समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 30 जून 2023
मंदसौर। चातुर्मास शुरू होने वाला है पांच महीने तक धर्म की गंगा बहेगा इस दौरान कई यात्री भगवान खाटू श्याम मंदिर पर आते है। इन्हीं पैदल यात्रियों की यात्रा की सराहना और अनुमोदना हेतु मंदसौर के प्रसिद्ध समाजसेवी सुरेन्द्र कुमावत मित्र मंडल द्वारा प्रतिदिन खाटू श्याम मंदिर के निकट निशुल्क चाय पानी की व्यवस्था की गई। जिसका शुभारंभ पवित्र दिन तिथि ग्यारस 29 जून को किया गया।
शुभारंभ पपू कथा वाचक पं दशरथभाईजी शर्मा ने किया। इस अवसर पर पं दशरथभाईजी ने कहा कि सुरेन्द्र कुमावत द्वारा धार्मिक कार्यो में सदैव बढ चढकर हिस्सा लिया जाता है। वे प्रतिवर्ष होने वाली सुयश रामायण समिति के प्रमुख सदस्य भी है उनके द्वारा किये गये कार्या की अनुमोदना करते है।
सुरेन्द्र कुमावत ने कहा कि पपू कथावाचक दशरथभाईजी शर्मा की पावन प्रेरणा से यह कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आपने बताया पूरे चातुर्मास यह सेवा चलती रही ऐसा प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर सुयश रामायण मंडल के वरिष्ठ सदस्य सुरेश भावसार, अंबालाल चौहान,शेलेन्द्रसिंह राठौर,दुर्गेश चंदेल, दुर्गा शंकर धाकड़, अक्षय सेठिया,प्रदीप जोशी, आशीष रेठा, आशीष नीमा, अजय मारु, संतोष सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ महामंत्री राखी नाहर ने बताया कि एशिया में मंदसौर का नाम रोशन करने वाली अदिति माहेश्वरी जिन्होंने एशिया कप(जूनियर वर्ग) हॉकी में गोल्ड मेडल जीतकर पुरे मंदसौर नगर का गौरव बढ़ाया है। उनका स्वागत सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महामंत्री राखी नाहर, शिक्षा मंत्री मीना पारिख, मंत्री शिखा कियावत, सहमंत्री पदमा मेहता, निकिता दोषी सहित शांता मेहता, अनीता मेहता आदी उपस्थित थे।
राखी नाहर
साध्वी श्री अर्हता श्रीजी म.सा. ने धर्मसभा में कहा कि चातुर्मास में धर्मालुजन धर्म आराधना का महत्व समझे।इस वर्ष अधिक मास होने से वर्षावास 5 माह का होगा अर्थात 5 माह तक सभी कोधर्म आराधना से जुड़कर तप तपस्या, सामायिक, प्रवचन का लाभ लेना है। रूपचांद आराधना भवन श्री संघ निरंतर मंदसौर की पूण्य धरा पर धर्म संस्कृति के पोषण में लगा है जिसकी जितनी अनुमोदना की जाये कम है। वर्षावास के पांच माह में धर्मालुजन रात्रि भोजन, जमीकंद के त्याग का प्रयास करे तथा अधिकाधिक समय प्रभु पूजा, सामायिक प्रतिक्रमण, ज्ञानचर्चा को दे ताकि जीवन धर्मपथ पर अग्रसर हो।
धर्मसभा में साध्वी श्री मैत्रीपूर्णाश्रीजी, श्री रयणश्रीजी म.सा., श्री सिद्धमश्रीजी म.सा. ने भी अपने विचार रखे। धर्मसभा में महिला मण्डल ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। स्वागत उद्बोधन श्री संघ अध्यक्ष दिलीप डांगी ने दिया। धर्मसभा में साध्वीजी के आगमन पर चातुर्मास समिति अध्यक्ष्ज्ञ मनोज जैन (राकेश इण्डस्ट्रीज), योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने अपने विचार रखते हुए साध्वीजी के त्यागमय जीवन की खूब अनुमोदना की तथा चातुर्मास की जानकारी की। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद जैन (सीएमओ नारायणगढ़) ने किया तथा आभार विमल छिंगावत ने माना।
