदय के कारण कई उपसर्ग (कष्ट) सहन करने पड़े।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हता श्रीजी म.सा. ने रूपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने रविवार को यहां आयोजित धर्मसभा में कहा कि प्रभु महावीर जब माता त्रिशला के गर्भ में आये उसके पूर्व उनके 27 भव हुये। वर्धमान के रूप में जन्मे महावीर को पूर्व भव के पापकर्म के कारण 27 बार जन्म मरण को प्राप्त होना पड़े। कोई भी मनुष्य कर्म बंधनों से नहीं बच सकता है। प्रभु महावीर ने पूर्व भव में अपने उच्च कुल का अहंकार किया तो उन्हें मरीची के रूप में निम्न कुल में जन्म लेना पड़ा। देवानंदा नाम की स्त्री के गर्भ में भी वे 82 दिन तक रहे इसलिये जीवन में अपने उच्च कुल में पैदा होने का अहंकार मत करो बल्कि उच्च कुल में जन्मे हो तो उसके अनुरूप आचरण करो। प्राणी मात्र के प्रति समता करूणा की भावना रखो। धर्मसभा में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने साध्वी की अमृतमयी वाणी का धर्मलाभ लिया। धर्मलाभ के उपरांत संदीप कुमार नंदलाल धारीवाल परिवार की ओर से प्रभावना वितरित की गई। आयम्बिल कराने का धर्मलाभ अजीतकुमार सूरजमल छिंगावत परिवार ने लिया। संचालन प्रमोद जैन (नपा) ने किया।
========================
लायन्स क्लब व्दारा वात्सल्य धाम मे  40 पौधारोपण और 25 वृद्धजन को फल वितरण किया
मन्दसौर। सावन की पहली बरसात मे लायन्स क्लब मन्दसौर ने प्रांत के प्रमुख कार्यक्रम पर्यावरण एवं वृद्धजन सत्कार के अनुरूप नगर के वात्सल्य धाम मे रह रहे पच्चीस वृद्धजन अपना जीवन खुशियो मे रहकर मना रहे है। उनके साथ नई उम्मीद लेकर लायन्स क्लब मन्दसौर ने वहॉ उपस्थित सभी वृद्धजन को फल वितरण कर उनका सत्कार  किया। इसी कडी,मे सावन की पहली बरसात मे वात्सल्य धाम परिसर मे चालीस फलदार जिसमें शहतूत, आम पपिता जामफल आदि विभिन्न प्रकार  के पौधे लगाए ताकि आने वाले समय में वहां रहने वाले वृद्धजन इनका लाभ ले सके, कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि रेडक्रास सोसाइटीज के संचालक श्री प्रितेश चावला के आतिथ्य मे यह वृहत कार्यक्रम सम्पादित किया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन एवं सचिव प्रेमदेव पाटीदार ने अतिथि श्री प्रितेश चावला का स्वागत किया । इस कार्यक्रम मंे क्लब कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, डॉ. प्रदीप चेलावत, डॉ. गोविंद छापरवाल, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, सुभाष बग्गा, डॉ. अशोक सोलंकी, राजेश मंडवारिया, मुकेश माहेश्वरी, गौरव रत्नावत, आनंद अग्रवाल, पंकज पोरवाल, ओमप्रकाश चौधरी, जयंत चौधरी अंकित कीमती, सुनील विजयवर्गीय, सिध्दार्थ पोरवाल आदि सदस्य उपस्थित थे।

