
****************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
मंगलवार की आधी रात संदिग्ध व्यक्ति ने ताल थाना प्रभारी के वाहन को टक्कर मार दी संदिग्ध को पकड़ने के दौरान यह हादसा हुआ इस हादसे में ताल थाना प्रभारी नागेश यादव का सीर कांच से टकरा जाने से चोट लगी और उपचार के दौरान 8 टांके लगाए गए।
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री साबेरा अंसारी ने बताया कि कल रात थाना प्रभारी अपने वाहन में गश्त कर रहे थे कि आलोट तरफ से एक पिकअप आ रही थी, थाना प्रभारी को संदिग्ध लगी तो उन्होंने रोकना चाहा वाहन चालक ने वाहन नहीं रोका और भाग निकला ताल पुलिस ने हाटपिपलिया चौकी को सूचित किया। हाटपिपलिया पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोड़ को बंद किया लेकिन पिकअप चालक वहां भी नहीं रुका उसने पिकअप को पलटा कर ताल की ओर मोड़ दिया, ताल पुलिस ने अपना वाहन और बैरिकेड पिकअप को रोकने के लिए लगाए थे लेकिन पिकअप वहां भी नहीं रुका थाना प्रभारी के वाहन और बैरिकेड को टक्कर मारते हुए पिकअप वाहन को निकालकर भगा ले गया पिकअप का पीछा करने के दौरान थाना प्रभारी के वाहन को पिकअप ने टक्कर मारकर ग्राम पंथ पिपलोदा की तरफ निकल गया। थाना प्रभारी ने अपने दल के साथ पीछा किया शातिर वाहन चालक कच्चे रास्ते की तरफ से भाग निकला पुलिस की गाड़ी को अपने पीछे देख उसने अचानक ब्रेक लगा दिए पुलिस ने अपने वाहन के भी ब्रेक फूर्ति से लगा दिए,इसी दौरान थाना प्रभारी नागेश यादव का सिर अपने वाहन के कांच पर टकरा गया और वह घायल हो गए उनका उपचार खारवा के प्राइवेट हॉस्पिटल में करवाया गया जहां उनके सिर में आठ टांके आए एसडीओपी सु श्री साबेरा अंसारी ने बताया कि पुलिस निरंतर संदिग्ध पिकअप वाहन की तलाश कर रही है जल्दी ही संदिग्ध को पकड़कर मामले में खुलासा किया जाएगा।