मंदसौर जिलासीतामऊ
निरिक्षक भारद्वाज ने दिखाई मानवीयता, घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल
निरिक्षक भारद्वाज ने दिखाई मानवीयता, घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल
सीतामऊ। तहसील मुख्यालय के सामने मंदसौर सड़क मार्ग पर बाईक एवं स्कूटी की आमने सामने भिंडत में एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। घटना के दौरान गांधीसागर थाना प्रभारी निरीक्षक तरुणा भारद्वाज मंदसौर की और जा रही थी। उन्होंने ने मानवता का परिचय देते हुए वह रुकी तथा अपने आरक्षक अनिल गुर्जर के सहयोग से घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ मे पहुंचाया एवं सीतामऊ पुलिस को सूचना दी। घायल व्यक्ति से मिले आधार कार्ड अनुसार उसका नाम कचरूलाल पिता दुलेसिंह निवासी आंत्री खुर्द ( मंदसौर ) है।घायल का प्रारंभिक उपचार शुरू हो चुका है।