शामगढ पुलिस ने दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस-वे को विस्फोट कर क्षतिग्रस्त करने वाले सुल्तान सिहं व रमेशचन्द्र ओढ के विरूद्ध रा.सु.का.के तहत की कार्यवाही

****************************
शामगढ़- पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) के निर्देशन में एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारनेकर व अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ सुश्री निकिता सिहं के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शामगढ श्री राकेश चौधरी के कुशल नेतृत्व में देश के महत्वाकाँक्षी योजना के अन्तर्गत भारतमाला परियोजना के तहत बनाये जा रहे दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस-वे (8-लेन)को क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपीगणों के विरूद्ध की रासुका की कार्यवाही ।
19.06.23 को थाने पर जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के सीनियर हाईवे इन्जीनियर नेमीचन्द्र सिंघाडिया ने रिपोर्ट किया कि मैं वर्तमान में दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे (8-लेन) के निर्माण एवम् मेन्टेनेन्स का कार्य देख रहा हूँ । मुझे सूचना प्राप्त हुई कि गाँब बनी के पास निकल रहे दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे (8-लेन ) पर बने अंडर ब्रिज (बॉक्स कल्वर्ट 515/1 R) को विस्फोटक के माध्यम से विस्फोट कर सुल्तान सिहं निवासी बनी के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया है जो जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के सीनियर हाईवे इन्जीनियर नेमीचन्द्र सिंघाडिया की रिपोर्ट पर से शामगढ पर अप क्र 273/23 धारा 427 भादवि 3/4 लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 का कायम कर विवेचना में लिया । विवेचना में पाया कि आरोपी रमेशचन्द्र ओढ जिसके पास उच्च विस्फोटक पदार्थ जिलेटिन को विस्फोट करने की मशीन (एयर क्रम्प्रेशर ) है और किसी प्रकार का कोई लायसेन्स व वैध दस्तावेज नही है व आरोपी सुल्तान सिहं का सहयोग किया है जो दोनों आरोपी रमेशचन्द्र ओढ व सुल्तान सिहं ने मिलकर देश की महत्वाकाँक्षी परियोजना दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे (8-लेन) को विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर बाधित कर राष्ट्र की सम्पत्ति को नुशान पहुँचाया है यदि समय पर जानकारी नहीं मिलती और एक्सप्रेस वे आवागमन के लिये प्रारम्भ हो जाता तो अत्यधिक जान व माल का नुकसान होता जो जिनके द्वारा किये गये गंभीर अपराध पर इनको गिरफ्तार कर उक्त दोनों आरोपीयों के विरूद्ध एनएसए की कार्यवाही की गई है ।
आरोपीयों जिनके विरूद्ध एनएसए (रा.सु.का.) के तहत कार्यवाही की गई
01- सुल्तान सिहं पिता तेज सिहं पवार सौधिया राजपुत उम्र 36 साल निवासी ग्राम बनी थाना शामगढ
2. रमेशचन्द्र पिता मांगीलाल ओढ उम्र 49 साल निवासी कुरावन थाना शामगढ जिला मन्दसौर
पुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक राकेश चौधरी थाना प्रभारी शामगढ, उप निरीक्षक कुलदीप सिहं , आरक्षक रामकरण, आरक्षक कौशलेन्द्र सिहं की सराहनीय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को प्रथक से पुरस्कृत किया जायेगा।