गायत्री शक्तिपीठ सुवासरा में नौ दिवसीय सामूहिक जप का पंचकुंडीय महायज्ञ के साथ समापन
*************
सुवासरा। नवरात्रि अनुष्ठान की पूर्णाहुति पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ गायत्री शक्तिपीठ सुवासरा में नौ दिवसीय सामूहिक जप के समापन पर आज शक्तिपीठ सुवासरा पर पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ एवं संगीत संदेश के साथ ही आने वाले समय की गतिविधियों जिसमें 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 10 से 13 जनवरी 2024 शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में होने वाले कार्यक्रम की सूचना देते हुए गायत्री परिवार जिला समान्यायक श्री मोहनलाल जोशी एवं उनकी टोली द्वारा पूर्णाहुति के समय एक बुराई छोड़ने एक अच्छाई ग्रहण करने और गायत्री परिवार द्वारा घर-घर में संस्कार परंपरा के जागरण के लिए संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में देव पूजन पांच मुख्य जोड़ो द्वारा करवाया गया, जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर बालाराम परिहार उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सप्तनी, श्री सुनील मांदलीया द्वारा कराया गया।
कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ गणमान्य एवं अनेक भाई बहनों ने बहुत ही श्रद्धा भावना के साथ भागीदारी की, ज्ञात हो की हाल ही में सुवासरा शक्तिपीठ के लिए नवीन कार्यकारिणी और ट्रस्ट का गठन शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा किया गया है।
अंत में कन्या भोज का आयोजन किया गया, शक्तिपीठ की गतिविधियों को और बढ़ाने के लिए दान की श्रृंखला में माला के मोती के रूप में कई भाई बहनों ने सदस्यता ग्रहण की उनका स्वागत सम्मान किया गया आरती में भी नगर पालिका अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पूर्व मुख्य दृष्टि से श्री पीरु लाल मांदलिया एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा करवाई गई।अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए मुख्य दृष्टि श्री सुनील मांदलिया ने 24 कुंडली गायत्री महायज्ञ में सबको तन मन धन सहित सहयोग की बात कही, और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और टोली को सम्मान करते हुए विदा किया।