ये हुए चल समारोह व धर्मसभा में शामिल – मंगल प्रवेश चल समारोह में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, सकल जैन समाज अध्यक्ष प्रदीप कीमती, कार्य. अध्यक्ष नरेन्द मेहता, जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ अध्यक्ष अरविन्द बोथरा, रूपचांद आराधना भवन श्री संघ अध्यक्ष दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग, कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन, ट्रस्टीगण सुरेन्द्र जैन योगगुरू, प्रमोद जैन, समाजसेवी पारसमल जैन सुवासरा, श्रेयांस हिंगड़, रखबचंद जैन किर्लोस्कर, कांतिलाल रातड़िया, अजीत नाहर, महेन्द्र डांगी, अनिल डांगी, सुभाश रिछावरा, गुणवंत कोठारी, कमलेश कटारिया, मनोहर जैन, संजय लोढ़ा, अभय चौरड़िया, जयप्रकाश चोपडत्रा, रमेश जैन एमपीईबी, संजय दक, योगेश पटेल, अखिलेश जैन, रोहित संघवी, निर्मल मच्छीरक्षक, रिखब बिल्लोरिया, विमल चौधरी, राजकुमार डोसी, पारसमल डोसी, दीपक भूता (हुमड़ समाज अध्यक्ष), मडी व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेन्द्र नाहर, नवीन कुकड़ा, विनोद कुकड़ा, अजय लोढ़ा, अशोक बाफना, अजय फांफरिया, राजेश कोठारी, जीतु जैन, राजेश डोसी, कमलेश सालेचा, रेखा रातड़िया, इष्टा भाचावत सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। धर्मसभा व चल समारोह में पूणे, नलखेड़ा, इंदौर, सिया (देवास), श्री संघों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। चल समाारोह के दौरान योग गुरू सुरेन्द्र जैन के निवास पर संघ पूजा व गहुली भी की गई।
संजय भाटी
सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरूषोत्तम शिवानी ने बताया कि सांई टेऊँराम के दरबार श्री प्रेमप्रकाश आश्रम में भगवान श्री लक्ष्मीनारायण व सतगुरू श्री टेऊँरामजी महाराज, सतगुरू सर्वानन्द महाराज, सतगुरू शान्तिप्रकाश महाराज, सतगुरू हरिदास रामजी महाराज एवं आराध्य देव भगवान झूलेलाल का आकर्षक व सुन्दर दिवान सजाया जावेगा। जहां पर श्रद्धालु गुरू भक्त अपने सतगुरू की पूजा अर्चना कर प्रसाद अर्पित करेेंगे। श्री शिवानी ने बताया कि कार्यक्रम प्रातः 6 बजे प्रारंभ होगा, जिसके अन्तर्गत पूजा, अर्चना, पंचामृत, अभिषेक, नूतन वस्त्रांकार, गुरू प्रार्थना, गुरू महाराज प्रतिमा पूजन, चन्दन तिलक कर भगवान व सतगुरूओं की आरती, पल्लव पाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा। सभी श्रद्धालुगण अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ प्राप्त करे।
पुरूषोत्तम शिवानी
सभी धर्मो में अहिंसा को ही महत्व दिया गया है – पपू पारसमुनि जी
1200 से अधिक श्रावक श्राविकाओं ने किया आयम्बिल तप
मंदसौर। 29 जून अहिंसा पर्व के उपलक्ष्य में जैन समाज द्वारा सामूहिक आयम्बिल का आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी किया गया। इस वर्ष यह आयोजन नगर के संजय गांधी उद्यान में हुआ जिसमें विशेष रूप से श्री पारसमुनिजी मसा आदि ठाणा 4, सौम्यरत्ना श्रीजी मसा आदि ठाणा 4 का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ।
धर्मसभा में पपू पारसमुनि जी मसा ने कहा कि दुनिया का कोई सा भी धर्म हो सभी में अहिंसा को ही महत्व दिया गया है। वर्तमान में अमर्यादित खाने के कारण मनुष्य बीमारियों से ग्रस्त हो रहा है। हिंसा के माध्यम से बने भोजन को उसने अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लिया है। हम भगवान की नहीं मानते, संतों की नहीं सुनते लेकिन जैसे ही डॉक्टर कहता है तेल घी बंद कर दो हम फटाफट से उसे बंद कर देते है। आपने कहा कि शरीर स्वस्थ्य रहेगा तो हम जप तप करके मानव जीवन को सफल कर सकते है।
धर्मसभा के पश्चात् 1200 से अधिक श्रावक श्राविकाओं ने अहिंसा पर्व के उपलक्ष्य में आयम्बिल तप किया। जिसमें सभी एक बैठक पर पूरे दिन में एक बार बिना मसाले, बिना तेल, घी का भोजन ग्रहण किया।
