क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 29 जून 2023 गुरुवार का राशिफल

*********************
क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 29 जून 2023 गुरुवार का राशिफल
ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी
जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान
एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर
7024667840,8085381720
*******************
आज का सूर्योदय कालीन पंचाँग-
तिथि-आषाढ़ शुक्ल एकादशी
वार- गुरुवार
नक्षत्र- स्वाति
योग – सिद्ध
करण- वणिज
*******************
मेष राशि:- आज आप किसी प्रकार से घरेलू कार्यों में व्यस्त रहेंगे। घरवालों के साथ बेहतर तालमेल बनाने में आप सफल होंगे। कार्यक्षेत्र में विशेष सम्मान प्राप्ति या पदोन्नति होने का योग बन रहा है।
वृषभ राशि:- आज किसी काम को लेकर आपको जल्दबाजी करने से बचना चाहिए। व्यापार में आपको उम्मीद से अधिक लाभ होगा।आपके दाम्पत्य रिश्ते में सौहार्द बना रहेगा।
मिथुन राशि:- आज आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा आपके रुके हुए काम घरवालों की मदद से पूरे होंगे। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा।
कर्क राशि:- आज आपका मन सामाजिक कार्यों की तरफ रहेगा। छात्रों को बेहतर परिणाम हासिल होंगे। आप पूरे दिन खुद को ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे।
सिंह राशि:- आज आपका दिन बहुत ही उत्तम रहने वाला है। इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन विशेष सकारात्मकता को बढ़ाने वाला है।समन्वय से मिलकर किये गए कार्यों में आपको विशेष सफलता मिलेगी।
कन्या राशि:- आज आपका मन कार्यक्षेत्र मे अधिक लगेगा, इस राशि के जातको को आज सफलतम जीवन के अच्छे मौके मिलेंगे। नये लक्ष्य को निर्धारित करने के लिए आज का दिन शुभ है।
तुला राशि:- आज आप जो भी व्यापार शुरू करेंगें, उसमें सफलता हासिल होगी। आज आपको किसी दोस्त का भी सहयोग मिल सकता है। परिवार के लोग आपकी बातों से सहमत रहेंगे।
वृश्चिक राशि:– आज आप नया करोबार करने की में सोच रहे हैं तो किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें। बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। कोर्ट कचहरी के मामलों से राहत मिल सकती हैं।
धनु राशि:- आज आपका मन उमंग से भरा रहेगा। किसी विशेष व्यक्ति से आज आपकी बात हो सकती है। आपको आर्थिक रूप से भी लाभ मिलेगा।धन के नये स्रोत प्राप्त होंगे।
मकर राशि:- आज व्यवसाय में उन्नति होगी। आपकी वित्तीय स्थिति में काफी सुधार संभव है। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों से पूर्ण सहयोग मिलेगा।उलझें हुए रिश्तो मे भी सुधार देखेंगे और मानसिक व भौतिक सुखों में वृद्धि होगी।
कुंभ राशि:- आज आपके किसी काम में थोड़ी रुकावटें आ सकती हैं, जिससे आप परेशान हो सकते है। आज आपको धैर्य से काम लेना चाहिए। घर परिवार मे आपके ऊपर काम को लेकर थोड़ा दबाव बन सकता हैं।
मीन राशि:- आज कार्यक्षेत्र में आत्मनिर्भरता रहेगी, कामकाज सावधानी से निपटाएं, परिवारजनों के साथ रिश्ते मजबूत हो सकते हैं। वाहन सुख मिलने के योग बन रहे है, आज आर्थिक सौदा या व्यवस्था सावधानी से करें।