समाचार मध्यप्रदेश नीमच 03 जुलाई 2023

********************************************
वार्ड नं. 08 के पार्षद बोले समस्या का निदान नहीं हुआ तो रहवासियों के साथ पहुचेंगे नपा कार्यालय
नीमच। नीमच नगर पालिका में वार्ड नं. 08 के निर्दलीय पार्षद वर्तमान में नगरपालिका के अधिकारियों कर्मचारियों से परेशान है, वहीं नपा के जिम्मेदार सभापति जो नपाध्यक्ष के खास बताते है वे भी उनका फोन उठाना मुनासिब नहीं समझते है। वर्तमान में पार्षद के साथ सोतेला व्यवहार किया जा रहा है, उनकी कोई सुनवाई नहीं होने से वार्ड नं. 08 में कोई भी काम नहीं हो पा रहा है।
इस संबंध में वार्ड नं. 08 के पार्षद दुर्गाशंकर भील ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने लगभग 30 से अधिक आवेदन वार्ड के लिये दे रखे है एक पर भी सुनवाई नहीं की जा रही है। जब भी नगरपालिका जाओं नपाध्यक्ष, सीएमओं, सभापति व नपा अधिकारियों कर्मचारियों से बात करों तो कहा जाता है आवेदन देदो। जब आवेदन दे दिया जाता है तो उनके द्वारा आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। आदिवासी पार्षद होने से उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। पार्षद श्री भील ने बताया कि वर्तमान में उन्होंने गणपति नगर, क्लासिक क्राउन कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में चूरी, डलवाने के साथ ही बारिश के पानी की निकासी हेतु बात कर रखी है लेकिन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है जिससे क्षेत्र के बदतर हालात हो रहे है। चलती बारिश में मार्ग से निकला नहीं जा रहा है, जहरीले जानवरों का डर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि समय रहते है कोई कार्यवाही नहीं की गई और बारिश के जलभराव से अप्रिय स्थिति बनी तो इसके समस्त जवाबदार नपा प्रशासन होगा। समस्या निदान नहीं होने पर रहवासियों की मांग पर शीघ्र ही नगरपालिका पहुंच अपनी बात रखेंगे।
====================================
कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज करेंगे ई-जनसुनवाई
नीमच जनपद क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होंगे
नीमच 2 जुलाई 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज 3 जुलाई सोमवार को प्रातः 10 बजे
कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ई-जनसुनवाई करेंगे। कलेक्टर श्री जैन ई-जनसुनवाई में नीमच
जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत रेवली-देवली, गिरदौड़ा, भाटखेड़ा, भादवामाता एवं जमुनियाकला से
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर, ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे।
==========================
जिले में औसत 206 मि.मी.वर्षा दर्ज
नीमच 02 जुलाई 2023, जिले में चालू वर्षाकाल के दौरान अब तक 206 मि.मी.वर्षा हुई है।
नीमच में 201 मि.मी.,जावद में 214 मि.मी.एवं मनासा में 203 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई है। गत
वर्ष इस अवधि में औसत 47.6 मि.मी. वर्षा हुई थी। इसमें नीमच में 46 मि.मी.,जावद में 51
मि.मी.एवं मनासा में 46 मि.मी.वर्षा हुई थी। जिले में 2 जुलाई 2023 को प्रात:8 बजे समाप्त
हुए, पिछले 24 घण्टे में औसत 13 मि.मी.वर्षा हुई है। नीमच में 3 मि.मी.,जावद में 1.00
मि.मी.एवं मनासा में 6 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
============================
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना बैच 2: जिले से 45 युवाओं का किया जाएगा चयन
नीमच 02 जुलाई 2023, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओ के विकास के लिए महत्वपूर्ण
"मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना” के बैच 2 शुभारम्भ किया गया है। यह सरकारी योजना मध्य
प्रदेश के युवाओ के लिए है। इस योजना के तहत हर विकासखंड में 15 और प्रदेश भर में 4695
युवाओ का चयन किया जायेगा। जिसमें से 45 इंटर्न ( सीएम जन सेवा मित्र) का चयन नीमच
