नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 28 जून 2023

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति स्टेशन से 5 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ट्रेन में यात्रा कर रहे बच्चों से की बातचीत

स्टेशन पर राज्यपालमुख्यमंत्री, वरिष्ठ मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत

नीमच 27 जून 2023, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने इनमें से तीन वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ट्रेन में यात्रा कर रहे बच्चों के साथ संवाद भी किया। बच्चों ने अपने प्रिय प्रधानमंत्री से खुलकर बातचीत की।

प्रधानमंत्री श्री मोदी आज एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल आए। राजा भोज विमानतल पर उतरने के बाद श्री मोदी सड़क मार्ग से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुँचे। स्टेशन पर प्रधानमंत्री का राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेलमुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव, केंद्रीय कृषि और किसान-कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार, सांसद श्री वी.डी. शर्मा प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग सहित अन्य मंत्री गण एवं जन-प्रतिनिधियों ने हार्दिक स्वागत किया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रेलवे स्टेशन पर उपस्थित जन-समुदाय का अभिवादन किया जन-समुदाय ने उत्साह के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज से आरंभ होने वाली वंदे भारत ट्रेन में यात्रा के लिए बैठे स्कूली बच्चों से भेंट कर भारत की प्रगति और उपलब्धियों, भविष्य के लक्ष्य के बारे में बात-चीत की। स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री को आजादी के अमृत महोत्सव, विश्व में बनती भारत की प्रभावपूर्ण स्थिति पर केन्द्रित पेंटिंग्स तथा प्रधानमंत्री का हस्त निर्मित चित्र भेंट किया। 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जिन पाँच वंदे भारत रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाई वे हैं; भोपाल (रानी कमलापति)- इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस; भोपाल (रानी कमलापति)-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस; रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस; धारवाड़-बैंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और गोवा(मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस। इनमें से अंतिम तीन को प्रधानमंत्री ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

भोपाल (रानी कमलापति)- इंदौर, वंदे भारत एक्सप्रेस मध्यप्रदेश के दो महत्वपूर्ण शहरों के बीच सरल और त्वरित यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी तथा क्षेत्र में सांस्कृतिक, पर्यटन एवं धार्मिक स्थानों की कनेक्टिविटी में सुधार लाएगी। वंदे भारत ट्रेन से भोपाल से इंदौर की 269 किलोमीटर की दूरी अब साढ़े तीन घंटे में तय हो जाएगी। भोपाल (रानी कमलापति)-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस महाकौशल क्षेत्र (जबलपुर) को मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ेगी। इसके अतिरिक्त, बेहतर कनेक्टिविटी से क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को भी लाभ होगा। इस ट्रेन के चलने से भोपाल से जबलपुर की 340 किलोमीटर की दूरी अब साढ़े चार घंटे में ही तय हो जाएगी

रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत रेलगाड़ी होगी। पटना और रांची के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने वाली यह रेलगाड़ी पर्यटकों, छात्रों और व्यवसायियों के लिए वरदान साबित होगी। धारवाड़-बैंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक-धारवाड़ और हुबली में महत्वपूर्ण शहरों को राज्य की राजधानी बैंगलुरु से जोड़ेगी। इससे क्षेत्र के पर्यटकों, छात्रों, उद्योगपतियों आदि को अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा। गोवा (मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी। इससे गोवा और महाराष्ट्र दोनों के ही पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

===========================

दो नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार मुख्यमंत्री श्री चौहान

नीमच 27 जून 2023,प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश को प्रदान की गई दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका आभार माना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा है,कि – भोपालजबलपुर और भोपालइंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस प्रारंभ करना, मध्यप्रदेश के विकास का एक और सोपान है। देश की विकास यात्रा में पूरा भारत प्रधानमंत्री श्री मोदी का सहयात्री है। वंदे भारत एक्सप्रेस नए भारत के सपनों को नई गति देगी।

===========================

कलेक्‍टर श्री जैन ने की जनसुनवाई-103 लोगों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 27 जून 2023,कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने जनसुनवाई करते हुए-103 आवेदको की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सहायक कलेक्‍टर श्री सृजन वर्मा सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

