मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 01 जुलाई 2023

विशाल ब्राह्मण समागम को लेकर 2 जुलाई को मंदसौर में निकलेगी विशाल वाहन रैली

मन्दसौर। राष्ट्रीय परशुराम सेना मध्यप्रदेश के द्वारा आगामी 10 सितंबर 2023 रविवार को मंदसौर में एक विशाल ब्राह्मण समागम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके निमंत्रण हेतु एक विशाल वाहन रैली 2 जुलाई, रविवार को मंदसौर नगर में निकाली जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय परशुराम सेना के नगर अध्यक्ष श्रीद पाण्डेय ने बताया कि 10 सितम्बर को नगर में आयोजित ब्राह्मण समागम में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाजजन उपस्थित होंगे। इस आयोजन में अधिक से अधिक समाजजनों की सहभागिता सुनिश्चित हो इसको लेकर 2 जुलाई को प्रातः 11 बजे परशुराम वाटिका रामटेकरी से प्रारंभ होगी जो मंदसौर नगर में भ्रमण कर भगवान श्री गणेश एवं भगवान श्री पशुपतिनाथजी को आमंत्रित करते हुए पुनः परशुराम वाटिका पहुंचेगी। जहां  वाहन रैली का पर समापन होगा।
राष्ट्रीय परशुराम सेना के नगर अध्यक्ष श्रीद पाण्डेय ने सभी समाजजनों से वाहन रैली एवं ब्राह्मण समागम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सहभागिता करने की अपील की है।
श्रीद पाण्डेय
========================

जिले में बिना मुण्डेर के कुँए रखने एवं जाली नहीं लगाने पर 23 व्‍यक्तियों पर दर्ज की गई एफआईआर

इनके विरुद्ध धारा 188 भादवि के तहत होगी सख्त कार्यवाही

मंदसौर 30 जून 23/ कुँए पर ऊंची मुण्डेर एवं जाली नहीं लगाने पर मंदसौर जिले भानपुरा तहसील के 23 व्‍यक्त्यिों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है। भानपुरा तहसील के ग्राम कुकड़ेश्वरा के मनालाल बगरेट पिता बंशीलाल, चंद्र सिंह मीणा पिता कन्हैयालाल, बगदीराम मीणा पिता पूरालाल, भगवान गुर्जर पिता उदयराम, घनश्याम गुर्जर पिता उदयराम, देवीलाल प्रजापत पिता कचरू, रामप्रसाद मीणा पिता चंपालाल, परसराम मीणा पिता चंपालाल, करण सिंह पिता जगन्नाथ कन्हैया लाल मीणा पिता लक्ष्मीनारायण, ग्राम बाबुल्दा के रामदयाल सोनी पिता रामनारायण, ग्राम मिट्ठानखेड़ी के ग्राम रामचन्द राठौर पिता बापूलाल तहसील भानपुरा एफआईआर दर्ज की गई। 23 व्‍यक्तियों विरुद्ध धारा 188 भादवि के तहत कार्यवाही होगी।

=====================

भगवान और महापुरुषों को भेंट की गई प्रत्येक वस्तु कृपा प्रसाद होकर पाने वाले का कल्याण करती है- युवाचार्य स्वामी श्री मणि महेशचैतन्यजी महाराज
श्री चैतन्य आश्रम मेनपुरिया में आयोजित हो रही है संगीतमय भागवत कथा