आयम्बिल तप एवं अहिंसा पर्व के लाभार्थी पारसमल चौहान धारियाखेडी परिवार रहें। जो पिछले 15 वर्षो से इस दिन के आयम्बिल तप का लाभ ले रहे है। कार्यक्रम में अहिंसा पर्व समिति ने आयोजक परिवार की खुब खुब अनुमोदना कर साधुवाद प्रकट किया। इस अवसर पर ओसवाल लोढेसाथ जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष विमल पामेचा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में बडी संख्या में जैन समाज के श्रावक श्राविकाओं ने अपनी सहभागिता दर्ज की। कार्यक्रम का संचालन सुनिल जैन डग वाला ने किया। अंत में सभी का आभार प्रदीप जैन धारियाखेडी ने माना और नगर पालिका मंदसौर के विशेष सहयोग के लिए उन्हें भी आभार प्रदर्शित किया।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत खाते मे आई राशि इलाज में आई काम
मंदसौर 29 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की है। यह योजना महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने और महिला सशक्तिकरण बनने में सहायक होगी। इस योजना में महिलाओं के खाते में राशि अंतरित कर दी गई है।
मंदसौर जिले के शामगढ़ तहसील के ग्राम खजुरी पंथ की रहने वाली कौशल्या ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की एक हजार रू राशि प्राप्त हो गई है। इस राशि का उपयोग वह ईलाज के लिए उपयोग करेंगी। उन्होने कहा कि प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री है जिन्होने महिलाओं की समस्याओं को समझते हुए ऐसी योजना बनाई। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्राप्त होने वाली राशि हमारें जीवन में बहुत मददगार साबित हो रही है, इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया।
=========================
प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस का आयोजन 30 जून को
मंदसौर 29 जून 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस का आयोजन 30 जनू 2023 को किया जाएगा। रोजगार दिवस का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे ऑडीटोरियम हॉल मंदसौर में प्रात: 11 बजे आयोजित किया जाएगा।
=========================
जिले के संपूर्ण क्षेत्र में नलकूप खनन पर 30जून2023 तक प्रतिबंध
मंदसौर 29 जून 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 3 संशोधित अधिनियम 2002 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मंदसौर जिले की संपूर्ण क्षेत्र में नलकूप खनन पर 30 जून 2023 तक प्रतिबंध लगाया जाता है l मंदसौर जिले में कोई भी व्यक्ति बिना अनुज्ञा के नलकूप खनन नहीं कर सकेगा । जो व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करेगा वह मध्य प्रदेश पेयजल परीक्षण अधिनियम की धारा 9 एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत दाण्डिक कार्यवाही का भागी होगा तथा बिना अनुज्ञा के जो जल संरचना हेड पंप, नलकूप खनन, बोरवेल आदि का निर्माण होगा । वह राज्य शासन में वैष्ठित हो जाएगा अति आवश्यक होने पर नलकूप खनन की अनुमति धारा 6 में लक्षित प्रक्रिया के अनुसार पेयजल हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी के न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा l
=========================
रबी फसल की कृषि करने के लिए पट्टे पर भूमि प्राप्त करने हेतु 30 जून तक करें आवेदन
मंदसौर 29 जून 23/ जल संसाधन संभाग कार्यपालन यंत्री श्री विजेन्द्रसिंह डोडवे द्वारा बताया गया कि गॉधीसागर जलाशय की सीमा आर.एल. 1312 फीट से नीचे के तल पर खुलने वाली डूब भूमि पर वर्ष 2023- 24 के लिये खरीफ एवं रबी फसल की कृषि करने के लिये पट्टे पर भूमि प्राप्त करने के लिये डूब से प्रभावित व्यक्तियों से निर्धारित प्रारुप में पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र 30 जून 2023 तक कार्यालयीन समय में हल्का अनुसार कार्यालय में प्राप्त किये जावेगे। संजीत, हिंगोरिया, रणायरा, गाडरिया, ऊंचा बर्डिया, गरड़ा अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग सुवासरा एवं सुवासरा एवं हल्का सुवासरा एवं मल्हारगढ़ तहसील के समस्त लघु तालाब अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग सुवासरा एवं मल्हारगढ़ में 30 जून 2023 तक आवेदन कर सकते है।
