ग्राम पंचायत ने पेश की मिसाल, खुद के खर्चे से सरपंच ने बनवाई 6 किलोमीटर की सड़क ग्रामीणों ने दिया साथ
************************
✍️विकास तिवारी
रीवा। जहां एक तरफ ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार के मामले उजागर होते रहते हैं जहां सरपंच और सचिव भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाया करते हैं, उससे विपरीत एक ऐसी ग्राम पंचायत है जिसके सरपंच के द्वारा 6 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया जिसमें अभी रास्ता बनाया गया और मिट्टी डलाई गई। बरसात के बाद एक बार फिर से कार्य का निर्माण शुरू किया जाएगा, ग्राम पंचायत पांती मिश्रान से ग्राम खुटा को जोड़ने के लिए करीब 6 किलोमीटर दूरी तय करेगी भविष्य की ये सड़क, फिलहाल अभी रास्ता बनाकर मिट्टी डाल दी गई, वही बरसात के बाद एक बार फिर से निर्माण शुरू किया जाएगा, इस कार्य में सबसे अहम यह है कि अभी तक इस कार्य में सरकारी सहायता नहीं ली गई है। स्वयं के खर्चे से यह कार्य पूरा किया गया है करीब 6 किलोमीटर तक एक भी रुपया सरकारी खजाने से नहीं लिया गया है, सरपंच पति चंद्रमणि मिश्रा ने जानकारी दी कि इस कार्य को करने के लिए सभी ग्राम वासियों ने अच्छा सहयोग किया तथा सभी के सहमति से इस रास्ते का कार्य निर्माण शुरू किया गया। वही ग्राम खूटा के सरपंच भी ग्राम पंचायत सरपंच के कंधे से कंधा मिलाकर इस रास्ते को पूरा करने के लिए तैयार है।
ग्राम पंचायत पेश कर रही मिशाल
रीवा जिले के हनुमना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पांती मिश्रान के सरपंच राजकली मिश्र और पति चंद्रमणि मिश्रा एक ऐसी मिशाल पेश कर रहे है। जो अपने आप में ही सराहनीय है। ग्राम के विकास के लिए पूरे ग्रामवासी एक होकर सरपंच और मार्गदर्शक चंद्रमणि मिश्रा के कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे है। करीब 6 किलोमीटर सड़क जो एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने का स्वप्न देख रहे चंद्रमणि मिश्रा और उनके मार्गदर्शक पीडी मिश्रा के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। बिना किसी सहायता और सरकारी राशि का उपयोग के बिना अपने ग्राम पंचायत से दूसरे ग्राम पंचायत तक रास्ता बनवा दिया है जो आगे चलकर एक बड़ी सड़क बनेगी। सरपंच पति ने बताया कि इस कार्य में कई एकड़ जमीन जो निजी थी वह ग्रामीण वासियों ने दी, और इस कार्य में पूरे गांव का अच्छा सहयोग और मार्गदर्शन मिला. सरपंच पति ने कहा कि आगे कई ऐसे रास्ते बनेंगे आगे ग्राम पंचायत में कई ऐसे विशाल कार्य किए जाएंगे जो ग्राम विकास उन्नति के लिए सबसे अहम साबित होंगे. सराहनीय कार्य कर रहे सरपंच और सरपंच पति ने कहा कि हम आगे ही ऐसे कार्य करते रहेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें किसी भी तरह से सरकारी राशि का उपयोग नहीं किया गया है यह निजी खर्चे पर ही करीब 6 किलोमीटर का रास्ता बनवाया गया है जिसमें मिट्टी डाला दी गई है बरसात के बाद इसमें अन्य तरह के कार्य किए जाएंगे जो आगे चलकर एक बड़ी सड़क बन जाएगी. सरपंच पति चंद्रमणि मिश्रा ने कहा कि हमारे इस कार्य में हमारे बड़े भाई पीडी मिश्रा का अच्छा सहयोग रहा उनके मार्गदर्शन से यह बड़ा कार्य हम लोगों के द्वारा किया जा रहा है। वही पूरे ग्राम वासियों का भी इस कार्य में बराबर का हाथ है।
एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ेगी सड़क
रीवा जिले के हनुमना जनपद के ग्राम पंचायत पांती मिश्रान रीवा जिले की बड़ी पंचायतों में से एक है। यहां की जनसंख्या करीब 5 हजार से भी अधिक है। यह ग्राम पंचायत तब चर्चा में आ गई जब यहां के सरपंच और सरपंच पति ने एक मिसाल पेश कर दी. इनके द्वारा किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य से प्रभावित होकर ग्राम खुटा के सरपंच भी इनका सहयोग देने में आगे आए. वही एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने के लिए करीब 6 किलोमीटर तक एक रास्ता बनवा दिया, इस रास्ते को बनाने के लिए ग्रामीण वासी भी ग्राम प्रधान के साथ खड़े हुए निजी पट्टे की जमीन को ग्राम विकास और ग्राम हित में दे दिए जिसके वजह से यह ग्राम पंचायत और इस ग्राम पंचायत के निवासी चर्चाओं में है। वहीं इसी ग्राम पंचायत के कंधे से कंधा मिलाकर खूंटा पंचायत भी चल रही है। इस ग्राम पंचायत के लोगों ने भी एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने के लिए काफी उत्साहित नजर आए।
लोगों ने क्या कहा
ग्राम पंचायत पाती मिश्रान निवासियों ने कहा कि काफी अरसे के बाद एक ऐसा सरपंच मिला है जो कार्य करने के बाद सरकार के पास जाता है उदाहरण के लिए इसी सड़क को देख लीजिए 6 किलोमीटर एक रास्ता बनवा दिया पर अभी भी सरकार के पास कार्य लागत के लिए नही गए. अगर कार्य करने की क्षमता और इमानदारी हो तो हर एक में ऐसी मानसिकता और ऐसी सोच आ जाती है वास्तविक में ग्राम पंचायत वासियों ने अपने विकास के लिए एक ऐसे सरपंच को चुना है जो उनके हित के लिए सोचता हो। लोगों ने कहा कि सभी ग्रामीण वासी कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे जिसमें यह ग्राम पंचायत रीवा जिले और मध्य प्रदेश की सबसे जागरूक पंचायत मानी जाए।
अभी बनवाया खुद के खर्चे से रास्ता,फिर बनेगी सड़क
सरपंच पति चंद्रमणि प्रसाद मिश्रा ने जानकारी दी के रास्ता हम लोगों के द्वारा बनवाया गया जो आगे चलकर एक बड़ी सड़क बन जाएगी जो दोनों गांव को जोड़कर, विकास के कई द्वार खोलेगी, सरपंच पति ने कहा कि खुद के खर्चे से हमारे द्वारा बनवाया गया है और आगे चलकर कार्य होता रहेगा।