मन्दसौर। श्री चैतन्य आश्रम मेनपुरिया में गुरू पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य में संगीतमय भागवत कथा के दशम स्कंध में भगवान श्री कृष्णचरित में पूतना वध लीला प्रसंग का वर्णन करते हुए व्यासपीठ पर विराजित युवाचार्य संत स्वामी मणि महेश चैतन्यजी महाराज ने कहा कंस की भेजी गई पूतना अपने स्तन पर जहर लपेटकर भगवान को उसका पान कराके मारने के उद्देश्य से आई थी परन्तु भगवान ने उस पर कृपा करके अंत में उसे मॉ की गति प्रदान की।
पूज्य संत श्री ने भगवान के द्वारा पूतना वध के पश्चात बालकृष्ण को मारने कई राक्षसों को भेजा। जिनको सबको भगवान ने संहार कर गति प्रदान की। भगवान की माखन चोरी आदि लीलाओं को भक्त सुरदासजी के पदों के साथ प्रत्येक प्रसंग की व्याख्या सहित संगीत स्वर लहरियों के साथ सुन्दर वर्णन किया।
भगवान और महापुरूषों को भेंट की हुई प्रत्येक वस्तु फल-फूल-वस्त्र आदि भगवान और महापुरूषों का कृपा प्रसाद हो जाता है जिसको पाने वाले का कल्याण होता है।
प्रारंभ में पौथी पूजन कथा के मुख्य यजमान कुमावत (टांक) परिवार कुंचड़ौद वालों की ओर से किया गया। पूजन विधि पं. दिनेश व्यास धारियाखेड़ी और विष्णुलाल व्यास ने सम्पन्न करायी।
श्री जगदीश मंदिर जीवागंज गुर्जर गौड़ ब्राह्मण पंचायत सभा के श्री मोहनलाल शर्मा, नन्दकिशोर शर्मा, मोहनलाल जोशी, सुरेन्द्र त्रिवेदी ने व्यासपीठ पर विराजित कथा प्रवक्ता पूज्य श्री मणिमहेश चैतन्यजी महाराज का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
उपस्थित रहे- श्री चैतन्य आश्रम मेनपुरिया लोकन्यास अध्यक्ष प्रहलाद काबरा, सचिव रूपनारायण जोशी, ट्रस्टी बंशीलाल टांक, रामचन्द्र कुमावत, राधेश्याम बेहपुर, रमेशचन्द्र शर्मा आदि।
कथा में बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा नगर के श्रद्धालु सम्मिलित हो रहे है। कथा का समापन 2 जुलाई को होगा।
टांक ने बताया कि गुरू पूर्णिमा महोत्सव 3 जुलाई को प्रातः 9 बजे से आश्रम के परम संरक्षक परम पूज्य स्वामी श्री धीरेशानंदजी महाराज एवं अन्य पूज्य संतों के सानिध्य में मनाया जावेगा।बंशीलाल टांक
======================

गिद्ध संरक्षण के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन

मंदसौर 30 जून 23/ वन मंडल मंदसौर अंतर्गत गांधी सागर अभ्यारण में गिद्धों का प्राकृतिक आवास स्थल है। जहां पर गिद्ध की कुल 04 प्रजातियां पाई जाती है। साथ ही गिद्ध की 03 प्रजातियां जो यहां पर शीत ऋतु में प्रवास करती है। वर्ष 2021 में हुई  गिद्ध गणना में मंदसौर जिले में लगभग 700 गिद्ध पाए गए थे, जो कि मध्यप्रदेश में पन्ना के बाद दूसरे स्थान पर है। गिद्धों के संरक्षण हेतु उनके  नेस्टिंग साइट को पहचान कर उनका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है ताकि इनकी संख्या बढ़ सके। आज गिद्ध संरक्षण योजना समिति के डॉक्टर विकास यादव द्वारा गांधी सागर अभ्यारण में गिद्ध के संरक्षण पर वन कर्मचारियों हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में प्रमुख रूप से गिद्धों की प्रजातियों को पहचानना एवं उनके संरक्षण के लिए आवश्यक कार्य पर जोर दिया गया । इसके तहत गिद्धों के प्रजनन काल के दौरान किन किन क्षेत्रों में इनके द्वारा किस प्रजाति के वृक्षों पर अपने घोंसले बनाए जाते हैं तथा इनके प्रजनन के समय किस प्रकार से इन स्थानों को सुरक्षित किया जा सकता है। साथ ही इन स्थानों के अक्षांश एवं देशांतर लेकर उनकी मैपिंग की जाना अत्यंत आवश्यक है। इन समस्त बिंदुओं पर श्री डॉक्टर विकास यादव द्वारा वन स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया। अभ्यारण्य के आसपास ग्रामीणों से चर्चा कर पालतू पशुओं की डंपिंग साइट की पहचान कर भविष्य में वल्चर रेस्टोरेंट हेतु जगह खोजना साथ ही गिद्धों को नुकसान पहुंचाने वाली प्रतिबंधित दवाइयों का उपयोग नही करने के संबंध में प्रारंभिक सर्वेक्षण कर इनके वैकल्पिक दवाइयों की जानकारी एकत्रित करने के लिए स्टाफ को निर्देशित किया। प्रशिक्षण के दौरान वन मंडल अधिकारी मंदसौर श्री संजय रायखेरे, अधीक्षक गांधीसागर राजेश मण्डावलिया एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी  गांधीसागर पूर्व पश्चिम  व वन स्टाफ उपस्थित थे। 

