जिले भर में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर 3 दिवसीय सामूहिक अवकाश को लेकर पटवारी संघ ने सौंपा ज्ञापन,

*******************************
वेतनमान , पदोन्नति सहीत संसाधनों की उपलब्धता के निराकरण की मांग
मंदसौर-जिला पटवारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर जिले के सभी तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंपने के पश्चात प्रांतीय आह्वान के अनुसार पहले चरण में जिले के पटवारी शासकीय ग्रुप से लेफ्ट हो गए है। इससे सभी पटवारी राजस्व विभाग के समस्त ऑनलाइन कार्य से विरत रहेंगे। दूसरे चरण के तहत सभी पटवारी तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे व 26 व 27 अगस्त को शासकीय अवकाश होने से सभी मुख्यालय पर अनुपस्थिति रहेगी। 26 अगस्त को ही भोपाल में सभी पटवारी तिरंगा रैली निकालकर अंतिम चेतावनी देंगे। यदी सरकार पटवारीयों की महापंचायत नही बुलाती है तो 28 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरु करेंगे।
पटवारी संघ जिलाध्यक्ष रामसिंह सिसौदिया ने बताया कि बीते 25 वर्षों से वेतनमान वृद्धि नहीं की गई है। इस लिए वेतनमान वृद्धि के साथ समयमान वेतन, पदोन्नति, भत्तों में बढ़ोतरी, संसाधनों की उपलब्धता कराने , अतिरिक्त हलका प्रभार पर अतिरिक्त मानदेय की हमारी मांग है।