==================
प्रबंधक पंकज भटनागर को सेवा निवृत्ति पर दी आत्मीय विदाई

नीमच। जिला सहकारी बैंक शाखा बघाना नीमच में पदस्थ प्रबंधक पंकज भटनागर 35 वर्ष 5 माह की उत्कृष्ट सेवा पूर्ण कर 31 दिसंबर को अपनी सेवा पूर्ण कर सेवा निवृत्त हुए। स्टेशन रोड स्थित शाखा बाघाना सहकारी बैंक कार्यालय में आयोजित विदाई कार्यक्रम में के प्रबंध संचालक श्री भटनागर को शॉल-श्रीफल स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया। नीमच जिले के विभिन्न शाखा प्रबंधकों के द्वारा सेवानिवृत्त श्री भटनागर को उनके सफल सेवाकाल बैंक में उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना एवं सुखद भविष्य की कामना की । सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र पाटीदार ने कहा की सहकारी बैंक को शून्य से शिखर तक पहुँचाने में सभी कर्मचारियों का योगदान है। जीवन में शालीनता बनी रहे समाज में यहां संदेश जावे। लक्ष्य लेकर चलना आप की दूसरी पारी है। भूली बिसरी बातों के साथ आपका अनुभव काम आएगा । किसी भी कर्मचारी,अधिकारी के जीवन में इतने लम्बे वर्ष की सेवा अवधि एवं अनुभव होना बडी बात है। इलियास भाई कुरेशी ने कहा की हम उम्मीद करते है कि भविष्य में भी सहकारी बैंक को आपके के अनुभवों का लाभ मिलता रहेगा। हम उनके सुखद: भविष्य की कामना करते है। इस अवसर पर सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने उन्हें उनके सेवाकाल के कार्यो की प्रशंसा एवं सराहना करते हुए आत्मीय विदाई दी। पंकज भटनागर ने अपने सेवा अवधि में सहकारी बैंक के समस्त कर्मचारियों से मिले सहयोग के लिये धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। नीमच शहर शाखा प्रबंधक गोपाल शर्मा, बघाना शाखा प्रबंधक जागृति मसीह, नीमच सिटी शाखा प्रबंधक सोमदत्त जयंत, चीताखेड़ा शाखा प्रबंधक विनय अग्रवाल, सुपरवाइजर राजेंद्र रावत, तेजपाल कुमावत, सत्यप्रकाश नगर आदि ने माला से सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किये।
पंकज भटनागर ने अपने सेवाकाल के शुरूआती दिनों को याद किया तथा अपने संस्मरण एवं अनुभवों को बैंक के समस्त अधिकारियों ,कर्मचारियों के साथ साझा किया । इस अवसर पर सहकारी बैंक कर्मचारी भोपाल सिंह राठौड़, बिजेंद्र शर्मा, मंगल मौर्य, बापू रतन सिंह, सेवानिवृत्त नीरज भटनागर, अतुल कैथवास, इलियास भाई कुरेशी, गौतम अहीर रिटायर पर्यवेक्षक जिले के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संगीता शर्मा ने किया।
8 वा जश्ने सैलानी आज मनाया जाएगा
नीमच हर साल की तरह इस साल भी नीमच शहर में 8 वां जश्ने सैलानी मनाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए बाबूभाई टेलर्स ने बताया की आज 3 जनवरी मंगलवार को एस.एस मोटर बॉडी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सुबह 9:00 बजे महफिले शमां दोपहर 12:00 बजे लंगर का आयोजन रखा गया है। सरकार के चाहने वालों से कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की है ।