नगर के स्वच्छता अभियान कार्यों में स्वयं सक्रिय हुए नगर परिषद युवा सभापति विवेक सोनगरा

**********””””””””””””””***********
सीतामऊ – नगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्व्च्छता अभियान चल रहा है,आज नगर के महावीर चौक,सदर बाजार लोहारी चौक, क्षेत्रों में नगर परिषद युवा सभापति विवेक सोनगरा, द्वारा स्वंय सक्रिय उपस्थित होकर नगर परिषद स्व्च्छता दरोगा, स्वच्छता कर्मी टीम द्वारा स्व्च्छता कार्य किया जा रहा है इस अवसर पर नप.सभापति विवेक सोनगरा ने नगर,महावीर चौक क्षेत्र में नगर के वरिष्ठ जनों,नागरिकों से नगर के जनहित विभिन्न विषयो पर जन समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक चर्चा करी एवं दरोगा को क्षेत्र में डीडीटी दवाई छिड़काव एवं आवश्यक स्थानों पर फिनायल नालियों में डलवाने हेतु निर्देश दिए, अनुभवी वरिष्ठजनों के सुझाव भी लिए, इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि मुकेश चोरडिया, पूर्व पार्षद अरुण जैन समाजसेवी सचिन जैन,भाजपा, मंडल मीडिया प्रभारी रोहित गुप्ता, मितांशु सोनी, नप. स्व्च्छता दरोगा टीम उपस्थित रही।