समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 03 जुलाई 2023

************************************
राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियाेगिता में मंदसौर के यश ग्वाला ने जीता गोल्ड मेडल
मंंदसौर। राष्ट्रीय ताइक्वांडो सीनियर वर्ग प्रतियोगिता में मंदसौर के यश ग्वाला ने गोल्ड मेडल जीतकर मंदसौर का नाम गोरवान्वित किया है। 4 दिवसीय 38वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडों प्रतियोगिता 8 से 11 जून तक उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित हुइ।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए यश ग्वाला ने अपने बेहतर खेल खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले भी यश प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर मंदसौर का नाम गौरवान्वित कर चुके है। यश ग्वाला भाजपा नेता सुनील ग्वाला (हिवे) के सुपुत्र है। गोल्ड मेडल जीतने पर यश ग्वाला को एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी, जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा ने मेडल पहनाकर स्वागत सम्मान किया एवं उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी। मध्य प्रदेश की टीम कोच इंटरनेशनल रेफरी गौतम लश्करी, मैनेजर गगन कुरील थे। यश ग्वाला मंदसौर इंटरनेशनल स्कूल कक्षा 12वीं का छात्र है। यश के बेहतर खेल प्रदर्शन पर मंदसौर इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल, स्कूल स्टाफ, ग्वाला समाजजन, परिवारजन, मिक्स मार्शल आर्ट टीम ने खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दी है।
****************************************
मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना अंतर्गत आवेदन 15 जुलाई तक करें
मंदसौर 2 जुलाई 23/ सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री एस.के. महाजन द्वारा बताया गया कि मछुआ
कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा मत्स्य कृषकों के लिए मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि
योजना के अंतर्गत जिले में स्मार्टफिश पार्लर की स्थापना की जाएगी। स्मार्ट फिश पार्लर के माध्यम से
उपभोक्ताओं को ताजी एवं हाइजेनिक कंडीशन में मछली उपलब्ध कराई जाएगी।
जिले में मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना के अंतर्गत जारी वित्तीय वर्ष में चार स्मार्ट फिश पार्लर की
स्थापना की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत जिले के अनुसूचित जनजाति 1, अनुसूचित जाति के 1 और
सामान्य वर्ग के 2 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। जिले के पात्र इच्छुक हितग्राही आगामी 15
जुलाई को शाम 5 बजे तक आवेदन सहायक संचालक मत्स्योद्योग कार्यालय में जमा करा सकते हैं। इस
योजना के अंतर्गत प्रति स्मार्ट फिश पार्लर की स्थापना के लिए 5 लाख रुपये की राशि का प्रावधान। जिसमें से
चयनित हितग्राही को इकाई लागत की 10 प्रतिशत राशि 50 हजार रूपये अंशदान के रूप में संबंधित ग्राम
पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद या नगर पालिका निगम में जमा करना होगी। इसके अतिरिक्त
झींगा पालन एवं ग्रामीण तालाबों में मत्स्य बीज संवर्धन / उत्पादन हेतु इच्छुक हितग्राही अपना आवेदन
कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मत्स्योद्योग विभाग में संपर्क कर सकते हैं।
============================
सावित्रीबाई फुले स्वसहायता समूह योजना अंतर्गत करें आवेदन
मंदसौर 2 जुलाई 23/ जिला अंत्यावसायी विकास समिति मंदसौर द्वारा सावित्रीबाई फूले स्वसहायता
समूह योजना में अनुसूचित जाति वर्ग की महिला सदस्य का 5 या 10 महिला का समूह बनाकर बैंको के
माध्यम से ऋण स्वीकृत किया जायेगा। जिसमें ऋण राशि प्रति महिला सदस्य अधिकतम रूपये 200000/-