=============================

स्लेट पेंसिल कर्मकार छात्रवृत्ति के आवेदन 1 जुलाई से 10 अगस्त तक करें

मंदसौर 30 जून 23/ सचिव मध्य प्रदेश स्लेट पेंसिल कर्मकार कल्याण मंडल मंदसौर द्वारा बताया गया कि स्लेट पेंसिल उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों एवं सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित, विधवा महिलाओं एवं मृत श्रमिकों के बच्चों को मंडल द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। वर्ष 2023- 24 में स्लेट पेंसिल उद्योग में कार्यरत श्रमिकों के बच्चे 1 जुलाई से 10 अगस्त तक छात्रवृत्ति के आवेदन मंडल कार्यालय में जमा करावे।

=============================

जिले में अब तक 70.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 30 जून 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 70.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 4.5 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 1.0 मि.मी., सीतामऊ में 8.2 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 1.8 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 0 मि.मी., धुधंड़का में 18 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 1.0 मि.मी., कयामपुर में 20.2 मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। 

विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 103.0 मि.मी., सीतामऊ में 86 मि.मी. सुवासरा में 79.2 मि.मी., गरोठ में 51.0 मि.मी., भानपुरा में 78.8 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 63.0 मि.मी., धुधंड़का में 66.0 मि.मी., शामगढ़ में 45 मि.मी., संजीत में 101 मि.मी., कयामपुर में 90 मि.मी. एवं भावगढ़ में 17 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। 

=============================

जिला स्तर पर स्थानांतरण की अवधि 7 जुलाई तक बढ़ाई

मंदसौर 30 जून 23/ राज्य शासन ने जिला स्तर पर अधिकारियों/कर्मचारियों के स्थानांतरण की अवधि 7 जुलाई, 2023 तक बढ़ा दी है। राज्य शासन ने पूर्व में जिला स्तर पर अधिकारियों/कर्मचारियों के स्थानांतरण पर 30 जून, 2023 की अवधि तक प्रतिबंध हटाया था। शासन द्वारा अवधि बढ़ाये जाने के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अवधि बढ़ाने के अतिरिक्त अन्य सभी निर्देश यथावत् रहेगें।

==============================

श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्री संघ ने गुरूवर्या श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ठाणा 4 की अगवानी की

मन्दसौर। प.पू. साध्वी श्री अमितगुणाश्री श्रीजी म.सा. एवं प.पू. साध्वी श्री अमीदर्शा मृदुपूर्णा श्री जी म.सा. की शिष्या प.पू. साध्वी श्री अर्हता श्रीजी म.सा. ठाणा 4 का वर्षावास हेतु मंदसौर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ। साध्वी श्री अर्हता श्रीजी म.सा., साध्वी श्री मैत्रीपूर्णा श्रीजी म.सा., साध्वी श्री रयनपूर्णाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री सिद्धमपूर्णश्रीजी म.सा.के मंगल प्रवेश पर श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्री संघ मंदसौर द्वारा अगवानी कर गुरू वंदन एवं गहुली की गई।
इस पावन अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने विशेष रूप से उपस्थित रहे। सांसद श्री सुधीर गुप्ता एवं मूर्तिपूजक संघ ने गुरुवर्या श्री अहर्ताश्रीजी महाराज साहब के सफल चातुर्मास की शुभकामना व्यक्त की। इस अवसर पर श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के संयोजक सुरेंद्र लोढ़ा, अध्यक्ष अरविंद बोथरा, खतरगच्छ श्री संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र डोसी, आदिनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष अभय चौरड़िया, बलवंत कोठारी, संजय लोढ़ा, अभय डोसी, ललित लोढ़ा, योगेश पटेल, विनोद कुकडा, दीपक जैन, राकेश दुग्गड़, हस्तीमल नाहर, निर्मल सुराना, धर्मेन्द्र चण्डावला, राजकुमार डोसी, देवेन्द्र चौधरी, श्रेयांस हिंगड़, अजय नाहटा, आशीष खिमेसरा, अजय फांफरिया, रमेश डालर, सुरेश नाहटा, दिलीप डांगी, छोटेलाल धारीवाल, सुरेश कोठारी, राजेश कोठारी, धरमचन्द्र जैन, सुरेन्द्र जैन योग गुरू, मीना बोथरा, हंसा पोखरना, सुनीता कोठारी सहित बड़ी संख्या मंे मूर्तिपूजक संघ के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
अरविंद बोथरा
=======================
गौमाता को अपने हाथों से आहार कराने से सुखद आनंद की अनुभूति होती है-संजय जैन श्वेता
विश्व अहिंसा दिवस पर जेएसजी मैन ने मूक पशुओं को कराया बाजरे के पुले का आहार  

