नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 06 जुलाई 2023

******************************

एडवोकेट मनीष जोशी को कांग्रेस मैं प्रदेश स्तर पर मिली बड़ी जिम्मेदारी
नीमच सहित प्रदेश भर में लगातार जनहित मानवाधिकार के मामलों को उठाए जाने के चलते, प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अनुशंसा पर अधिवक्ता मनीष जोशी को मध्य प्रदेश कांग्रेस विधी व मानवाधिकार विभाग में प्रदेश महामंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है । मध्य प्रदेश कांग्रेस विधी व मानवाधिकार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता शशांक शेखर ने आज मनीष जोशी का नियुक्ति पत्र जारी किया । श्री जोशी की इस उपलब्धि से उनके समर्थकों में खासा उत्साह है ज्ञात हो कि श्री मनीष जोशी वर्तमान में नीमच अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष है व पूर्व में नीमच जिला कांग्रेस के जिला महामंत्री रह चुके हैं ।

=====================

विधायक श्री मारू की उपस्थिति में रक्‍तदान शिविर तैयारियों की बैठक सम्‍पन्‍न
नीमच 5 जुलाई 2023, जिले में आगामी मनासा 12 अगस्त 2023 रक्तदान महादान शिविर के आयोजन
की तैयारियो के संबंध में विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारू की अध्यक्षता में मनासा में बुधवार को
रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी अधिकारी संगठन, गैर सरकारी संगठन, जन
अभियान परिषद, व्यापारी संगठनों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित
की गई। बैठक में सभी से रक्तदान शिविर के लिए अधिकाधिक पंजीयन करने की अपील की गई, तथा
मनासा अनुभाग में रक्‍तदान शिविर आयोजन के लिए विभिन्‍न स्‍थानों का चयन किया गया। बैठक
में सुश्री किरण आंजना ,एसडीएम श्री पवन बारिया व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

=======================

जनसेवा मित्रों ने पॉलिथीन बैन अभियान चलाया

नीमच 5 जुलाई 2023, नीमच ब्लॉक के जनसेवा मित्रों ने  बुधवार को  सीएम फेलो श्री नीलेश मिश्रा के
मार्गदर्शन में स्वच्छ पर्यावरण, स्वच्छ वातावरण पॉलिथीन मुक्त नीमच अभियान की  शुरुआत जिला
पंचायत नीमच से की। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान ने सभी जनसेवा मित्रो  के कार्यों की
प्रशंसा की गई।
जिला चिकित्सालय में भी सभी जनसेवा मित्रों ने कपड़े की थैलियों का  इस्तेमाल करने के लिए सभी
को प्रेरित किया और पर्यावरण के साथ ही स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर चर्चा की। जनसेवा मित्रों की यह पहल
सराहनीय है। सीएम फेलो श्री नीलेश मिश्रा ने कहा, कि मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम के द्वितीय
चरण की शुरुआत हो चुकी है। उन्‍होने इसके लिए युवाओं को प्रेरित करने का आग्रह किया और अधिक
से अधिक युवाओं को इसकी जानकारी देने तथा रजिस्ट्रेशन कराने का कार्य जनसेवा मित्र द्वारा किया
जावे, इस पर जोर दिया।

=========================

जिले में अब तक औसत 247.8 मि.मी.वर्षा दर्ज

नीमच 5 जुलाई 2023, जिले में चालू वर्षाकाल के दौरान अब तक 247.8 मि.मी.वर्षा हुई है। नीमच में
247 मि.मी.,जावद में 256.6 मि.मी.एवं मनासा में 240 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि
में औसत 107.3 मि.मी.वर्षा हुई थी। इसमें नीमच में 76 मि.मी.,जावद में 134 मि.मी.एवं मनासा में
112 मि.मी.वर्षा हुई थी। जिले में 5 जुलाई 2023 को प्रात:8 बजे समाप्‍त हुए, पिछले 24 घण्‍टे में
औसत 10.3 मि.मी.वर्षा हुई है। नीमच में 31 मि.मी., जावद एवं मनासा में कोई वर्षा दर्ज नही की गई।

===============================

प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने दी जिले के स्‍थापना दिवस पर बधाई

नीमच 5 जुलाई 2023,प्रदेश की पर्यटन संस्‍कृति एवं धर्मस्‍व एवं धार्मिक न्यास तथा जिले की प्रभारी
मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने नीमच जिले की स्‍थापना के 25 साल पूरे होने पर जिलेवासियों को हार्दिक
शुभकामनांए दी है। प्रभारी मंत्री ने कहा, कि आज ही के दिन 25 साल पहले नीमच जिला अस्तित्‍व में
आया था और इन वर्षो में नीमच जिले ने विकास के नये आयाम तय किये है। सुश्री ठाकुर ने कहा, कि
जिले की स्‍थापना का लाभ नागरिकों को प्राप्त हो रहा है। आपने सभी जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों,
अधिकारी, कर्मचारियों और समाज के सभी वर्गो के लोगो को जिले के स्‍थापना दिवस पर हार्दिक बधाई
देते हुए,सभी ओर प्रगति की कामना की है।

===================

मंत्री श्री सखलेचा ने दी जिले के स्‍थापना दिवस पर बधाई

नीमच 5 जुलाई 2023,प्रदेश सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश
सखलेचा ने नीमच जिले की स्‍थापना के 25 साल पूरे होने पर जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनांए दी
है। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि आज ही के दिन 25 साल पहले नीमच जिला अस्तित्‍व में आया था,
और इन वर्षो में नीमच जिले ने विकास के नये आयाम तय किये है। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि जिले
की स्‍थापना का लाभ नागरिकों को प्राप्त हो रहा है। आपने सभी जन-प्रतिनिधियों, आम नागरिकों,
अधिकारी, कर्मचारियों और समाज के सभी वर्गो के लोगो को जिले के स्‍थापना दिवस पर हार्दिक बधाई
देते हुए, सभी ओर प्रगति की कामना की है।

=====================
जनप्रतिनिधियों ने दी जिले के स्‍थापना दिवस पर बधाई

नीमच 5 जुलाई 2023 क्षैत्रिय सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, मनासा
विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिंह चौहान ने नीमच जिले की
स्‍थापना के 25 साल पूरे होने पर जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनांए दी है। अपने संदेश में उन्‍होने
कहा,कि जिले के सभी नागरिकों के सामुहिक प्रयासों से नीमच जिले ने नया आयाम पाकर विकास की
नई ईबारत लिखी है। इन वर्षो में जिले की स्‍थापना का पूरा लाभ जिलेवासियों को मिला है।

===========================

कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने दी जिले के स्‍थापना दिवस पर बधाई

नीमच 5 जुलाई 2023,कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी ने जिले
वासियों को आज 6 जुलाई 2023 को अपनी स्‍थापना के सफलतम 25 वर्ष पूर्ण होने पर जिलेवासियों
को हार्दिक शुभकामनांए दी है। कलेक्‍टर, एस.पी. ने अपने शुभकामना संदेश में कहा,कि जिले की सभी
जन-प्रतिनिधियों और नागरिको के सहयोग से नीमच जिले में जनकल्‍याणकारी, समाजों और विकास

कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक क्रियान्‍वयन कर, विकास की नई गाथा लिखी है। कलेक्‍टर एवं पुलिस
अधीक्षक ने जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों, सभी नागरिकों, अधिकारी, कर्मचारियों आदि सभी को
जिले के स्‍थापना दिवस पर हार्दिक बधाई देते हुए, जिले की ओर अधिक प्रगति की कामना की है।

===============================

नीमच में स्‍काउट का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्‍न

नीमच 4 जुलाई 2023, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सीके शर्मा ने बताया, कि स्‍काउट के 5 से
10 आयु वर्ग के विद्यार्थियों का एक दिवसीय शिविर स्प्रिंगवुड विद्यालय में सम्‍पन्‍न हुआ।
इससे जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के 51 कब तथा 66 बुलबुल ने भाग लिया।
विद्याथियों को स्‍काउट नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना ध्‍वज शिष्‍टाचार, सम्‍मान के तरीके, सिखाए
गए मोगली व तारा बुलबुल की कहानी सुनाई गई।
इस अवसर पर विभिन्‍न सांस्‍कृतिक कार्यक्रम लोकनृत्‍य, खेल, पेंटिंग, पिरामिड आदि खेल
गतिविधियों में उत्‍साहपूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षण देने में कब, स्‍काउट मास्‍टर श्री राजू धाकड,
डोमिनिक तिग्‍गा, श्री शरद गेहलोत, श्री राजेन्‍द्र प्रजापत, श्री भीमसिंग विशेला का सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अंत में पूर्व जिला संगठन आयुक्‍त श्री चंद्रसेन गोराना, सहायक संचालक श्री
एमके जैन, स्प्रिंगवुड विद्यालय की संचालिका डॉ.चारूलता चौबे व्‍दारा प्रशस्ति पत्र वितरित किए
गए। आभार शरद गेहलोत ने माना। विभिन्‍न विद्यालयों से आए शिक्षकों का विशेष योगदान
रहा।