जिसमें प्रति महिला सदस्य 10000/- रूपये शासन द्वारा अनुदान राशि देय होगा, जिले की बी.पी.एल/राष्ट्रीय
खाद्य सुरक्षा मिशन पात्रता पर्ची धारी अनुसूचित जाति की महिलाओं से आवेदन पत्र आंमत्रित किये गए है।
इच्छुक आवेदक कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिये
कार्यालय जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. मन्दसौर तथा दुरभाष क्र. 07422-241558
पर भी सम्पर्क कर सकते है, योजना का लाभ अधिकार स्वरुप नही लिया जा सकेगा।
===========================
कृषि कार्य करते समय दुर्घटना होने पर 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 2 जुलाई 23/ कृषि कार्य करते समय दुर्घटना होने पर मुख्यंमत्री कृषक जीवन कल्याण
योजना की कण्डिका 2(8) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी रानीखेड़ी
तहसील मंदसौर के रवि पिता अमरसिंह रावतमीणा की कृषि कार्य करते समय थ्रेशर मशीन में दाहिना हाथ
आ जाने से स्थायी अपंगता आने के कारण 1 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की है।
=================================
बेहतर हो मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का शुभारंभ कार्यक्रम – मुख्यमंत्री श्री चौहान
4 जुलाई को होगी योजना लाँच, मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा
मंदसौर 2 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री सीखो-
कमाओ योजना की शुरूआत 4 जुलाई को होगी। रवीन्द्र भवन भोपाल में योजना का शुभारंभ
कार्यक्रम बेहतर और व्यवस्थित हो। कार्यक्रम में एमएमएसकेवाय (MMSKY) पोर्टल का शुभारंभ
किया जाएगा। इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, आईटीआई और उच्च शिक्षा महाविद्यालयों के
विद्यार्थियों के अलावा ग्यारहवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों को भी कार्यक्रम में जोड़ा जाए। कार्यक्रम
का जिला मुख्यालयों पर प्रसारण होगा। मुख्यमंत्री ने योजना का विभिन्न प्लेटफार्म से बेहतर
प्रचार-प्रसारकरने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व
भवन में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के शुभारंभ की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उच्च
शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव बैठक में वर्चुअली शामिल हुए। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इंदर
सिंह परमार, मुख्य सचिव श्री इकबालसिंह बैंस सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री शहरी भू-अधिकार योजना में दिये जायेंगे 35 हजार से अधिक नवीन पट्टे
==========================
दीनदयाल रसोई में 10 जुलाई से मिलेगी 5 रूपये में थाली
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने दिये तैयारी के निर्देश
मंदसौर 2 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री शहरी भू-अधिकार योजना में नवीन पट्टे और दीनदयाल
रसोई योजना में 5 रूपये में भोजन की थाली देने के कार्यक्रम का शुभारंभ 10 जुलाई को
संभावित है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इसका शुभारंभ किया जायेगा। दीनदयाल
रसोई योजना में 166 शहरों में बनी स्थाई रसोई में 10 जुलाई से और 25 चलित दीनदयाल
रसोई में 15 अगस्त से भोजन की थाली दी जायेंगी। मुख्यमंत्री शहरी भू-अधिकार योजना में
35 हजार से अधिक नवीन पट्टे पात्र हितग्राहियों को दिये जायेंगे। नगरीय विकास एवं आवास
मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह बात विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान कही। यह कार्यक्रम
पूरे प्रदेश में एक साथ शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन दोनों कार्यक्रमों की तैयारी
समय-सीमा में करें।
सिंगल क्लिक से 500 करोड़ रूपये हितग्राही के खाते में