     जनसुनवाई में कुकडेश्‍वर की भगवन्‍तीबाई,कैलाशीबाई,लक्ष्‍मण नायक एवं नाथुलाल बंजारा एवं मालखेडा की नाराणीबाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने,मालखेडा की गीताबाई मेघवाल ने कृषि भूमि हडपने, क्राउन सिटी नीमच के राकेन्‍द्र वर्मा ने विद्युत पोल हटवाने, पावडाखुर्द की दुर्गाबाई मीणा ने सीमाकंन करवाने, दडौली की नानीबाई मालावत ने अम्‍बा माता परियोजना बांध में डूब भूमि का मुआवजा दिलवाने, ग्‍वालटोली नीमच के राजेश बंजारा ने मकान का पटटा दिलाने, नीमच के मनोहरलाल जैन ने बंगला बगीचा व्‍यवस्‍थापन का निराकरण करवाने, माधवगंज मोहल्‍ला नीमच सिटी के एहसान खॉन ने स्‍कूल से टीसी दिलवाने, बराडा के भंगवतीलाल ने आर्थिक सहायता दिलाने, ब.नं.-4 की आबेदाबाई ने बीपीएल का राशनकार्ड बनवाने, हनुमंतिया के फुलचंद धाकड खेत पर जाने का रास्‍ता खुलवाने एवं कनावटी के पुष्‍कर सालवी एवं अन्‍य ने आदिम जाति कल्‍याण विभाग से स्‍थाईकर्मी का आदेश जारी करवाकर नियमानुसार आर्थिक लाभ प्रदान करने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया।  

      इसी तरह स्‍कीम नं.-9 नीमच के सूरजमल सैनी, कुचडौद के महिपालराव, रामपुरा की कुशालीबाई कीर, वार्ड नं.-19 नीमच की लक्ष्‍मीबाई नायक, जावद के रमेशधाकड, बघाना के आशीष लोधा, बरूखेडा के भेरूलाल मेघवाल,मोडी के उपसरंपच किशनलाल राठौर, पठारी मोहल्‍ला नीमच की मीना जाटव, सरवानिया महाराज की कौशल्‍याबाई, रामपुरा के भंवरलाल, तेलनखेडी के बाबुलाल, कुम्‍हारागली नीमच की सीमा सुराह, मनासा की ज्‍योति सोनी, सरोदा के मांगीलाल भील,अल्‍हेड की संतोषीबाई धनगर, लोडकिया के कैलाशचन्‍द्र सुतार, नेवड के गोरधनलाल गायरी, कनावटी के सुरेश धानुक, बोरखेडी पानडी के मुकेश गायरी, मोडी के सुशील कुमार जैन एवं डीकेन के अशोक आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई।  

===========================

वर्दी क्रय करने के लिए निविदाएं आमंत्रित

नीमच 27 जून 2023, प्रधान जिला एवं सत्र न्‍यायालय, नीमच में वित्‍तीय वर्ष 2023-24 के लिए चतुर्थ श्रेणी  पुरूष कर्मचारीगण के लिए वर्दी (पोलीवस्‍त्र-सफेद/खादी वर्दी मय टोपी, ब्‍लेजर) तथा महिला कर्मचारीगण के लिए वर्दी(साडी, ब्‍लाउज, पेटीकोट, तथा ब्‍लेजर)आदि क्रय करने के लिए सीलबंद निविदाये आमंत्रित की गई है। 

     उपार्जान अभिकरण संत रविदास म.प्र.हस्‍तशिल्‍प एवं हाथकरघा विकास निगम, म.प्र.खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड तथा म.प्र.राज्‍य पावरलूम बूनकर, सहकारी संघ मर्या.बुरहानपुर के अतिरिक्‍त खुले बाजार के इच्‍छुक व्‍यापारी, विक्रेता, निर्माता अपनी निविदाएं सीलबंद कर, पूर्ण जानकारी सहित प्रधान न्‍यायाधीश जिला एवं सत्र न्‍यायालय, नीमच में 22 जुलाई 2023 को सांय 5 बजे तक आवक-जावक शाखा में जमा कर सकते है। निविदाएं प्रधान न्‍यायाधीश के नाम से प्रस्‍तुत की जावेगी। निविदा की शर्ते एंव सामग्री सम्‍पूर्ण जानकारी मप्र.उच्‍च न्‍यायालय की वेबसाईट www.mphc.in. एवं जिला न्‍यायालय, नीमच की वेबसाईट www.districts.ecoiurts.goiv.in/neemuch पर भी उपलब्‍ध है।

===========================

टीकाकरण के लिए युविन पोर्टल अगस्‍त से 

नीमच 27 जून 2023, भारत सरकार के द्वारा कोविन पोर्टल कोराना महामारी के खिलाफ टीकाकरण में ब्रह्मस्त्र साबित हुए, कोविन एप की कामयाबी के बाद अब भारत सरकार युविन एप लेकर आ रही है। इस एप के तहत जच्चा बच्चा या अन्य बिमारियों से ग्रसित लोगों के वैक्सीनेशन में अस्पताल,डॉक्टर के एपायमेन्ट से लेकर टीकाकरण की हर तिथि का अलर्ट मरीज को मिलेगा। ऐसेमेंटी के दिन भूलने की चिंता भी दूर हो जाएगी। मतलब यह, कि टीकाकरण कार्ड को संभालने का झंझट ही खत्म हो जायेगा। 

      म.प्र.में यह यूविन एप दो महीने बाद अगस्त में लांच किया जायेगा। इस एप को लेकर प्रशिक्षण देने का कार्य भोपाल में प्रारम्‍भ हो चुका है। युविन साफ्टवेयरटी के लेने वाले की जानकारी रखने का एक मात्र केन्द्र होगा। इसमें टीका लगवाने वालों की जानकारी के साथ अस्पताल,समय सहित समस्‍त जानकारी बस एक क्लिक में मिलेगी। इससे शहरी व ग्रामीण क्षैत्रों मे डाक्टरों को जच्चा एवं बच्चा व महिलाओ का रिकार्ड शीघ्र उपलब्‍ध हो जायेगा।

      देश में पोलियो एनिमोनिया एसिरोसिस,काली खासी, डिप्थीरिया, चेचक, रोटा वायरस, जैसी समस्‍त बीमारियों के लिए टीके लगाए जाते है। आंगनवाड़ी एएएनएम,नर्स,शिक्षिकाओं, चिकित्सकों के माध्यम से गर्भवति महिला को गर्भधारण के बाद ओर प्रसव के बाद सभी टीके लगाए जाते है। ये टीके जान लेवा बीमारियों से दूर रखते है। परन्‍तु अक्सर लोग टीकाकरण कार्ड खो देते है, या तिथि भुल जाते है। ऐसे में ये यूविन साफ्टवेयर कोविन एप की तरह अलर्ट मैसेज देगा। यह जानकारी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.एल.सिसोदिया द्वारा दी गई ।

===========================

सभी विभाग सीएम हेल्‍पलाईन की शिकायतों का निराकरण कर, रैकिंग सुधारे-श्री जैन

कलेक्‍टर ने जिला अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

नीमच 27 जून 2023,जिले के सभी विभागों के अधिकारी, सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों का संतुष्‍टी के साथ निराकण दर्ज करवाकर अपने विभाग एंव जिले की रैकिंग में सुधार लायें।पचास दिवस से उपर की लम्बित शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्‍यान दे।यह निर्देश कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में समयसीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में जिला पचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सहायक कलेक्‍टर श्री सृजन वर्मा, सभी एसडीएम तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

     बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन ने सभी विभागों को निर्देश दिए, कि शासन द्वारा घोषित स्‍थानातंरण नीति के तहत प्राप्‍त, स्‍थानातंरण के प्रस्‍तावों का परीक्षण कर, जिला स्‍तरीय स्‍थानातंरण के प्रस्‍तावों पर प्रभारी मंत्रीजी का अनुमोदन प्राप्त कर,स्‍थानांतरण आदेश 30 जून 2023 तक अनिवार्य रूप से जारी करवाये। उन्‍होने निर्देश दिए,कि माननीय मंत्रीगणों, सांसद एवं विधायकगणों से प्राप्‍त पत्रों पर कार्यवाही कर, की गई कार्यवाही से संबंधित जनप्रतिनिधि को लिखित में अवगत कराये।

वर्षाकाल में पुल-पुलियाओं पर संकेतक व बेरियर लगवायें-कलेक्‍टर श्री जैन ने सभी निर्मण विभागों को निर्देश दिए, कि वर्षाकाल में जिन पुल-पुलियाओं और रपटों पर वर्षा का पानी आ जाता है, वहां यातायात आवागमन की रोकथाम के लिए बेरियर, रैलिंग और चेतावनी का बोर्ड लगवायें। कलेक्‍टर ने उक्‍त कार्य प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए। जिससे,कि वर्षाकाल में दुर्घटना की सम्‍भावना नही रहे। कलेक्‍टर श्री जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिए,कि हितग्राहीमूलक योजनाओं में बल्‍क मे डीबीटी के माध्‍यम से भुगतान की समय-समय पर रेण्‍डम जॉच की जाये, कि भुगतान संबंधित हितग्राही के बैंक खाते में सही है। उन्‍होने भुगतान की सूची प्राप्त कर, बैंक खाता सही होने की रेण्‍डम जॉच के निर्देश भी दिए। 