जिले के लिए किया जाएगा, जो नीमच जिले के मूल निवासी हैं I जिनको इस योजना के तहत
विकास योजनाओं का कार्य अनुभव दिया जाएगा। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए
आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। पिछले 2 वर्षो में , न्यूनतम 50 प्रतिशत से स्नातक ,
स्नातकोत्तर उत्तीर्ण आवेदक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 02 जुलाई 2023 से 10 जुलाई
तक ऑनलाइन वेबसाइट https://services.mp.gov.in/main/citizen/services/ui#intr/apply
आवेदन कर सकते है।
इस योजना के द्वारा “मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र” बनने का मौका मिलेगा। चयनित
उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 8000 रूपये का स्टायपेंड दिया जायेगा। इंटर्नशिप की
कार्यवधि 6 माह की होगी।।
===========================
कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच में आर्या योजनान्तर्गत बकरी पालन पर सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
नीमच 2 जुलाई 2023, कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच में 26 जून से 02 जुलाई 2023 तक आर्या
योजनान्तर्गत ग्रामीण युवाओं हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद,नई दिल्ली तथा
रा.वि.रा.सिं.कृ.वि.वि.,ग्वालियर के निर्देशानुसार बकरी पालन को लाभ का धंधा बनाने के उद्देश्य हेतु
सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के नीमच, जावद, मनासा
विकासखण्ड के 84 किसानों एवं ग्रामीण युवकों ने अपना पंजीयन कराया एवं प्रशिक्षण का लाभ
लिया।
कार्यक्रम में केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा.सी.पी. पचौरी ने कार्यक्रम का उद्देश्य एवं
महत्व की जानकारी देते हुए बकरी पालन, बकरियों की प्रजातियों, बकरियों की आवास व्यवस्था, बकरी
स्वास्थ्य प्रबंधन आदि की तकनीकियों के बारे में जानकारी दी। तकनीकी सत्र में केन्द्र के वैज्ञानिक
डा.पी.एस.नरूका, वैज्ञानिक ने समूह गठन एवं बाजार से लिंक व्यवस्था के बारे में, डा.शिल्पी वर्मा,
वैज्ञानिक एवं आर्या नोडल आफिसर ने वेल्यु एडिसन के अंतर्गत बकरी के दूध, मांस एवं ऊन आदि
के लिए मार्केटिंग की जानकारी दी। डा.श्यामसिंह सारंगदेवोत ने बकरी की विभिन्न प्रजातियों एवं
उनके पालन हेतु उचित वातावरण में रखरखाव पर, डा.जे.पी.सिंह द्वारा जैविक खेती अपनाना एवं
केंचुआ पालन पर जानकारी दी।
पशुपालन विभाग के पशुपालन विशेषज्ञ डा.के.के.शर्मा उपसंचालक, डा.ए.आर.धाकड़ एवं डा.एस.के.
शर्मा़, डा.गर्विता पशुचिकित्सक ने बकरी पालन में आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, बीमारियों का
प्रबंधन, रखरखाव आदि पर विस्तार से बताते हुए पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में
जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला जज श्रीमती रेखा मेश्राम ने भी बकरी पालक युवा यूथ को
मार्गदर्शन दिया। इसके साथ ही बैंक संबंधी सब्सीडी एवं ऋण योजनाओं की जानकारी हेतु यूको बैंक
प्रबंधक श्री संजय व्यास द्वारा जानकारी दी गई। प्रत्येक व्याख्यान के बाद पाठयक्रम पर आधारित
प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं बकरी पालन
संबंधी किट केन्द्र की ओर से दिए गए एवं केन्द्र पर स्थापित बकरी पालन यूनिट, डेयरी यूनिट,
पोल्ट्री यूनिट, फसल संग्रहालय पर हरा चारा, वर्मी यूनिट का भ्रमण कराया गया तथा भारतीय कृषि
अनुसंधान परिषद, कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा तैयार उपरोक्त तकनीकियों से संबंधित बकरी पालन,
जैविक खेती, केचुआं पालन संबंधी सीडी, विडियों दिखाए गए।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी विभागीय अधिकारियों, प्रशिक्षणार्थियों
का आभार व्यक्त किया गया। केन्द्र के कर्मचारी श्री हरिसिंह, श्री मोहनलाल एवं श्रीमति सुमित्रा का
भी इस सात दिवसीय कार्यक्रम में सहयोग रहा।