चारभुजा मंदिर में कलश की बोली मुजावदीया, ध्वज दंड की बोली मादलिया तोरण द्वार की बोली मोदी आरती की बोली गुप्ता परिवार द्वारा लगाई गई

मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़- पोरवाल समाज मल्हारगढ़ के प्राचीन श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर स्वर्ण कलश मुजाव दिया परिवार की ओर से चढ़ाया जाएगा स्वर्ण कलश की स्थापना की सर्वश्रेष्ठ बोली 371000 श्री राधेश्याम जी मुजाव दिया की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती स्नेह लता मुजाव दिया एवं उनके पुत्र मनीष मुजावदिया एवं अभिषेक मुजाव दिया अध्यक्ष पोरवाल समाज मल्हारगढ़ की ओर से लगाई गई
ध्वज दंड की प्रथम बोली श्री कचरमल जी मादलिया एवं उनके सुपुत्र महेश एवं जितेश मादलिया एवं उनके भाई स्वर्गीय राधेश्याम जी मादलिया की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मंगला मादलिया एवं उनके पुत्र पिंकेश मादलिया एवं सौरव कमलेश विजय मादलिया की ओर से 185000 की सर्वश्रेष्ठ बोली लगाई गई ध्वज दंड की स्थापना उनके परिवार के द्वारा की जाएगी
तोरण द्वार की सर्वश्रेष्ठ बोली 121000 स्वर्गीय श्री राधेश्याम जी मोदी की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कलाबाई मोदी एवं उनके पुत्र प्रदीप पोरवाल मोदी एवं दिनेश पोरवाल मोदी की ओर से लगाई गई
आरती की बोली 51000 सर्वश्रेष्ठ श्री मांगीलाल जी गुप्ता की स्मृति में श्री पारस जी गुप्ता श्री सत्येंद्र जी गुप्ता श्री मदन जी गुप्ता की ओर से लगाई गई सभी बोलियों समाज की बैठक में फाइनल की गई कलश चढ़ाने की तिथि व तारीख अगली बैठक में निर्धारित की जाएगी