===========================

जिले में औसत अब तक 94 मि.मी.वर्षा दर्ज

नीमच 27 जून 2023, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 94 मि.मी. वर्षा हुई है। नीमच में 85 मि.मी., जावद में 97 मि.मी. एवं मनासा में 100 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में औसत 32.6 मि.मी. वर्षा हुई थी। गतवर्ष नीमच में 37 मि.मी., जावद में 21 मि.मीएवं मनासा में 40 मि. मी.वर्षा हुई थी। जिले में 27 जून 2023 को प्रात:8 बजे समाप्‍त पिछले 24 घण्‍टे में औसत 0.3 मि.मी. वर्षा हुई है। नीमच में एक मि.मी वर्षा हुई,जबकि जावद एवं मनासा में वर्षा दर्ज नही हुई है।

===========================

मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना से हुई 

मयंक के हृदय रोग की जटिल सर्जरी 

नीमच 27 जून 2023, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मदारबाग रामपुरा निवासी मंयक राठौर की आरबीएस की टीम व्दारा जांच में पाया गया, कि मास्टर मयंक राठौर को दिल की बीमारी है। डाक्टरो ने बताया, कि बच्चें की बीमारी गंभीर है एवं जटिल सर्जरी होना है। इस पर मंयक राठौर को डीईआईसी केन्द्र जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां पर कार्यरत जिला प्रबंधक आरबीएसके श्री दिनेश मालवीय ने परिजन को परामर्श प्रदान कर, मुम्बई के मान्यता प्रात अस्पताल भेजा। बच्चें की मुम्बई स्थित निजी अस्पताल में जांच की तो, पाया की बच्चें को दिल की गंभीर बीमारी हैं। मुम्बई के चिकित्सको व्दारा तत्काल एक लाख नब्बे हजार का इस्टीमेंट नीमच भेजा।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एस.बघेल व्दारा तत्काल एक लाख 90 हजार  की राशि आरबीएसके अन्तर्गत स्वीकृत कर आदेश जारी किया गया। अस्पताल व्दारा 17 जून 2023 को सफल आपरेशन कर उपचार किया गया। अब मयंक स्वस्थ है, परिजन उपचार उपरांत खुशी-खुशी अपने घर रामपुरा लौटे है और शासन प्रशासन को धन्यवाद दे रहे है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत 0 से 18 वर्ष के समस्त बच्चों की जन्मजात विकृतियों की सर्जरी मान्यता प्राप्त निजी एवं शासकीय अस्पतालो में निःशुल्क कराई जाती हैं। 

===========================

माटीकल शिल्पियों के लिए राज्‍य स्‍तरीय पुरस्‍कार योजना

14 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

नीमच 27 जून 2023,म.प्र.के’’राज्‍य स्‍तरीय पुरस्कार योजना’’ म.प्र.के माटीकला के उत्कृट एवं परपरागत संकृति के संरक्षण करने वाले माटीकला शिल्पियों को प्रोत्‍साहित करने तथा माटीकला की परपरागत संकृति जीवत रह सके। साथ ही माटीकला कलाकृतियों का उत्कृष्‍ट निरंतर विकास करने के लिए म.प्र.शासन कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के माटीकला बोर्ड द्वारा ’’राज्‍य स्‍तरीय पुरस्कार योजना’’ संचालित है। 

      इस योजना में माटीकला में सलग्‍न शिल्पियों को अपनी योग्यता, कारीगरी एंव कल्पनाशीलता दिखाने का अवसर प्रदान करने हेतु वर्ष 2023-24  के लिये कार्यालय जिला पंचायत(माटीकला बोर्ड)नीमच द्वारा शिल्पियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। नीमच जिले के ऐसे शिल्‍पी जिनके द्वारा माटीकला मे कोई विशेष उत्कृट कलाकृति बनाई गई हो, वे जिला पंचायत कार्यालय(माटीकला बोर्ड)नीमच में सम्‍पर्क कर अपने अभिरूचि आवेदन पत्र 14 जुलाई 2023 तक कार्यालय मे जमा कर सकते है। उक्‍त योजना मे चयनित प्रविष्ठि को राशि एक लाख, द्धितीय चयनित प्रविष्ठि को राशि 50 हजार एंव तृतीय चयनित प्रविष्‍ठी को राशि 25 हजार का पुरस्कार प्रदान किया जावेगा। 

===========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}