
//////////////////
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
किशनगढ़ ताल । राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में मंगलवार को दोपहर में हमलावरों ने घर में घुसकर गोलियों से छन्नी कर दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई इस घटना के विरोध में पूरे देश में राजपूत समाज में आक्रोश भर दिया जिसके चलते बुधवार को तहसील ताल आलोट में करणी सेना सर्व ब्राह्मण समाज परशुराम सेना एवं सर्व समाज के द्वारा इस घटना के विरोध में ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में बताया गया कि अगर शीघ्र ही हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया और उन्हें मृत्यु दंड नहीं दिया गया तो सर्व समाज सड़कों पर उतने को मजबूर हो जाएगा और इसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी इसके पूर्व सर्व समाज के द्वारा कारगिल चौराहे से रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय तक पहुंचे जहां पर राष्ट्रपति के नाम तीन अलग-अलग ज्ञापन दिए गए जिसमें हत्यारों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की गई है इस दौरान करणी सेना सहीत बड़ी संख्या में सर्व समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।