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में चयनित हितग्राहियों के बैंक खाते में सिंगल क्लिक से 500
करोड़ रूपये अंतरित करेंगे। कायाकल्प अभियान में जिन नगरीय निकायों ने काम नहीं किया
है, उनसे उन्हें आवंटित राशि वापस लें। उन्होंने कहा कि बरसात में डामरीकरण का कार्य नहीं
किया जाये। इस दौरान केवल सीमेंट-कांक्रीट की सड़क ही बनाई जायें। श्री सिंह ने अवैध
कॉलोनियों के नियमितिकरण की कार्यवाही और नवीन हाथठेला योजना का क्रियान्वयन
सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में रिक्त पदों में मुख्य
नगरपालिका अधिकारियों और इंजीनियरों की पदस्थापना जल्द करें।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा की गई नगरीय निकायों के गठन की
घोषणा का त्वरित क्रियान्वयन करें। उन्होंने रिडेंसिफिकेशन योजना की भी समीक्षा कर जरूरी
निर्देश दिये।
बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीरज मंडलोई, आयुक्त नगरीय प्रशासन
एवं विकास श्री भरत यादव और आयुक्त नगर निगम भोपाल श्री व्ही.के.एस. चौधरी उपस्थित
थे।
==================
भगवान का प्रेम वही प्राप्त कर सकता है जो अकिंचन बनकर भगवान की शरण ग्रहण करता है- पू. स्वामी मणि महेशचैतन्यजी महाराज
सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन
मन्दसौर। श्री चैतन्य आश्रम मेनपुरिया में 26 जून से आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का श्रद्धालुओं के विहंगम दृश्य हजारों भक्तों की अपार भीड़ के मध्य 2 जुलाई को समापन हो गया।
व्यास पीठ पर विराजित कथा प्रवक्ता पूज्य युवाचार्य सन्त श्री मणि महेश चैतन्यजी महाराज ने अंतिम मुख्य सोपान सुदामा चरित्र का विशद् वर्णन करते हुए कहा कि सुदामा दुनिया की दृष्टि में चाहे आर्थिक दृष्टि से साधन सम्पन्न नहीं था परन्तु भगवान की भक्ति, प्रेम, श्रद्धा, विश्वास का अटूट खाजना, विशाल हृदय में इतना अपार भरा हुआ था कि संसार की समस्त भौतिक सम्पत्ति भगवान के प्रेम के सामने तुच्छ थी।
धर्मपत्नी के कहने पर सुदामा द्वारकाधीश भगवान के पास चले गये परन्तु वहां जाकर दरिद्राता दूर करने धन सम्पत्ति की तनिक भी याचना नहीं करते हुए केवल भगवान की प्रेम भक्ति चाही। इससे बढ़कर सुदामा की भक्ति और क्या होगी कि भगवान ने अपने रोते हुए अश्रु बिन्दूओ से सुदामा के चरण धोये।
ऋषि के श्राप से अंत में परीक्षित की तक्षक नाग के डंसने से मृत्यु होनी थी परन्तु परम ज्ञानी शुकदेवजी के श्री मुख सात दिन तक श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का श्रवण करने से तक्षक नाग के डंसने से पहले समाधीस्थ होकर देह त्याग से पहले अपने को देह से पृथक कर अपनी आत्म ज्योति ब्रह्मस्वरूप में विलीन कर दिया।
समापन पर मुख्य यजमान कुमावत परिवार कुंचड़ौद वालों ने पौथी पूजन कर स्वामी श्री मणि महेश चैतन्यजी महाराज, मंचासीन पूज्य संतों का शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मान कर आशीर्वाद लिया। श्री चैतन्य आश्रम लोकन्यास पदाधिकारी, श्री राम सेवा समिति मेनपुरिया ने सभी संतों, मुख्य यजमान, लोकन्यास ट्रस्ट पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान किया।
समापन पर प्रसाद लाभार्थी मुख्य यजमान और श्री राम सेवा समिति रही।
संचालन वरिष्ठ ट्रस्टी जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी व बंशीलाल टांक ने किया। आभार लोक न्यास अध्यक्ष प्रहलाद काबरा ने माना। पूजन विधि पं. दिनेश व्यास व विष्णुलाल व्यास धारियाखेड़ी ने सम्पन्न कराई।
आज 3 जुलाई को प्रातः 9 बजे से गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। गुरू पूजन, अभिषेक, आरती पश्चात संतो ंके आशीर्वचन व प्रसादी भण्डारा होगा। श्री चैतन्य आश्रम मेनपुरिया लोकन्यास ने सभी गुरू भक्तों से सम्मिलित होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।