=========================

शॉटगन खेल में मनित्व सिंह रावत का मंदसौर जिले से चयन हुआ
मन्दसौर। नियुद्ध एयरगन शूटिंग एवं आर्चरी एसोसिएशन मंदसौर के खिलाड़ी मनित्व सिंह पिता विकास सिंह रावत का मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी भोपाल में चयन हुआ।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च में भाग लेकर नियुद्ध एयरगन शूटिंग एवं आर्चरी एसोसिएशन मंदसौर के खिलाड़ी मनित्व सिंह रावत का भोपाल एकेडमी में अपने खेल के प्रदर्शन के आधार पर चयन हुआ, शूटिंग में मंदसौर जिले से यह तीसरे खिलाड़ी है जिसका अकादमी में चयन हुआ है मनित्व सेंट थॉमस स्कूल मंदसौर में अध्ययनरत थे
इस अवसर पर वर्ल्ड नियुद्ध फेडरेशन के संस्थापक श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव, नियुद्ध गुरुकुल अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल और नियुद्ध गुरुकुल, नियुद्ध एयरगन एवं आर्चरी एसोसिएशन मंदसौर के प्रशिक्षक नियुद्ध गुरू प्रवीण भंडारी, नियुद्ध गुरू अजय सिंह चौहान, सन्नी घोडेला, आदित्य सुरा, महेश गहलोत, मनीष रैकवार, नयनसी गंगवाल, अभिरुचि भंडारी, वंशिका श्रीवास्तव और सभी नियुद्ध गुरू एवं पदाधिकारी एवं सदस्यगण की और से मनीत्व सिंह को हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं ज्ञापित की गई
==========================
सकल ब्राह्मण समाज की महिला नगर इकाई घोषित, श्रीमती नीता चौबे अध्यक्ष
प. दिलीप शर्मा, प्रवीण शर्मा के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश महिला पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से की घोषणा

मन्दसौर। सकल ब्राह्मण समाज में महिला नगर समिति के चुनाव सर्व सम्मति से सकल ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प. दिलीप शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रवीण शर्मा तथा वरिष्ठ सदस्य प. अशोक त्रिपाठी के विशेष आतिथ्य एवं सकल ब्राह्मण समाज की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव श्रीमती विद्या उपाध्याय, प्रदेश संगठन मंत्री श्रीमती सीमा नागर के विशेष उपस्थिति मे संपन्न हुवे।  जिसमे संरक्षक पद पर श्रीमती अंजू तिवारी, श्रीमती शंकुतला भट्ट, श्रीमति बिंदू चन्द्रे, श्रीमती वर्तिका पारिख, श्रीमती मुक्ता मेहता,बनाये गये।
इसके अलावा महिला नगर अध्यक्ष पद पर श्रीमती नीता चौबे तथा उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती मंजू शर्मा, श्रीमती गिरजा प्रधान, श्रीमती सोमलता जोशी, श्रीमती संध्या शर्मा, श्रीमती सरोज शर्मा, श्रीमती आशा व्यास बनाये गये। सचिव पद पर श्रीमती आरती दवे, कोषाध्यक्ष पद पर श्रीमती किरण गौड़, महामंत्री पद पर श्रीमती कमला शर्मा, श्रीमती ललिता भारद्वाज, श्रीमती उषा शर्मा, श्रीमती सीमा शर्मा तथा अनुसुईया पांडे को लिया गया। नगर मंत्री पद पर राधा शर्मा, बिन्दू व्यास, शोभना दुबे, पूजा व्यास, स्नेहलता जोशी, नीतू शर्मा, साधना शर्मा लिये गये। इसी तरह सांस्कृति प्रकोष्ठ में यशिता दवे, शीतल उपाध्याय, अमृतबाला शुक्ला, टीना शर्मा, मंजू शर्मा, सोनम शर्मा, ज्योति शर्मा, आकांक्षा शुक्ला, पूजा शर्मा, बिन्दू शर्मा, सीमा पाठक व सीमा तिवारी को लिया गया।
प्रचार मंत्री (मीडिया प्रभारी) शालिनी दुबे, कल्पना शर्मा, साधना पांडे को लिया गया। इसके अलावा गीता पारिक, सुधा तिवारी, प्रेमलता आचार्य सहित 21 सदस्यों को कार्यकारिणी में लिया गया।
इस अवसर पर पं. अशोक त्रिपाठी, श्रीमती विद्या उपाध्याय, श्रीमती सीमा नागर तथा श्रीमती नीता चौबे ने संबोधित किया।
बैठक का संचालन आरती दवे ने किया तथा आभार किरण गौड़ ने माना।

