
*******************************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हाई स्कूल ताल में रामन्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रतिभा छात्रवृत्ति परीक्षा ली गई ।जिसमें विभिन्न सरकारी और प्राइवेट स्कूल के वर्ग 6से10वर्ग के कुल 120 छात्र-छात्राएं अपने प्रतिभा को दिखाने में बड़ चढ़कर छात्रवृति परीक्षा में शामिल हुए।बताया जाता है कि रामन्या फाउंडेशन द्धारा उनके प्रप्त अंकों के अनुसार चयन करती है, और वैसे छात्र छात्राएं जो अनांथ,दिव्यांग विशेष ध्यान देकर छात्रवृति का लाभ देती हैं।परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को मोबाईल टैब ,सटिर्फिकेट, छात्रवृति के अलावा आनलाइन मुक्त शिक्षा व्यवस्था, दी जाती हैं। रतलाम के अलावा मध्ययप्रदेश के जबलपुर में आयोजित की जायेंगी रामाण्या फाउंडेशन बिहार , झारखंड, एवं मध्यप्रदेश में बच्चों के शिक्षा के क्षेत्र में उन्नत काम कर रही है आने वाले समय में फाउंडेशन प्रखंड, ज़िला एवं राज्य स्तर पर स्पोर्ट्स भी आयोजित सरकारी और प्राईवेट स्कूल के बच्चों को मिलाकर उनके प्रतिभा को सामने लाने का भी काम करेंगी।
इस छात्रवृत्ति परीक्षा मे बच्चे का काफी उत्साह देखा गया।मौके पर परीक्षा में फाउंडेशन के निर्देशक राम कुमार सिंह, अनुराधा सिंह, प्रोजेक्ट हेड राजकिशोर भगत, रीजनल हेड अजीत कुमार,जिला समन्वयक अनुपम बोड़ाना, रानू सोनी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हाई स्कूल ताल के प्रधानाचार्य दूर्गाशंकर सांवरिया के अलावा स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे।