गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर सुंदरकांड भजन संध्या आज, गुरु दत्तात्रेय अभिषेक व गुरुगादी पूजन 03 को,

*********************
नीमच 01 जुलाई 2023 (केबीसी न्यूज़) जय गुरु परिवार के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम राष्ट्रीय संत परम पूज्य गुरुदेव, भागवत भास्कर डॉ पंडित मिथिलेश नागर के सानिध्य में पिपलिया मंडी स्थित गुरुपीठ निनोरा धाम पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की श्रृंखला में आज 2 जुलाई रविवार रात्रि 9 बजे सुंदर कांड एवं भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही दूसरे दिवस 3 जुलाई सुबह 7 बजे धार्मिक शिवलिंग अभिषेक एवं भगवान गुरूदत्तात्रेय का अभिषेक प्रातः 10 बजे पूजन एवं महाआरती होगी।