———————-
आत्मा की शुद्धि करना ही धर्म है, राग द्वेष छोड़े आत्म शुद्धि का मार्ग अपनाये- पारसमुनि
मन्दसौर। आत्मा की शुद्धि ही धर्म है। आत्मशुद्धि के लिये हम जो कर्म करते है वही सच्चे अर्थों में हमारा धर्म होना चाहिये। संसार में हम जिसे धर्म समझते है वे धर्म नहीं बल्कि पूजा पद्धति व मत-मतांतर है जो आत्मा राग द्वेष छोड़ देती है वहीं आत्मा परम आनंद को प्राप्त करती है।
उक्त उद्गार परम पूज्य आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती श्री पारसमुनि म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने रविवार को यहां आयोजित धर्मसभा में कहा कि कर्मबंधन के 3 साधन है काया से, वचन ने, मन से, कर्मबंधन मानव करता है। हमें तीनों से सद्कर्म करने चाहिये तथा बुरे कर्म करने से बचना चाहिये। जिन आगमों में कर्मों के 8 प्रकार बताये है सभी प्रकार 8 प्रकार कर्म करता है। इनमें कितना शुभ व अशुभ कर्म करता है उस आत्मा की गति उसी पर निर्भर करती हैं आपने कहा कि मन चंचल है वह क्षणिक व भौतिक साधनों में सुख देखती हैं भले ही हम मन, वचन एवं काया से बुरे कर्म करे लेकिन भोगना हमारी आत्मा को ही है। मन व शरीर भौतिक साधनों विषय वासना से सुख प्राप्त करने का अनुभव करते है लेकिन इससे आत्म कल्याण नहीं होता है। आपने कहा कि सबके कर्म बंधन भिन्न होते है। इसी कारण उन्हें फल भी भिन्न भिन्न ही भोगने पड़ते है। इसी कारण दो सगे भाई जिसे माता-पिता से समान सम्पत्ति, समान शिक्षा व समान अवसर मिलते है, उसके बावजूद भी एक भाई अमीर बनकर सुख भोगता है और दूसरा भाई कंगाल या मध्यम श्रेणी का जीवन जीता है। इसलिये जीवन में श्रेष्ठ कर्म करो, बुरे कर्म करने से बचो। धर्मसभा में श्री अभिनवमुनिजी ने भी अपने विचार रखे। धर्मसभा में बड़ी संख्या मंे धर्मालुजन उपस्थित थे।

=========================
भारत विकास परिषद ने मनाया स्थापना दिवस
हराभरा, वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है- डॉ अग्रवाल
मन्दसौर-भारत विकास परिषद मन्दसौर शाखा द्वारा स्थापना दिवस उत्सव के रूप में मनाया स्थानीय गोपाल कृष्ण गौशाला में गायों को गौ ग्रास कराया गया साथ यहाँ निवासरत जरूरत मंद बच्चों को परिषद के मनोज जी मेहता की और से पाठ्य सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेंद्र लोढ़ा ने  सबोधित करते हुवे कहा परिषद ने  स्थापना दिवस पर पाठ्य सामग्री वितरण बच्चों को अविस्मरणीय पल देगा। इस तरह के नेक कार्य समाज में अन्य लोगों को भी प्रेरित करते हैं। प्रांतीय महामंत्री श्री घनश्याम पोरवाल ने कहा की सेवा प्रकल्पों के माध्यम से भारत विकास परिषद निरंतर कार्य कर रहा है,स्थापना दिवस पर सामाजिक सरोकार से जुड़े विभिन प्रकल्पों को संचालित करना श्रेष्ठ कार्य है बच्चों को पाठ्य सामग्री भेंट करना शिक्षा को बढ़ावा देने जैसा कार्य है। उत्सव दिवस के अंतर्गत शाखा द्वारा लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय में पौधारोपण भी किया गया।
 इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ उषा अग्रवाल,जन भागीदारी समिति अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक सोलंकी,महामंत्री घनश्याम पोरवाल थे।
डॉ उषा अग्रवाल ने कहा की भारत विकास परिषद ने पौधरोपण कर अपनी संस्था का स्थापना दिवस मनाया बहुत नेक कार्य है ।
ये पर्यावरण को रखे हराभरा, वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी ने कहा की हमें स्वैच्छिक रूप से वृक्षारोपण करना चाहिए,वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी।
पर्यावरण स्वच्छ रह सके और बीमारियों से बचाव हो सके। डॉ. अशोक सोलंकी ने कहा कि इन प्राकृतिक आपदाओं को कम करने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे।
इस प्राकृतिक वातावरण को बचाए रखने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। अगर समय रहते ही प्रकृति को नहीं बचाया गया तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वालो को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा । महामंत्री घनश्याम पोरवाल ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉ. नवीन चौधरी ने किया व आभार डॉ.आशीष अग्रवाल ने माना इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अजय शर्मा, सुभाष गुप्ता,गौरव रत्नावत,देवेंद्र मरच्या, दिलीप सेठिया, आशीष सेठिया, अर्चना गुप्ता,आरती चौधरी, चंदा डांगी,अजय डांगी  आदि उपस्थित थे।

=***********************************

जिले की 2 लाख 55 हजार 562 महिलाओं के खाते में कल 25 करोड़ 55 लाख 62 हजार की राशि डाली जाएगी

आज लाड़ली बहना सेना भी लेगी शपथ

मंदसौर 9 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 10 जुलाई को दोपहर एक बजे जिले की 2 लाख 55 हजार 562 महिलाओं के खाते में कल 25 करोड़ 55 लाख 62 हजार की राशि इन्दौर से सिंगल क्लिक से राशि डाली डालेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस दिन लाड़ली बहना सेना भी शपथ लेंगी, जिससे यह सेना लाड़ली बहना योजना और महिला सशक्तिकरण की बाकी योजनाओं के भी ठीक से क्रियान्वयन में योगदान दे सकें। मुख्यमंत्री श्री
चौहान ने बहनों से 10 जुलाई के कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की है। कार्यक्रम से प्रदेश के सभी गाँव और वार्ड वर्चुअली जुड़ेंगे।

=====================

जिला टी.बी. फोरम एवं कम्‍युनिटी सपोर्ट की बैठक 10 जुलाई को

मंदसौर 9 जुलाई 23/ मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला टी.बी.
फोरम एवं टी.बी. मरीजों के कम्‍युनिटी सपोर्ट के लिए बैठक का आयोजित की गई है। बैठक 10 जुलाई 2023
को नवीन कलेक्‍ट्रेट सुशासन भवन सभा कक्ष में 12 बजे आयोजित की गई।

=========================

पार्टी कार्यकर्ताओ के लिये संकल्प जारी हो
मंदसौर। सत्ता एवं संगठन एक दुसरे के पूरक है। सत्ता संगठन के माध्यम से प्राप्त होती है और सत्ता के संचालन में संगठन पदाधिकारियो विशेषकर जमीनी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रहती है। आगामी चुनाव में पार्टी द्वारा आमजन को दिये गये प्रमुख घोषणाओ के चलते आमजन आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार देखना चाहता है, कांग्रेस कार्यकर्ता भी विधानसभा चुनाव उपरांत पूर्ण सम्मान एवं सत्ता में भागीदारी कर आम नागरिको के कार्यो को सरलता से करने का स्वप्न देख रहा है। पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं आगामी विधानसभा चुनाव हेतु ओर अधिक उर्जा एवं उत्साह के साथ मैदान में जुटे इसके लिये मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओ के कल्याण एवं हितो की रक्षा हेतु संकल्प पत्र जारी करे।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री एवं प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी ने विगत दिनों भोपाल में भावी मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजयसिंहजी से मिल कार्ययोजना के संदर्भ में पत्र प्रेषित कर आग्रह किया। जिला कांग्रेस अजा विभाग के अध्यक्ष श्री संदीप सलोद, सेवादल जिलाध्यक्ष श्री दिलीप देवडा, जिला कांग्रेस सचिवगण श्री कमलेश जैन, श्री विश्वास दुबे सहित अन्य साथियो के साथ कांग्रेस नेताओं से मिल संकल्प पत्र के हेतु विभिन्न बिंदुओ से अवगत कराया। इस दौरान कांग्रेस साथियो ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मिडीया विभाग के अध्यक्ष श्री केके मिश्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अभय दुबे, प्रदेश प्रवक्ता श्री सैय्यद जफ र आदी ने भी मुलाकात कर विभिन्न राजनैतिक विषयो पर चर्चा की।

