मंदसौरमध्यप्रदेशराजनीति

आम आदमी पार्टी के द्वारा राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया

**********************************

 मंदसौर। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार ने बताया कि 3 जुलाई 2023 को विधायक यशपालसिंह सिसोदिया का ग्राम दलोदा रेल में दौरा कार्यक्रम था, वहां पर ग्राम की जनता द्वारा उनसे नाराजगी व्यक्त करते हुए पूछा कि आप ने 2018 में चुनाव के समय वादा किया था कि 1 साल के भीतर भेरुबावजी के समीप वाली पुलिया बनवा देंगे इसी आश्वासन पर हमने आपको मत दिया था किंतु आपने अभी तक वादा पूरा नहीं किया ।लोगों की नाराजगी देखते हुए वे वहां से चलने के लिए गाड़ी में बैठ गए। इस कारण आम आदमी पार्टी के यूथ विंग जिला अध्यक्ष अरुण परमार द्वारा कहा कि आप जनता के प्रतिनिधि हैं जनता यदि सवाल कर रही है तो उसका जवाब देना पड़ेगा। इस बात पर सिसोदिया गाड़ी से बाहर निकले और अरुण परमार को धमकाते हुए कहा कि तू कौन होता है हमसे सवाल करने वाला, तेरी क्या औकात है। बात बढ़ने पर अरुण परमार को धक्का दिया और कॉलर पकड़ कर एक चांटा मारा और धमकी दी, कि मेरे एक इशारे पर तुम्हारा हाल भी तुम्हारे नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैसा करवा दूंगा। तुम्हारा कहीं पता भी नहीं चलेगा, इस घटना की रिपोर्ट करवाने अरुण परमार पुलिस थाना दलोदा गवाहों को लेकर गया, किंतु 2 घंटे तक बैठे रहने पर भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। ना ही थाने पर थानेदार आया। थाने के सहायक ने कहा कि आप लिखित प्रतिवेदन दे दो, साहब आ जाएंगे तब रिपोर्ट दर्ज हो जाएगी। किंतु 4 जुलाई को भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। इसके विरोध में आज मंदसौर कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल महोदय को ज्ञापन दिया गया और मांग की गई कि विधायक यशपालसिंह सिसोदिया के खिलाफ पुलिस थाना दलोदा रिपोर्ट दर्ज करें और जांच कर कार्यवाही करें। यदि जांच में फरियादी की शिकायत असत्य पाई जाए तो उसके विरुद्ध भी जांच उपरांत कार्यवाही करें। जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार द्वारा बताया कि यदि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आगामी विधानसभा चुनाव में हर गांव में यशपाल सिसोदिया का विरोध किया जाएगा एवं आम आदमी पार्टी अपने आंदोलन को प्रदेश स्तर पर ले जाएगी।
 ज्ञापन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शहर में रैली के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय गए। इसमें सत्यनारायण रेबारी ,अरुण परमार, विकास अग्रवाल, यशवंत धाकड़, चैनसिंह सोनगरा ,धर्मेंद्रसिंह सोनगरा, बद्रीभाई नंदावता, दीपक वेद, प्रकाश परमार, सिराजुद्दीन कुरेशी, सरदारसिंह सिसोदिया ,वजेराम बामनिया डॉ.प्रकाश दोसावत, किशोर पाटीदार,समरथ पाटीदार , बबलू परमार ,राजा भाई, फारुख हुसैन, योगेश पाटीदार, दिलीप राठौर , मुकेश माली, हरिशंकर माली , पूरणमल ट्रेलर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}