मन्दसौर। विश्व करुणा (अहिंसा) दिवस पर मूक जीवो के प्रति करुणा भाव के साथ जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा अपने जीव दया प्रकल्प के अंतर्गत ग्रुप अध्यक्ष संजय जैन श्वेता के सुपुत्र रोनक जैन के जन्मदिवस की वर्षगांठ के उपलक्ष में श्री सुजानमल लोढ़ा परिवार द्वारा श्री गोपाल कृष्ण गौशाला फार्म 10 नंबर नाका प्रतापगढ़ रोड मंदसौर पर गौ माता को 1 हजार बाजरे के पुले का आहार करवाया गया।
इस अवसर पर जैन सोशल ग्रुप मैन मंदसौर के अध्यक्ष संजय जैन (श्वेता) ने बताया कि ग्रुप की इस वर्ष की थीम ‘‘कर्तव्य’’ के तहत विश्व अहिंसा दिवस पर मूक पशुओं के सेवा का कार्य किया गया है। इस गौशाला में लगभग 1000 से 1200 गोवंश है यहां पर आकर सैकड़ों गायों के बीच जाकर अपने हाथों से गौ माता को गो ग्रास का आहार कराने पर बहुत ही सुखद आनंद की अनुभूति होती है। इस अवसर पर ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष अजीत जैन बंडी द्वारा बही पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर चौपाटी गौशाला के लिए 5111 रू. दान देने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर ग्रुप संयोजक संजय लोढ़ा, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मेहता, सीए दिनेश जैन, कमल विनायका, सुरेंद्र रांका, सतीश लोढ़ा, उज्जवल मेहता, यशपाल बाफना, विशाल गोदावत, अजीत बंडी, अजय पोरवाल, ग्रुप सचिव नरेंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष कमलेश मारू, सह सचिव गौरव सुराणा, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, संचालक मंडल सदस्य अशोक कर्नावट, संजय दोषी, वीरेंद्र कुदार, नितेश संघवी, शलभ मारू, मयंक गांधी ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य दिनेश मेहता, अशोक मारू नानेश नगर, नरेंद्र मारू, प्रदीप जैन, शशि मारू, शालिनी लोढ़ा, हर्षिता जैन (लोढ़ा) आदि उपस्थित थे।संजय जैन श्वेता
========================
दशपुर इनरव्हील की नवीन कार्यकारिणी का गठन
श्वेता पोरवाल अध्यक्ष एवं पीनल जैन सचिव मनोनीत

मन्दसौर । इनरव्हील क्लब ऑफ मंदसौर दशपुर के आगामी कार्य वर्ष 2023-2024 की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष श्वेता पोरवाल  एवं सचिव पीनल जैन  को मनोनीत किया।
क्लब अध्यक्ष पूजा बग्गा  एवं सचिव मेघा पोरवाल ने बताया कि सर्व सहमति से क्लब की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष अध्यक्ष श्वेता पोरवाल, उपाध्यक्ष मेघा पोरवाल, सचिव पीनल जैन, सहसचिव डॉ. सदफ़ रहमान, कोषाध्यक्ष उर्वशी बेलानी, आईएसओ सोनम मेहता, संपादक नेहा संचेती, सलाहकार रीना पोरवाल, प्रज्ञा दोशी, अनुभा उकावत एवं कार्यकारिणी सदस्य दिव्या जैन, अमृता कौर जेथरा, आरती पारिख, प्रीति रत्नावत, बबली सिंहल, राखी परवाल को मनोनीत किया गया।
पूजा बग्गा
========================

श्री दिगंबर जैन महासमिति ने मूक पशुओं की आत्मा की शांति हेतु णमोकार महामंत्र के जाप किए