=========================

मत्‍स्‍याखेट, मत्‍स्‍य विक्रय व मत्‍स्‍य परिवहन पर 15 अगस्‍त तक प्रतिबंध
मन्दसौर 9 जुलाई 23/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि मध्‍यप्रदेश नदीय
मत्‍स्‍योद्योग अधिनियम 1972 की धारा-3(2) के अंतर्गत 15 अगस्‍त 2023 तक की अवधि में मत्‍स्‍याखेट
निषेध किया गया है। इस दौरान मत्‍स्‍याखेट की रोकधाम मत्‍स्‍याखेट, मत्‍स्‍य विक्रय व मत्‍सय परिवहन पर
पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मध्‍यप्रदेश नदीय मत्‍स्‍योद्योग नियम 1972 की धारा-3(2) के प्रावधानों के विरूद्ध एवं
मत्‍स्‍य क्षैत्र संशोधन अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत उल्‍लघनकर्ताओं को एक वर्ष तक का कारावास
या 5 हजार रूपये का जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जाएगा। म.प्र. शासन मछली पालन विभाग द्वारा
छोटे तालाब या अन्‍य स्‍त्रोत जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है और जिन्‍हे निर्दिष्‍ट जल की परिभाषा
के अन्‍तर्गत नहीं लाया गया है को छोड़कर समस्‍त नदियों व जलाशयों में बंदऋतु में मत्‍स्‍याखेट पूर्णत:
प्रतिबंधित रहेगा।

=========================

शासकीय भूमि आवंटित करने में आपत्ति 19 जुलाई तक करें प्रस्‍तुत

मन्दसौर 9 जुलाई 23/ तहसीलदार तहसील मल्‍हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक ग्राम पंचायत
कनघट्टी तहसील मल्‍हारगढ़ द्वारा सर्वे क्र. 6/1 रकबा 97.550 हें. में से 10.000 हें. पर्यटन गतिविधियों के
संचालन हेतु भूमि आबंटित करने हेतु आवेदन प्रस्‍तुत किया है। भूमि आवंटन संबंधी प्रकरण न्‍यायालय में
कार्यवाही जारी है। इस संबंध में जिस किसी व्‍यक्ति को आपत्ति हो वह पेशी दिनांक 19 जुलाई 2023 तक
आपत्ति प्रस्‍तुत कर सकता है।

=========================
लाड़ली बहना योजना की राशि 10 जुलाई को बहनों के खाते में जारी की जाएगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान

इन्दौर से सिंगल क्लिक से डाली जाएगी राशि लाड़ली बहना सेना भी लेगी शपथ

मंदसौर 9 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैंने अपनी बहनों कोवचन दिया था कि हर महीने की 10 तारीख को उनके खाते में लाड़ली बहना योजना की राशिडालूंगा। बताते हुए प्रसन्नता है कि 10 जुलाई को दोपहर एक बजे बहनों के खाते में इन्दौर सेसिंगल क्लिक से राशि डाली जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस दिन लाड़ली बहनासेना भी शपथ लेंगी, जिससे यह सेना लाड़ली बहना योजना और महिला सशक्तिकरण की बाकीयोजनाओं के भी ठीक से क्रियान्वयन में योगदान दे सकें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहनों से 10जुलाई के कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की है। कार्यक्रम से प्रदेश के सभी गाँव और वार्डवर्चुअली जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल और इलेक्ट्रानिक मीडिया पर जारी संदेश में यह बात कही।

========================

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में अब तक 1,17,480 युवा पंजीकृत

