दलोदा में संभागीय अध्यक्ष डॉ श्री राणा व जिला अध्यक्ष श्री बंसल का किया सम्मान

*************************
राजकुमार जैन
मंदसौर – मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ भोपाल की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें उज्जैन संभाग से मंदसौर जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. प्रितिपाल सिंह जी राणा को संभागीय अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया वही नरेंद्र धनोतिया को संभागीय सह सचिव और मंदसौर जिला अध्यक्ष के रूप में पूर्व जिला महासचिव प्रकाश जी बंसल को मनोनीत किया गया। मंदसौर जिले की श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई में इस बात का खासा उत्साह है की उज्जैन संभाग को मंदसौर जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राणा संभागीय अध्यक्ष के रूप में प्रतिनिधित्व करेंगे इसी उत्साह को देखते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ के दलोदा इकाई ने जिला सचिव विरेंद्र सिंह मजेसरी व ब्लॉक अध्यक्ष अजय शर्मा के नेतृत्व में श्रमजीवी पत्रकार संघ दलोदा ब्लॉक के पत्रकार डॉ अजीत जैन मनोहर लाल सोनी राजकुमार जैन नगरी, बीएल धमानिया विक्रम सिंह नरेंद्र सोनी विनय सेठिया संतोष धनगर श्याम कुमावत साथियों ने उत्साह के साथ डॉ प्रितिपाल सिंह राणा (संभागीय अध्यक्ष), प्रकाश बंसल (जिला अध्यक्ष) के साथ दलोदा रेल गौशाला में औषधीय पौधों का रोपण कर पौधारोपण का आयोजन किया। दलोदा रेल के सरपंच प्रतिनिधि बालाराम पाटीदार ने अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत व सम्मान किया। जिसके बाद संभागीय अध्यक्ष, संभागीय सह सचिव व जिला अध्यक्ष का श्रमजीवी पत्रकार संघ दलोदा ब्लाक के सभी पत्रकार साथियों ने शॉल श्रीफल भेंट कर पुष्पमाला से स्वागत किया। इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ दलौदा ब्लाक के पत्रकार साथी जो 1 वर्ष पूर्व हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कचनारा ग्राम पंचायत के सरपंच बने हारून कुरेशी का सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने पर संभागीय अध्यक्ष डॉ राणा ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। जिसके बाद डॉ राणा ने दलोदा ब्लाक के सभी पत्रकारों से सितंबर माह में होने वाले संभागीय पत्रकार सम्मेलन के सफल आयोजन में उत्साह के साथ सहभागिता करने की बात कही। अपने उद्बोधन में संगठन की रूपरेखा रखते हुए कहा के पत्रकार समाज का आईना होता है पत्रकार की नजर हर खबर पर पैनी होनी चाहिए। खबर सटीक व वजनदार होगी तो पत्रकार का वजूद रहेगा।कार्यक्रम का आभार बीएल धमानिया और विशेष आभार पत्रकार व कचनारा ग्राम पंचायत सरपंच हारून कुरेशी ने माना।