मंदसौर 29 जून 23/ वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि अनुसूचित जाति-जनजाति वर्गों के लिए विभिन्न विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का एक जगह संग्रह होना चाहिए। इससे उनको मिलने वाले लाभ का विश्लेषण करने में सभी विभाग को आसानी होगी। श्री देवड़ा ने कहा कि राज्य सरकार इन वर्गों के आर्थिक विकास के लिये प्रतिबद्ध है और इसके लिये बजट की कोई कमी नहीं है। श्री देवड़ा मंत्रालय में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के युवाओं के लिए स्व-रोजगार एवं उद्यमिता के क्षेत्र में नवीन अवसर नियमित करने के लिए गठित मंत्रीमंडल समूह की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में विभिन्न निवेश नीति और योजनाओं में इन वर्गों के लिये वित्तीय एवं गैर वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध कराने और इन वर्गों के व्यवसायियों को शासकीय उपार्जन में प्राथमिकता एवं विभिन्न प्रकार की छूट प्रदान करने पर भी विचार किया गया। साथ ही इन वर्गों के परंपरागत शिल्प, उत्पाद पाक कला, कृषि, वनों पर आधारित उपचार पद्धतियों और विभिन्न कलाओं को सुरक्षित रखने पर भी चर्चा हुई। स्व-रोजगार एवं उद्यमिता से जुड़े नगरीय विकास एवं आवास, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास, वन, आयुष, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, अनुसूचित जाति -अनुसूचित जनजाति, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण जैसे विभागों के बीच समन्वय होना चाहिए जिससे इन विभागों से जुड़ी योजनाओं का लाभ भी इन वर्गों को मिल सके।
बताया गया कि दलित इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री – डिक्की से जुड़े उद्यमियों के लिए मालीखेड़ी गाँव जिला इंदौर में भूमि उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जाएगी। सभी विभागों के प्रतिनिधियों ने इस पर सहमति व्यक्त की कि एसटी-एससी प्लान का पैसा इन्हीं वर्गों की अन्य योजनाओं के लिए उपयोग में लाना चाहिए।
डिक्की के स्टेट प्रेसीडेंट डॉक्टर अनिल सिरवैया ने एसटी-एससी युवाओं के स्व-रोजगार और उद्यमिता के लिए सुझाव देते हुए कहा कि अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम तथा आदिवासी वित्त एवं विकास निगम जैसी महत्वपूर्ण संस्थाओं को पूरी तरह से प्रोफेशनल बनाने की आवश्यकता है। अन्य प्रदेशों में इन वर्गों के लिए संचालित अच्छी योजनाओं का अध्ययन कर मध्यप्रदेश में लागू किया जाना चाहिए। सभी प्रकार के सूक्ष्म और मध्यम स्तरीय काम-धंधे की इन्वेंटरी बनाना चाहिए। यह सभी विभागों और संभावित हितग्राहियों के लिए लाभकारी होगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री भगवानदास गोंडाने, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री संजय कुमार शुक्ला एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
मंदसौर 29 जून 23/ ग्रामीण नगरीय और राजस्व इकाइयों की एलजीडी (लोकल गवर्मेंट डायरेक्टरी) को शत-प्रतिशत अद्यतन करने और निरंतर अद्यतन रखने के लिये मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एलजीडी स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास, राजस्व, डायरेक्टर जनगणना कार्य, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन को सदस्य और आयुक्त/संचालक मध्यप्रदेश पंचायत राज को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।
=========================