जमाई को पीटा, ससुर व साले पर केस दर्ज

****************—**********-
पिपलिया स्टेशन । ससुर, साले ने जमाई को पीटा, पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। फतेहपुर निवासी सुरेश पिता शिवलाल बावरी ने मल्हारगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि जितेन्द्र अपनी पत्नि को लेने ग्राम चंगेरी परमेश्वर के घर ससुराल आया था, उसने टेलीफोन कर विनोद को बुलाया कि मेरी पत्नि को मेरे ससुराल वाले भेज रहे हैं, तु मोटर साईकिल लेकर चंगेरी आजा, तो उसके साथ में भी चंगेरी आया था शाम करीब 6.15 बजे चंगेरी पहुंचे तो देखा कि वहां पर जितेन्द्र का ससुर परमेश्वर व साला सचिन व उनका एक साथी जितेन्द्र को गालियां दे रहे थे। जितेन्द्र के साथ मारपीट कर रहे थे, हम पहुंचे तो हमने बीच बचाव किया, परमेश्वर ने विनोद को सिर में लट्ठ की मारी जो सिर में लगी व खुन निकलने लगा फिर मेने बीच बचाव कर विनोद को मोटर साईकिल पर बैठाया व सरकारी अस्पताल भर्ती कराया। जहां विनोद का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।