मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्य प्रदेश रतलाम 25 अक्‍टूबर 23

/////////////////////////////////////

निर्वाचन व्यय के संबंध में शिकायत के लिए प्रेक्षकगणों से संपर्क किया जा सकता है

रतलाम 24 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रतलाम जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान खर्च पर नजर रखने के लिए केंद्रीय व्यय प्रेक्षकों को भेजा गया है। निर्वाचन व्यय  संबंधी शिकायत के लिए प्रेक्षकों से संपर्क किया जा सकता है। जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 222 जावरा तथा 223 आलोट के लिए  श्री गौरव धंडा प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं।

भारतीय राजस्व सेवा 2011 बैच के अधिकारी प्रेक्षक श्री गौरव धंड़ा स्थानीय इप्का गेस्ट हाउस में ठहरे हैं, उनका संपर्क नंबर 72248 68697 हैं। उनके लाइजनिंग अधिकारी श्री एस.एस. राठौर है जिनका मोबाइल नंबर 76919 17331 है। इसी प्रकार जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सैलाना रतलाम ग्रामीण तथा रतलाम शहर के लिए नियुक्त केंद्रीय व्यय प्रेक्षक श्री मुकाम बिकेन एस भी इप्का गेस्ट हाउस में ठहरे हैं। भारतीय राजस्व सेवा 2009 बैच के अधिकारी श्री मुकाम बिकेन का  मोबाइल संपर्क नंबर 8269689878 हैं। उनके लाइजनिंग अधिकारी श्री यू.पी.अहिरवार का मोबाइल नंबर 9425623760 है।

======================

डाक मत पत्रों के लिए विभागों में नोडल अधिकारी पदभिहित

रतलाम 24 अक्टूबर 2023/ मतदाताओं के लिए डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान के प्रयोजनार्थ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लक्षकार द्वारा विभिन्न विभागों के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी पदाभीहित किए गए हैं।

जारी किए गए आदेश के अनुसार लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए मुख्य चिकित्सा में स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आनंद चंदेलकर नोडल अधिकारी रहेंगे। इसी प्रकार चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए अधीक्षक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय श्री प्रदीप मिश्रा गृह विभाग अग्निशमन सेवाओं के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा तथा ऊर्जा विभाग के लिए अधीक्षण अभियंता विद्युत श्री सुरेश चंद्र वर्मा नोडल अधिकारी रहेंगे।

विधानसभा निर्वाचन में मतदान के दिन ड्यूटी होने के कारण अपने संबंधित मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर मतदान करने में सक्षम नहीं होने वाले कार्मिकों को डाक मत पत्र की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। डाकपत्र के लिए निर्धारित प्रारूप 12 घर में आवेदन पत्र संबंधित रिटर्निग ऑफिसर को प्रस्तुत किया जाता है।

========================

मतदान केंद्र पर पहचान के लिए 12 दस्तावेज प्रयोग कर सकते हैं

रतलाम 24 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार बताया गया कि निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान के लिए 12 दस्तावेजों निर्धारित किये गए है। इन 12 दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज़ होने पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। इन दस्तावेजों के अंतर्गत आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, सर्विस पहचान पत्र, पासबुक, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज व सरकारी पहचान पत्र को शामिल किए गए हैं। इनमें से कोई भी एक दस्तावेज़ होने पर आपको अपने मत का प्रयोग करने से कोई भी नहीं रोक सकता है, तो आओ हम सब मिलकर एक मजबूत लोकतंत्र को बनाने के लिए सभी मतदान करें।

===========================

नोटिस बोर्ड पर लगाना होगी दाखिल नामांकन पत्रों की सूची

रतलाम 24 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन की सूचना जारी होने के बाद नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया के दौरान नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की प्रतिदिन की सूची रिटर्निंग अधिकारी कक्ष के बाहर लगे नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करनी होगी । प्रारूप तीन क में प्रदर्शित की जाने वाली इस सूची में नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के नाम, पिता या पति का नाम, आयु, निवास, नामांकन राजनैतिक दल की ओर से भरा गया है या निर्दलीय तथा नामांकन के दाखिल किये गये सेट की संख्या से संबंधित जानकारी शामिल रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}