==================================

एडीएम सुश्री नेहा मीना ने की जनसुनवाई-135 लोगों की सुनी समस्‍याएं
नीमच 4 जुलाई 2023, कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा
मीना ने जनसुनवाई करते हुए-135 आवेदको की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के
निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर सहायक कलेक्‍टर श्री सृजन वर्मा
सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में दुदरसी के श्‍यामलाल मेघवाल ने काबिज भूमि का पटटा दिलवाने, ग्राम
आटा के भेरूलाल ने पटटे की जमीन का कब्‍जा दिलवाने, भगवानपुरा के मदनलाल भील ने
आने जाने का रास्‍ता दिलवाने, गिरदौडा के हरशिचन्‍द्र जाटव ने प्‍लाट का पटटा दिलाने,
रामपुरा की लक्ष्‍मीबाई कुशवाह ने वन्‍य प्राणी से पशु हानि पर राहत राशि दिलवाने, जमुनिया
रावजी की जसकुवंर सिसौदिया ने बीपीएल राशनकार्ड एंव वृद्धावस्‍था पेंशन दिलवाने, रावतखेडा
के कारूलाल भाट ने पंचायत से नल कनेक्‍शन दिलवाने, बरडिया जागीर की गटटुबाई कुमावत
ने विपक्षीगणों द्वारा झगडने पर कार्यवाही करने, नीमच सिटी की चमेलीबाई ने सर्वे कर पटटा
दिलाने एवं खडावदा की कंवरीबाई ने पति की मृत्‍यु उपरांत भूमि का नामांतरण नही होने
संबंधी समस्‍या सुनाई।
इसी प्रकार नीमच के संजय गौड, गिरदौडा के पूनमचंद जाटव, ढंढेरी की रामन्‍याबाई
नायक, राजपुरा झवंर की परवीन बनों, चीताखेडा के भंवरलाल माली, स्‍कीम नम्‍बर-9 नीमच के
शरदचन्‍द्र शर्मा, जावद की तंजूल फातेमा दायमा, नीमच सिटी के गजेन्‍द्र कुमार बैरागी,
झांझरवाडा के बाबरू नाथ जोगी, लासूर के शौकीन लोहार, सिंगोली के नानालाल दरोगा, जावी के
किशनलाल खाती, डोरियाखेडी के केसरीमल मीणा, गोपाल कृष्‍ण गली नीमच सिटी की अख्तरबाई,
डीकेन के तुलसीराम मेघवाल, महागढ के अनिल भटट, जमुनियाकला के घनश्‍याम स्‍वामी,
रामपुरा के अब्‍दुल मजीद रंगरेज, एवं भोलाराम कम्‍पाउण्‍ड की अर्चना सैनी आदि ने भी अपना
आवेदन जन सुनवाई में प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई।

=============================

म.प्र.गोसंवर्धन बोर्ड के अध्‍यक्ष स्‍वामी श्री अखिलेश्‍वरानंदजी गिरी

7 जुलाई को नीमच आयेगें

नीमच 4 जुलाई 2023, म.प्र.गोसंवर्धन बोर्ड के अध्‍यक्ष (मंत्री दर्जा) स्‍वामी श्री अखिलेश्‍वरानंद
जी गिरी 7 जुलाई 2023 को प्रात: 9 बजे मंदसौर से प्रस्‍थान कर, नीमच आयेगें और
गौशालाओं के प्रभारी, पशु चिकित्‍सक एनजीओ, अशासकीय गौशालाओं के प्रतिनिधि व जिला
पंचायत सीईओ के साथ बैठक कर, रात्रि विश्राम नीमच में करेगें। स्‍वामी श्री अखिलेश्‍वरांनद
जी गिरी 8 जुलाई 2023 को नीमच से भोपाल के लिए प्रस्‍थान करेगें।=

====================

जिले में अब तक औसत 237.5 मि.मी.वर्षा दर्ज

नीमच 4 जुलाई 2023, जिले में चालू वर्षाकाल के दौरान अब तक 237.5 मि.मी.वर्षा हुई है।
नीमच में 216 मि.मी.,जावद में 256 मि.मी.एवं मनासा में 240 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई है। गत
वर्ष इस अवधि में औसत 103.6 मि.मी.वर्षा हुई थी। इसमें नीमच में 62 मि.मी.,जावद में 134
मि.मी.एवं मनासा में 109 मि.मी.वर्षा हुई थी। जिले में 4 जुलाई 2023 को प्रात:8 बजे समाप्‍त
हुए, पिछले 24घण्‍टे में औसत 2.8 मि.मी.वर्षा हुई है। जावद में 8.6 मि.मी.वर्षा हुई है। मनासा
एवं नीमच में कोई वर्षा दर्ज नही की गई।

=======================

श्रम विभाग ने की कार्यवाही

नीमच 4 जुलाई 2023, श्रम पदाधिकारी नीमच ने बताया,कि जनसुनवाई में प्राप्त बाल श्रम कार्यरत
होने की शिकायत के आधार पर श्रम विभाग द्वारा पुलिस विभाग एवं चाईल्ड लाईन नीमच के साथ संयुक्त
रूप से जैन भोजनालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में श्रम निरीक्षक श्री सज्जनसिंह
चौहान, आरक्षक श्री राहुल डाबी एवं चाईल्ड लाईन सदस्य श्री राजेन्द्र शर्मा सम्मिलित थे। कार्यवाही के
दौरान रेल्वे स्टेशन रोड नीमच पर स्थित संस्थान जैन भोजनालय पर कार्यवाही कर बाल श्रम अधिनियम-
1986, न्यूनतम वेतन अधिनियम-1948 तथा म.प्र.दुकान एवं स्थापना अधिनियम-1958 के तहत
कार्यवाही की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}