मंदसौर में युवती की आत्महत्या को लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, मंदसौर से प्रकरण में मांगा जवाब

*******************
भोपाल। मप्र मानव अधिकार आयोग के मान. अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने मंदसौर में युवती की आत्महत्या को लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।
मनचले से परेशान होकर छात्रा ने दी जान-
मंदसौर जिले के नाहरगढ़ के मगरना गांव निवासी कुसुम लौहार मंदसौर के एक नर्सिंग काॅलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह शहर की कोठारी काॅलोनी के एक मकान में किराये पर रूम लेकर पढ़ाई करती थी। उसने एक मनचले से परेशान होकर उसी मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवती के परिजनों का आरोप है कि कोई युवक उसे लंबे समय से बेहद परेशान कर रहा था। इसी बात से व्यथित होकर उसने आत्महत्या कर ली। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, मंदसौर से प्रकरण की जांच कराकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।