मन्दसौर। संपूर्ण विश्व में अनंतानंत संहार होने वाले मूक पशुओं की आत्मा को शांति प्रदान हो ऐसी भावना के साथ श्री दिगंबर जैन महासमिति संभाग मंदसौर के तत्वावधान णमोकार मंत्र के जाप रखे गए।
जाप के तत्पश्चात महासमिति की इस माह की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में तंबोला गेम्स खिलाए गए और पुरस्कार वितरण किया गया। समय से पूर्व आने वाली महिलाओं के लिए लकी ड्रा भी रखा गया था उनको भी पुरस्कृत किया गया और आगे के प्रोजेक्ट की रूपरेखा तय की गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष अनुरेखा पाटनी, सचिव अर्पणा जैन, कोषाध्यक्ष उषा विनायका सहित बड़ी संख्या में महासमिति की सदस्याएं उपस्थित थी।
अर्पणा जैन
====================
गांव की बेटी एवं प्रतिभा किरण योजना के आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2023
मन्दसौर । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि कार्यालय आयुक्त, उच्च षिक्षा, म.प्र. शासन, भोपाल द्वारा सत्र 2022-23 में  गांव की बेटी योजना एवं प्रतिभा किरण योजना में आवेदन से वंचित छात्राओं के लिए एक ओर अवसर प्रदान किया है । ऐसी छात्राएं जिन्होंने अभी तक 2022-23 के लिये उक्त योजनाओं में आवेदन नहीं किया है, वे छात्राएं अब दिनांक 31 जुलाई, 2023 तक ऑनलाईन आवेदन कर समस्त दस्तावेजों सहित आवेदन महाविद्यालय में संबंधित विभाग में अनिवार्यतः जमा कराएं । साथ ही वे छात्राएं जिनके पोर्टल पर लॉक नहीं होने एवं त्रुटि सुधार की समस्या आ रही थी, वे छात्राएं भी अपने पास के कियोस्क सेंटर से अपने आवेदन में त्रुटि सुधार करवाएं तथा आवेदन को लॉक करवाकर महाविद्यालय में अपना आवेदन जमा कराएं । निर्धारित तिथि के पष्चात यदि कोई छात्रा ऑनलाईन आवेदन नहीं भर पाती है, तो इसकी समस्त जवाबदारी स्वयं छात्रा की होगी ।
========================

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने सफाई दरोगाओं की बैठक ली, सभापतिगणों, पार्षदगणों ने अपने सुझावों से अवगत कराया

