सकल जैन समाज एवं नवरत्न परिवार द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन संपन्न

***************-*—-
सीतामऊ। सकल जैन समाज एवं नवरत्न परिवार सीतामऊ के तत्वाधान में में विशाल आयुर्वेदिक चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया । शिवर का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज शुक्ला समाजसेवी डॉ अरविंद जैन वरिष्ठ पत्रकार मोहन सिंह भंसाली पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल पांडे स्थानकवासी अध्यक्ष सुरेश दसेड़ा द्वारा किया गया । शिविर स्वतंत्रता सेनानी चेलाराम चैरिटेबल ट्रस्ट ब्यावर के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें आयुर्वेद एवं पंचकर्म थेरेपी विशेषज्ञ डॉक्टर एस एस चौहान दिव्यांशी जैन स्त्री रोग विशेषज्ञ जिला मंदसौर एवं डॉ राजेश जैन (लावरी वाले) आयुर्वेदिक द्वारा आए मरीजों की जांच की गई । इस अवसर पर सकल जैन समाज के वरिष्ठ अभय ओस्तवाल निशिद बरडिया हेमंत जैन सौरभ ओस्तवाल उत्सव जैन मनीष ओस्तवाल सुरेंद्र ओस्तवाल हर्षित भंडारी व विधायक प्रतिनिधि पुरणदास बैरागी विशेष रूप से उपस्थित थे । आभार सकल जैन समाज अध्यक्ष शैलेंद्र भंसाली ने माना l