मिलावटी केमिकल युक्त रंग व गुलाल पर जनहितार्थ प्रतिबंध लगाया जावे

स्वदेशी जागरण मंच ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर की मांग
मन्दसौर। स्वदेशी जागरण मंच मालवा प्रांत द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर डिप्टी कलेक्टर देवकुंवर सोलंकी को देकर मिलावटी केमिकल युक्त रंग व गुलाल पर जनहितार्थ प्रतिबंध लगाने की मांग की गई।ज्ञापन में कहा कि प्रतिवर्षानुसार रंग गुलाल के त्योहार होली के पावन पर्व पर केमिकल युक्त मिलावटी रंगों से स्क्रीन प्रॉब्लम, आंखों की समस्या सहित अनेक बीमारियां उत्पन्न होती है इसलिए प्रतिबंध लगाकर संपूर्ण मंदसौर जिले में क्रय विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित करने की कार्यवाही कर आम जनता को रंग के होने वाले नुकसान से बचाए व केमिकल युक्त रंगों पर प्रतिबंध लगाये।
ज्ञापन का वाचन वीरेंद्र आर्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभाग संयोजक पं. दिलीप व्यास, विभाग सहसंयोजक अंकुश पालीवाल, जिला विचार प्रमुख राजेश चौहान, जिला वरिष्ठ आयाम प्रमुख वीरेंद्र आर्य, धर्मेंद्र रामावत, नगर संयोजक कनिष्क शर्मा, अभिजीत सिंह मंडलोई, अंकित कोठारी , राजेश शुक्ला, दिलीप चौधरी, डॉ हेमंत नामदेव, रजत जैन, देवेंद्र भारती, जितेंद्र पाटीदार, उदित जैन, भरत ओझा, सतीश बैरागी, रविंद्र सिंह जादौन, शुभम दुबे, महेंद्र सिंह राजावत, नितेश माली, किशन पांडे, घनश्याम वर्मा, गोविंद सिंह सिसोदिया, राहुल चास्टा, अनमोल वधवा, भूपेंद्र कच्छारा, अखिलेश सोनी, दुर्गेश टेलर, प्रभुलाल प्रजापत आदि स्वदेशी कार्यकर्ता उपस्थित थे।