मंदसौर 9 जुलाई 23/ प्रदेश के युवाओं को उद्योगों के साथ सर्विस सेक्टर में कौशल प्रशिक्षणदेकर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में अबतक लगभग 1 लाख 17 हज़ार 480 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया है। इस योजना में अबतक 11 हज़ार 296 प्रतिष्ठानों ने अपना पंजीयन कराया है। अब तक कुल 37 हज़ार 227 पद प्रकाशित किए गए हैं।
जिलेवार पंजीयनमुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजनाओं में आगर मालवा ज़िले में अब तक 910 अभ्यार्थियों ने
अपना पंजीयन कराया है, अलीराजपुर में 393, अनूपपुर में 1284, अशोक नगर में 1870,बालाघाट में 2567, बड़वानी में 811, बैतूल में 1909, भिंड में 2012, भोपाल में 4181,बुरहानपुर में 557, छत्तरपुर में 3267, छिन्दवाड़ा में 2711, दमोह में 4027, दतिया में 1050,देवास में 1793, धार में 1597, डिंडोरी में 1053, खंडवा में 1490, गुना में 2487, ग्वालियरमें 3564, हरदा में 692, नर्मदापुरम में 1970, इंदौर में 2277, जबलपुर में 4624, झाबुआ में632, कटनी में 2509, खरगोन में 1713, मण्डला में 1705, मन्दसौर में 2800, मुरैना में2356, नरसिंहपुर में 3025, नीमच में 1069, निवाड़ी में 694, पन्ना में 1825, रायसेन में2448 , राजगढ़ में 2947, रतलाम में 1799, रीवा में 5681, सागर में 5805, सतना में5264, सीहोर में 3260, सिवनी में 2365, शहडोल में 2014, शाजापुर में 1839, श्योपुर में
784, शिवपुरी में 2689, सीधी में 2154, सिंगरौली में 1690, टीकमगढ़ में 1981, उज्जैन में2607, उमरिया में 1085 और विदिशा में 3644 अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में अपना पंजीयन कराया है।

===========================

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मिनी कार्यकर्ता के साथ किया मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मानदेय वृद्धि में भेदभाव 
मन्दसौर। मध्यप्रदेश में हजारों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मिनी कार्यकर्ता महिला बाल विकास विभाग के एक रीड की हड्डी की तरह सरकार के निर्देश के अनुसार सारा काम करती है मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कोई भी नई योजनाएं लागू करते हैं तो सबसे पहले और सबसे आगे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता सहायिका को ही काम  थोफा जाता है और वह कार्यकर्ता अपने जी जान से दिन रात एक कर के मेहनत करती है और उस कार्य को सफलतापूर्वक सरकार तक पहुंचाती है जैसे कि अभी ही  लाडली बेना  योजना को  सफल बनाने में सबसे बड़ा योगदान है तो आंगनवाड़ी  कार्यकर्ता सहायिका मिनी कार्यकर्ता  का ही है बुलंद आवाज नारी शक्ति संगठन के प्रदेश संरक्षक श्याम सोनावत ने बताया कि मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह सरकार एक भी योजनाएं ऐसी  सफल करके बता दो जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता सहायिका के बिना सोनावत ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योजनाओं के गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाने में सबसे बड़ा योगदान रहता है तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मिनी कार्यकर्ताओं का रहता है और वही सभी मातृशक्ति मिलकर कार्य करती है तब जाकर सरकार का काम सफल होता है यह कार्यकर्ता सबसे कम मानदेय में सबसे अधिक कार्य करती हैं उसके बाद भी शिवराजसिंह चौहान ने  कार्यकर्ता मातृशक्ति के साथ किया भेद भाव
जबकि मिनी कार्यकर्ता करती है दो कार्यकर्ता का काम मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का और सहायिका का काम अकेली करती है जबकि उनको अधिक मानदेय मिलना चाहिए था जहां पर शिवराज सरकार ने मिनी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बहुत ही कम वृद्धि की है जिसको हम मान सकते हैं कि वर्कर मातृशक्ति के साथ किया भेदभाव दोगला व्यवहार संगठन के प्रदेश संरक्षक श्याम सोनावत ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी कार्यकर्ताओं का समान कार्य समान वेतन किया जाए और जो वेतन वृद्धि की उसमें शीघ्र सुधार किया जाए अन्यथा प्रदेश की हजारों लाखों  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता सहायिका करेगी धरना प्रदर्शन उग्र आंदोलन और जरूरत पड़ी तो आंगनवाड़ी मातृशक्ति से प्रदेश में हजारों लाखों मातृशक्ति परिवार के साथ जुड़े हुए हैं  उनके लिए सरकार बदलना भी उनके लिए नामुमकिन नहीं है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}