दावते इस्लामी इंडिया ने दलोदा थाना परिसर एवं तहसील कार्यालय में किया पौधारोपण

********************
पूरे जिले में 1200 पौधें रोपकर लेंगे पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
सेमलिया काजी (शाहरुख रज़ा) -दावते इस्लामी इंडिया की शाखा गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन (जीएनआरएफ) की जानिब से पूरे हिंदुस्तान में एक जुलाई से दस जुलाई तक पोधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पूरे मंदसौर जिले में विभिन्न स्थानों पर करीब 1200 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
इसके तहत मंदसौर जिले के दलोदा पुलिस थाने में थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार एवं तहसील कार्यालय में तहसीलदार प्रियंका मिमरोट के साथ आज दलौदा में पौधरोपण किया गया।दावते इस्लामी इंडिया के दलोदा के निगरान इस्माइल अत्तारी, जामा मस्जिद दलोदा के इमाम रेहान साहब फतेहगढ़ मस्जिद के इमाम नफीस साहब, एडवोकेट आरिफ खां, शाकिर निजामी, साबिर मेव, अब्दुल, सत्तार, सुल्तान अत्तारी, मुजफ्फर निजामी, जाकिर मेव आदि उपस्थित रहे।इसी का बाद दलौदा जामा मस्जिद में भी पौधरोपण किया गया ।