जीवन सिंह शेरपुर के संघर्ष में शनिवार को जड़वासा से मंदसौर पैदल यात्रा एवं एसपी कार्यालय घेराव

रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
5 जुलाई शनिवार को दोपहर 12:00 बजे मंदसौर एसपी कार्यालय का घेराव
ढोढर। करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय प्रमुख जीवनसिह शेरपुर के खिलाफ भावगढ थाने में लगातार फर्जी मुकदमे दर्ज किया जा रहे हैं उनका कहना था कि यह सब सरकार वह प्रशासन में बैठे कुछ प्रभावशाली लोगों के इशारे पर किया जा रहा है पूर्व में दर्ज एक छोटे मुकदमे की पूरी जानकारी और दस्तावेज पुलिस अधीक्षक मंदसौर को सौंपे जा चुके हैं यह स्पष्ट है कि श्री शेरपुर का उस प्रकरण से कोई संबंध नहीं था बावजूद इसके प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और अब एक बार फिर बिना आधार के नया मामला दर्ज किया गया है जडवासा जितेन सिंह चंद्रावत ने बताया कि यह लड़ाई अब केवल जीवन सिंह शेरपुर की नहीं बल्कि हर उस व्यक्ति की है जो अन्याय के खिलाफ खड़ा होता हैं। जिसको लेकर शनिवार को 12:00 से एसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा जडवासा से मंदसौर तक पैदल यात्रा जाने वाले हिम्मत सिंह चंद्रावत चैन सिंह चंद्रावत मंदसौर जिले के गुराडिया के राजेंद्र सिंह गांव से पैदल यात्रा के लिए निकले सर्वप्रथम पंचमुखी बालाजी मंदिर पर भगवान से प्रार्थना कर दर्शन किए एवं जीवन सिंह शेरपुर के संघर्ष के लिए निकल पड़े।