मन्दसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने नगर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये नपा के पार्षदगणों व सभी वार्ड के प्रभारी सफाई दरोगाओं के साथ बैठक की। भारत सरकार की संस्था हुडको के डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर की विशेष गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में नपा उपाध्यक्ष नम्रता प्रितेश चावला, सीएमओ सुधीरकुमारसिंह, स्वास्थ्य समिति सभापति दीपमाला रामेश्वर मकवाना पूर्व नपाध्यक्ष एवं पार्षद राम कोटवानी, नपा सभापतिगण सत्यनारायण भांभी, निलेश जैन, कौशल्या बंधवार, निर्मला नरेश चंदवानी भी मंचासीन थे। बैठक में पार्षदगण सुनील बंसल, कमलेश सिसौदिया, तरूण शर्मा, रफत पयामी, भारती पाटीदार, सुनीता नंदलाल गुजरिया, भावना पमनानी, सुनीता भावसार, पार्षद प्रतिनिधि राकेश भावसार, शैलेन्द्रगिरी गोस्वामी, शेहजाद पटेल ने स्वच्छता के संबंध में अपने सुझाावों से नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व सीएमओ श्री सिह को अवगत करााया तथा नगर की सफाई व्यवस्था को और कैसे बेहतर बनाया जा सकता है इसकेा लेकर भी अपनी बात रखी। बैठक में पार्षदगण गोरर्धन कुमावत, गरिमा भाटी, रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, दिव्या अनुप माहेश्वरी, दीपक गाजवा, आशीष गौड़, ईश्वरसिंह चौहान, तबस्सुम शाह, पार्षद  प्रतिनिधि संजय गोयल, बब्बू पमनानी, नरेन्द्र बंधवार, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद शर्मा, गेराज सहायक जाकिर भाई, स्टोर कीपर राजेन्द्र नीमा भी उपस्थित थे।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि आज की इस बैठक में नगर के अधिकांश पार्षदों ने अपने वार्ड की सफाई व्यवस्था के प्रति जो संतोष व्यक्त किया है उससे यह बात सिद्ध होती है कि नपा परिषद की सफाई व्यवस्था कुल मिलाकर संतोषप्रद है। सफाई व्यवस्था में यदि कोई कमी जनप्रतिनिधियों के द्वारा दरोगाओं को बताई जाती है तो दरोगा उसका तत्काल निराकरण करे। जनप्रतिनिधियों के साथ तालमेल कर काम करे। आपने कहा कि नपा के पास संसाधनों व उपकरणों की कोई कमी नहीं है। सफाई कर्मचारियों के द्वारा जो भी साधन व उपकरण मांगे जाते है संबंधित अधिकारी कर्मचारी उसे उपलब्ध  कराते है। आपने कहा कि सभी सफाई कर्मचारी अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण परिश्रम व ईमानदारी से करते है। नगर की स्वच्छता व्यवस्था बनी रहे और किस को कोई शिकायत करने का अवसर नहीं मिले।
हुडकों के डायरेक्टर श्री गुर्जर ने बैठक में हुडको की ओर से नपा को नालों को साफ करने के लिये मिलने वाली सक्सेशन मशीन की जानकारी दी और कहा कि यह मशीन आने के बाद नगर के नालों की सफाई व्यवस्था और बेहतर हो जायेगी। आपने बताया कि मंदसौर नगरपालिका को अक्टूबर-दिसम्बर माह की तिमाही में म.प्र. सरकार से जो प्रथम पुरस्कार मिला है उससे नपा का गौरव बढ़ा है। आपने कहा कि पशुओं के सड़कों पर विचरण करने के संबंध में पशुपालक के साथ व्यापक कार्ययोजना बनाने की जरूरत है। नपा कर्मचारी पशुपालकों से निवेदन करे और उनके घरों पर पेंपलेट भी बाटे।
नपा उपाध्यक्ष श्रीमती चावला ने कहा कि अधिकांश वार्डों में सफाई दरोगा व उनकी पूरी टीम अच्छा काम कर रही है। दोपहर की पाली में भी सफाई कर्मचारी काम करेंगे तो परिणाम और बेहतर आयें। पूर्व नपाध्यक्ष श्री कोटवानी ने सुझाव दिया कि पॉलिथीन विक्रय करने व उपयोग करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जो। स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती मकवाना ने सभी के सुझावों को सुना और समय पर निर्णय लेने की बात कही। बैठक में पहली बार नपा कार्यालय आई नवनिर्वाचित पार्षद तबस्सुम शाह का नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती चावला, सीएमओ श्री सिंह व रफत पयामी ने स्वागत किया। बैठक के अंत में आभार मानते हुए सीएमओ सुधीरकुमारसिंह ने बैठक में रखे गये सभी बिंदुओं पर कार्यवाही करने की बात कही।
संजय भाटी
========================
श्री केशव सत्संग भवन में होगा ज्ञानान्द्जी महाराज का चातुर्मास, 4 जुलाई  से प्रतिदिन होगे दिव्य प्रवचन
३ जुलाई को मनेगा गुरु पूर्णिमा महोत्सव
मन्दसौर। श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा में 4. जुलाई ज्ञानान्दजी महाराज हरिद्वार  का चतुर्मास होगा!
जानकरी  देते हुये श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा के अध्यक्ष जगदीश सेठीया ओर सचिव कारुलाल सोनी ने बताया  की प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा मे चातुर्मास का आयोजन किया जा रहा हे इसके अंतगर्त  हरिद्वार से २ जुलाइ को श्री ज्ञानान्दजि महाराज का मंद्सोर् आगमन होगा! ४ जुलाई से २१ सिटम्बर  २०२३ तक प्रतिदिन दिव्य प्रवचंन  प्रात 8.30 से 10 बजे तक होगे!
श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा समिती ने नगर को धर्म प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या मे पधारणे  का निवेदन किया हे!
३ जुलाई  का मनेगा गुरु पूर्णिमा
 ३ जुलाई सोमवार को श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा मे गुरु पूर्णिमा  महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा! महोत्सव के अंतर्गत  प्रातः ठीक 8.30 बजे से 10 बजे तक प्रवचंन होगे जिसके बाद महा आरती ओर प्रसादी वितरण होगा!
======================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}