घटनामंदसौर जिलासीतामऊ

नाहरगढ़ बिल्लोद में बाइक सहित नदी में बहा परिवार, बचाने कूदा युवक, 2 के शव मिले, दो लापता, सिर्फ चार साल की बच्ची बची

 

कांग्रेस नेताओं ने घटना स्थल पर धरना देकर दिया ज्ञापन

नाहरगढ़। मंदसौर जिले के नाहरगढ़ में एक परिवार के तीन सदस्य नदी के तेज बहाव में बाइक सहित बह गए।

कुछ ही देर में 4 साल की मासूम बच्‍ची यतिका को बचा लिया गया, जबकि करीब 30 मिनट बाद सीतामऊ तहसील के मोरखेड़ा निवासी महिला संगीता व उसकी 5 माह की बेटी का शव मंडलोई डेम के पास मिल गया। सोनू व बबलू नाम के युवकों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया। गोताखोर व प्रशासन की टीम लगातार दोनों को युवकों की तलाश में जुटी है।

बचाने कूदा युवक भी लापता-

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 11 बजे मंदसौर के गांव रुपारेल से सोनूसिंह अपनी पत्‍नी संगीता, 4 साल और 5 महीने की बेटी के साथ बाइक से नाहरगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नाहरगढ़ के समीप पुल पर शिवना नदी में तेज बहाव था। इस दौरान ये सभी लोग बाइक पर सवार होकर पुल पार कर रहे थे। इसी बीच बैलेंस बिगड़ने पर पानी के तेज बहाव में बाइक सहित चारों बह गए। चारों को नदी में बहता देख पास में खड़ा बबलू नाम का युवक भी पानी में कूद गया। इस पूरे दृश्‍य को पुलिस के दोनों छोर पर खड़े लोग देख रहे थे। मौके पर चीख-पुकार व बचाने की गुहार लगाने जैसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

सूचना मिलने पर प्रशासन व पुलिस पहुंची-

हादसे के वीडियो व सूचना तेजी से सोशल मीडिया पर फैलने लगी। इसके बाद आनन-फानन में मौके पर प्रशासन व पुलिस की टीम भी पहुंच गई। मल्‍हारगढ़ एसडीएम रवींद्र परमार, तहसीलदार ब्रजेश मालवीय, नायब तहसीलदार अभिशेक चौरसिया सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

संगीता व 5 माह की मासूम बच्‍ची की लाश मिली-

हादसे के करीब आधे घंटे बाद घटनास्‍थल से करीब 2 किलोमीटर दूर मंडलोई डेम के पास संगीता सिंह राजपूत व 5 माह की मासूम बच्‍ची की लाश मिल गई। दोनों के शव को गोताखोर की टीम अस्‍पताल लेकर पहुंची। जबकि यतिका का नाहरगढ़ अस्‍पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। फिलहाल वह स्‍वस्‍थ है।

नहीं मिले सोनू व बबलू-

हादसे में कुल 5 लोगों के बहने की सूचना मिली। इनमें से 5 साल की बच्‍ची सुरक्षित बच गई, जबकि दो के शव बरामद हुए है, लेकिन अब तक सोनूसिंह राजपूत तथा इन्‍हें बचाने कूदे बबलू का कोई पता नहीं चल पाया।

थाना प्रभारी ने दी घटना की जानकारी

थाना प्रभारी ने बताया कि डूंगर सिंह चौहान ऊर्फ सोनू निवासी मोरखेड़ा अपनी पत्नी व दो बच्चियों को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जा रहे थे। आगे बैग भी रखा था। जब वह नाहरगढ़ स्थित शिवना नदी पुलिया से निकल रहे थे, तब शायद बैग मोटरसाइकिल में फंसा या मोटरसाइकिल स्लिप हुई, तब बैग बचाने के चक्कर में महिला ने बैग पकड़ा। जब महिला गिरी तो महिला को बचाने के चक्कर में डूंगर सिंह भी कूद गया। तब साथ में चलने वाले लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की। पास में मौजूद राजू चौकीदार ने बहादुरी से अंदर कूद कर 5 साल की यतिका की जान बचाई। बबलू पिता गुलाम रसूल निवासी नई आबादी नाहरगढ़ ने भी नदी में कूदकर सभी को बचाने की कोशिश की। उस समय महिला एक बच्ची को पकड़े हुए थी, उसने बबलू का कंधा पकड़ा तो बबलू भी पानी में डूब गया। इस घटना को मौके पर कई लोगों ने देखा। पुलिया पर पानी का तेज बहाव नहीं था। मौके पर कई लोग बाइक लेकर से गुजर रहे थे।

कांग्रेस नेताओं ने घटना को लेकर धरने पर बैठे दिया ज्ञापन

कांग्रेस नेता बिल्लोद पुल पर धरने पर बेठे है, मृतकों के परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशी और बचाने गए और हादसे का शिकार हुए बबलु के परिवार को शासकीय नौकरी की भी मांग ।बिल्लोद घटना को लेकर कांग्रेस ने धरना देकर नायब तहसीलदार अभिषेक चौरसिया को ज्ञापन सौपा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}